Flash Back

O’ Meri Maina Tu Maan le Mera Kahna Video Song

गीत –

ओ मेरी मैना, तू मान ले मेरा कहना,

अरे मुश्किल हो गया रहना तेरे बिना,

अई अई ओ, अई अई ओ,

ओ मेरे मिट्ठू, तेरी मीठी मीठी बोली,

मैं सुनकर तेरी हो ली ज़ालिमा,

अई अई ओ, अई अई ओ,

दिल मेरा कहे कि खिड़की में तेरी,

बन के कबूतर करूँ मैं गुंटर-गूं,

दाना खिलाये जो तू मुझे तो मैं,

प्यारे-प्यारे हाथों को बार-बार चूमूँ,

ओ मेरे कबूतर, मैं भरकर लाई झोली,

पर चोंच न तूने खोली, ज़ालिमा,

अई अई ओ, अई अई ओ,

होती मोमबत्ती तो खिड़की में तेरी,

सारी-सारी रात, मैं करती उजाला,

मगर जलने का, वही जाने जो हो,

प्यार में हँस-हँस के मिटने वाला,

ओ मेरी मोमबत्ती, बना ले मुझे बत्ती,

मैं हो गया माशारत्ती तेरे बिना,

अई अई ओ, अई अई ओ,

फिल्म – प्यार किये जा (प्रदर्शित 1966)

गीतकार – राजेंद्र कृष्ण

संगीतकारलक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – मन्ना डे और उषा मंगेशकर

कलाकार – मेहमूद, मुमताज़, शशि कपूर और किशोरे कुमार

(Image: Google Images)

(Video courtesy YouTube)