65 Mere मेरेWord Songs For Antakshari In Hindi
“मेरी जान में तेरी जान है ओ साथी मेरे”
1. मेरे दिल की घड़ी करे टिक-टिक-टिक,
ओ बजे रात के बारह, हाय तेरी याद ने मारा,
खामोश ज़माना सोये, इक मेरा ही दिल रोये
और दिल पर तीर चलाये,
एक झिलमिल करता तारा, हाय तेरी याद ने मारा,
फिल्म – अलबेला (प्रदर्शित 1951)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – सी. रामचन्द्र
गायक कलाकार – चितलकर रामचन्द्र और लता मंगेशकर
कलाकार – भगवान दादा और गीता बाली
2. आज मेरे मन में सखी बांसुरी बजाए,
कोई आज मेरे मन में,
आज मेरे मन में सखी बांसुरी बजाए,
कोई प्यार भरे गीत सखी बार बार गए,
कोई बांसुरी बजाए सखी बांसुरी बजाए सखी
गऐ सखी रे कोई छैलवा हो,
कोई अलबेलवा हो कोई छैलवा हो,
फिल्म – आन (प्रदर्शित 1953)
गीतकार – शकील बदायुनी
संगीतकार – नौशाद
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – निम्मी और अन्य
3. सुन सुन सुन सुन ज़ालिमा, प्यार हमको तुमसे हो गया,
दिल से मिला ले दिल मेरा, तुझको मेरे प्यार की कसम,
जा जा जा जा बेवफा, कैसा प्यार कैसी प्रीत रे,
तू ना किसी का मीत रे, झूठी तेरे प्यार की कसम,
सुन सुन सुन सुन ज़ालिमा,
फिल्म – आर पार (प्रदर्शित- 1954)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – ओ.पी. नैयर
गायक कलाकार – मोहम्मद रफी और गीता दत्त
कलाकार – गुरु दत्त और श्यामा
4. मेरे महबूब क़यामत होगी,
आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी,
मेरी नज़रें तो गिला करती हैं,
तेरे दिल को भी सनम तुझसे शिकायत होगी, मेरे महबूब,
फिल्म – मिस्टर एक्स इन बॉम्बे (प्रदर्शित 1954)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – किशोर कुमार और कुमकुम
5. मेरी नींदों में तुम, मेरे ख्वाबों में तुम,
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम,
मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन,
मेरी नजरों ने तुझको लिया आज चुन,
मेरी नींदों में तुम, मेरे ख्वाबों में तुम,
फिल्म – नया अंदाज़ (प्रदर्शित 1956)
गीतकार – जान निसार अख्तर
संगीतकार – ओ.पी. नैयर
गायक कलाकार – किशोर कुमार और शमशाद बेगम
कलाकार – किशोर कुमार और मीना कुमारी
6. ये वादा करो चांद के सामने,
भुला तो ना दोगे मेरे प्यार को,
मेरे हाथ में हाथ दे दो ज़रा,
सहारा मिलेगा मेरे प्यार को,
ये वादा करो चांद के सामने,
फिल्म – राजहठ (प्रदर्शित 1956)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मुकेश और लता मंगेशकर
कलाकार – प्रदीप कुमार और मधुबाला
7. All Line Clear,
आगे बढ़ो आगे चलो,
छोटी सी ये अलटन पलटन, all है मेरे घर की,
साथ हमारे तोप का गोला, बात नहीं है डर की,
All Line Clear,
Line Clear है भाई,
फिल्म – चोरी चोरी (प्रदर्शित 1956)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और अन्य
कलाकार – जॉनी वॉकर, इंदिरा बंसल,
11 बाल कलाकार, भगवान दादा, और अन्य
8. मेरे मन का बाँवरा पंछी, क्यों बार बार डोले,
मेरे मन का बाँवरा पंछी, क्यों बार बार डोले,
नैनो में आज ये किसका, रह रह के प्यार डोले,
मेरे मन का बाँवरा पंछी, क्यों बार बार डोले,
फिल्म – अमरदीप (प्रदर्शित 1958)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – सी. रामचंद्र
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – पद्मिनी और देव आनंद
9. तुम जो हुए मेरे हमसफर, रास्ते बदल गए,
लाखो दिए मेरे प्यार की, राहों में जल गए,
तुम जो हुए मेरे हमसफर, रास्ते बदल गए,
लाखो दिए मेरे प्यार की राहों में जल गए,
फिल्म- 12 O’Clock (प्रदर्शित 1958)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – ओ.पी. नैय्यर
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और गीता दत्त
कलाकार – गुरु दत्त और वहीदा रहमान
10. आहा रिमझिम के ये प्यारे प्यारे गीत लिए,
आई रात सुहानी, देखो प्रीत लिए,
मीत मेरे सुनो ज़रा, हवा कहे क्या,
आ आ, सुनो तो ज़रा,
झींगर बोले चीकी मीकी, चिकी मीकी,
रिमझिम के ये प्यारे प्यारे गीत लिए,
फिल्म – उसने कहा था ( प्रदर्शितं 1960)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – सलिल चौधरी
गायक कलाकार – तलत महमूद और लता मंगेशकर
कलाकार – सुनील दत्त और नंदा
11. ना तो कारवां की तलाश है,
ना तो कारवां की तलाश है,
ना तो हमसफ़र की तलाश है,
मेरे शौक-ए-खाना ख़राब को तेरी रहगुज़र की तलाश है,
मेरे शौक-ए-खाना ख़राब को तेरी रहगुज़र की तलाश है,
फिल्म – बरसात की रात (प्रदर्शित 1960)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – रोशन
गायक कलाकार – मन्ना डे, मुहम्मद रफ़ी,
आशा भोसले, सुधा मल्होत्रा, एस.डी.बातिश, और अन्य
कलाकार – श्यामा, भारत भूषण, रत्ना भूषण, मधुबाला और अन्य
12. आँखों में मस्ती शराब की,
काली जुल्फों में रातें शबाब की,
जाने आई कहां से टूट के,
मेरे दामन में पंखुड़ी गुलाब की,
फिल्म – छाया (प्रदर्शित 1961)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – सलिल चौधरी
गीतकार कलाकार – तलत महमूद
कलाकार – सुनील दत्त और आशा पारेख
13. जा रे, जा रे उड़ जा रे पंछी,
बहारों के देस जा रे,
यहाँ क्या है मेरे प्यारे,
क्यूँ उजड़ गई बगिया मेरे मन की, जा रे,
फ़िल्म – माया (प्रदर्शित 1961)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – सलिल चौधरी
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – माला सिन्हा और देव आनंद
14. तुम्हीं मेरे मीत हो, तुम्हीं मेरी प्रीत हो,
तुम्हीं मेरी आरज़ू का पहला पहला गीत हो,
फिल्म – प्यासे पंछी (प्रदर्शित 1961)
गीतकार – क़मर जलालाबादी
संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी
गायक कलाकार – हेमंत कुमार और सुमन कल्याणपुर
कलाकार – महमूद और अमीता
15. ओ’ रे मांझी, ओ’मांझी, ओ’मेरे मांझी,
मेरे साजन हैं उस पार, मैं मन मार, हूँ इस पार,
ओ’मेरे मांझी अब की बार, ले चल पार, ले चल पार,
मेरे साजन हैं उस पार, ओ’मांझी, ओ’मांझी, ओ’मेरे मांझी,
फिल्म – बंदिनी (1963 प्रदर्शित)
गीतकार – शैलेन्द्र
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – सचिन देव बर्मन
कलाकार – नूतन, अशोक कुमार, चंद्रिमा भादुरी और अन्य
16. तुम ही तुम हो मेरे जीवन में,
फूल ही फूल हैं जैसे चमन में,
तुम ही तुम हो मेरे जीवन में,
फूल ही फूल हैं जैसे चमन में,
एक हो मेरे तुम इस जहाँ में,
एक है चंदा जैसे गगन में,
एक हो मेरे तुम इस जहाँ में,
एक है चंदा जैसे गगन में,
तुम ही तुम हो तुम ही तुम हो,
फिल्म – एक दिल और सौ अफ़साने (प्रदर्शित 1963)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर
कलाकार – राज कपूर और वहीदा रेहमान
17. तुम बिन जीवन कैसे बीता,
पूछो मेरे दिल से,
हाय, पूछो मेरे दिल से,
फिल्म – अनीता (प्रदर्शित 1963)
गीतकार – राजा मेहंदी अली खान
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – मुकेश
कलाकार – मनोज कुमार और साधना
18. यहां कोई नहीं, तेरे मेरे सिवा,
कहती है झूमती गाती हवा,
तुम सबको छोड़ कर आ जाओ,
आ जाओ, आ जाओ,
तुम सबको छोड़ कर आ जाओ,
आ जाओ, आ जाओ,
फिल्म – दिल एक मंदिर (प्रदर्शित 1963)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मुहम्मद रफ़ी
कलाकार – राजेंद्र कुमार और मीना कुमारी
19. चंपा कली, देखो झुक ही गयी रे,
जादू किया मेरे प्यार ने,
जुही के फूल तूने दिल ले लिया रे,
पागल किया तेरे प्यार ने,
ओ ‘, ओ’, चंपा कली, देखो झुकी गयी रे,
जादू किया मेरे प्यार ने,
फिल्म – ज़िद्दी (प्रदर्शीत 1964)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले
कलाकार – जॉय मुखर्जी और आशा पारेख
20. आली री, रोको ना कोई,
करने दो मुझको मनमानी,
आज मेरे घर आये वो प्रीतम,
जिनके लिये सब नगरी छानी,
आज कोई बँधन ना भाये,
आज है खुल खेलन की ठानी,
ए री जाने न दूँगी, ए री जाने न दूँगी,
मैं तो अपने रसिक को नैनों में,
रख लूँगी पलकें मूँद मूँद,
ए री जाने न दूँगी,
फिल्म- चित्रलेखा (प्रदर्शित 1964)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – रोशन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – मीना कुमारी और प्रदीप कुमार
21. हाए रे हाए, ये मेरे हाथ में तेरा हाथ,
नए जज़्बात, मेरी जाँ बल्ले बल्ले,
ओए ओए ओए ओए ओए,
हाए रे हाए,
यही जज़्बात रहें दिन रात,
तो फिर क्या बात,
मेरी जाँ बल्ले बल्ले,
ओए ओए ओए ओए ओए,
फिल्म – कश्मीर की कली (प्रदर्शित 1964)
गीतकार – एस. एच. बिहारी
संगीतकार – ओ.पी. नैयर
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी, आशा भोसले, और अन्य
कलाकार – शम्मी कपूर, शर्मीला टैगोर, प्राण और अन्य
22. दिन हैं बहार के तेरे मेरे इकरार के,
दिल के सहारे आजा प्यार करें,
दुश्मन हैं प्यार के, जब लाखों गम संसार के,
दिल के सहारे कैसे प्यार करें,
फिल्म – वक़्त (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – रवि
गायक कलाकार – महेंद्र कपूर और आशा भोसले और कोरस
कलाकार – शशि कपूर, शर्मीला टैगोर और अन्य
23. एक था गुल और एक थी बुलबुल,
एक था गुल और एक थी बुलबुल,
दोनो चमन मे रहते थे,
है ये कहानी बिलकुल सच्ची,
मेरे नाना कहते थे,
एक था गुल और एक थी बुलबुल,
फिल्म – जब जब फूल खिले (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और नंदा
कलाकार – शशि कपूर, नंदा और अन्य
24. सपनो में मेरे कोई आए जाए,
झलकी दिखाए और छुप जाए, और छुप जाए,
कुछ न बोले, देखो मेरा मन हाए रे हाए,
वो लेके चला जाए रे जाए, हाए,
फिल्म – पूनम की रात (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – सलिल चौधरी
गायक कलाकार – मुकेश, लता मंगेशकर
और उषा मंगेशकर
कलाकार – मनोज कुमार, कुमुद छुगानी और नंदिनी
25. हमसफ़र मेरे हमसफ़र,
पंख तुम परवाज़ हम,
जिंदगी का गीत हो तुम,
गीत का अंदाज़ हम,
हमसफ़र मेरे हमसफ़र,
पंख तुम परवाज़ हम,
जिंदगी का साज हो तुम,
साज की आवाज़ हम,
हमसफ़र मेरे हमसफ़र,
फिल्म – पूर्णिमा (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – गुलज़ार
संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी
गायक कलाकार – मुकेश और लता मंगेशकर
कलाकार – धर्मेंद्र और मीना कुमारी
26. आप से मैंने मेरी मोहब्बत की है जान,
आप चाहें तो मेरी जान भी ले सकते हैं,
आप जब हैं तो मेरे पास मेरा सब कुछ है,
जान क्या चीज़ है ईमान भी ले सकते हैं,
आप से मैंने मेरी जान
फिल्म- ये रात फिर ना आएगी (प्रदर्शित 1966)
गीतकार – एस. एच. बिहारी
संगीतकार – ओ.पी. नैयर
गायक कलाकार – आशा भोसले और मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – शर्मिला टैगोर और विश्वजीत
27. इतना है मुझको प्यार तुमसे मेरे राज़दार,
जितने के आसमान पर तारे हैं बेशुमार,
इतना है मुझको प्यार तुमसे मेरे राज़दार,
जितने के इस ज़मीन पर ज़र्रे हैं बेशुमार,
इतना है मुझको प्यार तुमसे मेरे राज़दार,
फिल्म – सूरज (प्रदर्शित 1966)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मुहम्मद रफ़ी और सुमन कल्याणपुर
कलाकार – राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला
28. मस्त बहारों का मैं आशिक मैं जो चाहे यार करूँ,
चाहे गुलों के साये से खेलूँ, चाहे कली से प्यार करूँ,
सारा जहाँ है, मेरे लिए, मेरे लिए,
फिल्म – फ़र्ज़ (प्रदर्शित 1967)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – मुहम्मद रफ़ी
कलाकार – जीतेन्द्र और अरुणा ईरानी
29. कहाँ चल दिए, इधर तो आओ,
मेरे दिल को ना ठुकराओ,
भोले सितमगर, मान भी जाओ,
मान भी जाओ, मान भी जाओ,
कहाँ चल दिए,
फिल्म – झुक गया आसमान (प्रदर्शित 1968)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मुहम्मद रफ़ी
कलाकार – राजेंद्र कुमार और सायरा बानो
30. इक चतुर नार कर के सिंगार,
मेरे मन के द्वार ये घुसत जात,
हम मरत जात अरे हे हे हे,
फिल्म – पड़ोसन (प्रदर्शित 1968)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार, मन्ना डे और मेहमूद
कलाकार – मेहमूद, सुनील दत्त, किशोर कुमार,
सायरा बानो, और अन्य
31. कैसी हसीन आज बहारों की रात है
इक चंद आसमान पे है इक मेरे साथ है
ओ देने वाले ट्यून तो कोई कामी ना की,
अब किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात है
फिल्म – आदमी (प्रदर्शित 1968)
गीतकार – शकील बदायुनी
संगीतकार – नौशाद
गायक कलाकार – मुहम्मद रफ़ी और महेंद्र कपूर
कलाकार – दिलीप कुमार, मनोज कुमार,
वहीदा रहमान और अन्य
32. ले चल, ले चल मेरे जीवन साथी,
ले चल मुझे उस दुनिया में,
प्यार ही प्यार है जहां,
हम तुम, हम तुम जनमों के साथी,
हम तुम हैं जिस दुनिया में,
प्यार ही प्यार है यहाँ,
फिल्म – विश्वास (प्रदर्शित 1969)
गीतकार -गुलशन बावरा
संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी
गायक कलाकार – मुकेश और हेमलता
कलाकार – जीतेंद्र और अपर्णा सेन
33. खिजां के फूल पे आती कभी बहार नहीं,
मेरे नसीब में ऐ दोस्त, तेरा प्यार नहीं,
फिल्म – दो रास्ते (प्रदर्शित 1969)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – राजेश खन्ना, मुमताज़, और अन्य
34. बेर लियो, बेर लियो, बेर लियो,
हां मेवा गरीबों का, तेरे मेरे नसीबों का,
मेवा ग़रीबों का, तेरे मेरे नसीबों का,
ये खट्टे खट्टे भी हैं, ये मीठे मीठे भी हैं,
अरे इनमें मज़ा है कई ज़ात का,
मेवा गरीबों का, तेरे मेरे नसीबों का,
फिल्म- पैसा या प्यार (प्रदर्शित 1969)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – रवि
गायक कलाकार – आशा भोंसले
कलाकार – तनुजा और अन्य
35. ना जा ओ’ मेरे हमदम, ना जा ओ’ मेरे हमदम,
सुनो वफ़ा की पुकार, छोड़के मेरा प्यार,
ना जा ओ मेरे हमदम,
फिल्म – प्यार का मौसम (प्रदर्शित 1969)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायिका – लता मंगेशकर
कलाकार – आशा पारेख और शशि कपूर
36. ओ मेरे बैरागी भंवरा, मुझे तड़पाओ ना,
कली के छोटे से दिल को ठेस लगाओ ना, आओ ना,
फिल्म – इश्क़ पर ज़ोर नहीं (प्रदर्शित 1970)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – साधना और धर्मेंद्र
37. छेड़ मेरे हमराही गीत कोई ऐसा
छेड़ मेरे हमराही गीत कोई ऐसा
उम्र भर हम जिसे गुनगुनाते रहें
छेड़ मेरे हमराही गीत कोई ऐसा
छेड़ मेरे हमराही गीत कोई ऐसा
उम्र भर हम जिसे गुनगुनाते रहें
छेड़ मेरे हमराही,
फिल्म – मस्ताना (प्रदर्शित 1970)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर
कलाकार – विनोद खन्ना और भारती
38. सा रे गा मा प प प प प प ध म रे
गा रे मेरे संग मेरे साजना,
ध म ध तू मेरा, म रे म मैं तेरी,
चल गा रे मेरे संग मेरे साजना,
सा रे गा मा प प प प प प ध म रे
गा रे मेरे संग मेरे साजना,
फिल्म – अभिनेत्री (प्रदर्शित 1970)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर
कलाकार – हेमा मालिनी और शशि कपूर
39. कुछ कहता है ये सावन, क्या कहता है,
शाम सवेरे, दिल में मेरे तू रहता है, तू रहता है,
कुछ कहती है ये बदली, क्या कहती है,
शाम सवेरे, दिल में मेरे तू रहती है, तू रहती है,
फिल्म – मेरा गांव मेरा देश (प्रदर्शित 1971)
गीतकार – आनंद बक्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर
कलाकार – धर्मेंद्र और आशा पारेख
40. आपकी राय मेरे बारे में क्या है, क्या है, कहिए,
अजी सोच के बतायेंगे हम, मिलते मिलते रहिये,
फिल्म – ऐलान (प्रदर्शित 1971)
गीतकार – इंदिवार
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – शारदा और मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – रेखा और विनोद मेहरा
41. पंथी हूँ मैं उस पथ का,
अंत नहीं जिसका,
आस मेरी है जिसकी दिशा,
आधार मेरे मन का,
पंथी हूँ मैं उस पथ का,
फिल्म – दूर का राही (प्रदर्शित 1971)
गीतकार – इरशाद
संगीतकार – किशोर कुमार
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – किशोर कुमार और अशोक कुमार
42. मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं,
मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं,
मैंने जाने क्या सुन लिया,
तूने तो कुछ कहा नहीं,
मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं,
फिल्म– महबूब की मेहंदी (प्रदर्शित 1971)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार– राजेश खन्ना और लीना चंदावरकर
43. नैना मेरे रंग भरे सपने तो सजाने लगे,
क्या पता प्यार की शमा जले ना जले,
फिल्म – ब्लैकमेल (प्रदर्शित 1973)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी
गायिका – लता मंगेशकर
कलाकार – राखी
44. भीगी भीगी रातों में,
मीठी मीठी बातों में,
ऐसी बरसातों में कैसा लगता है हाँ,
ऐसा लगता है तुम बनके बादल.
मेरे बदन को भिगो के मुझे,
छेड़ रहे हो छेड़ रहे हो,
ऐसा लगता है तुम बनके बादल,
मेरे बदन को भिगो के मुझे,
छेड़ रहे हो छेड़ रहे हो,
फिल्म – अजनबी (प्रदर्शित 1974)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर
कलाकार – राजेश खन्ना-ज़ीनत अमान
45. तुम को मेरे दिल ने,
तुमको मेरे दिल ने,
पुकारा है बड़े नाज़ से,
अपनी आवाज़ मिला दो,
अपनी आवाज़ मिला दो,
मेरी आवाज़ से,
फिल्म – रफ्फू चक्कर (प्रदर्शित 1975)
गीतकार – गुलशन बावरा
संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी
गायक कलाकार – शैलेन्द्र सिंह और कंचन
कलाकार – ऋषि कपूर और नीतू सिंह
46. उड़ चला उड़ चला पंछी बन के,
मन मेरा सागर के पार,
उड़ चला पंछी बन के,
मन मेरा सागर के पार,
तू भी आ संग मेरे देख नज़ारा,
ये के बार उड़ चला पंछी बन के,
मन मेरा सागर के पार, उड़ चला
फिल्म – लफंगे (प्रदर्शित 1975)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – मुमताज़ और रणधीर कपूर
47. कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,
के जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए,
तू अबसे पहले सितारों में बस रही थी कहीं,
तुझे ज़मीन पे बुलाया गया है मेरे लिए,
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,
फिल्म – कभी कभी (प्रदर्शित 1976)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – खय्याम
गायक कलाकार – मुकेश और लता मंगेशकर
कलाकार – अमिताभ बच्चन, राखी और शशि कपूर
48. तेरा फूलों जैसा रंग, तेरा शीशे जैसा अंग,
पड़ी जैसे ही नज़र, मैं तो रह गया दंग,
आते जाते करे तंग, तेरे अच्छे नहीं ढंग,
मैं करुंगी सगाई, किसी दूसरे के संग,
हो मेरे होते कोई और, करे तेरे बारे गौर,
ये ना होगा किसी तौर, चाहे चले छुरियां
ये ना होगा किसी तौर, चाहे चले छुरियां
फिल्म – कभी कभी (प्रदर्शित 1976)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – खय्याम
गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर
कलाकार – ऋषि कपूर, नीतू सिंह, नसीम और अन्य
49. जानेमन जानेमन तेरे दो नयन,
चोरी चोरी लेके गए, देखो मेरा मन,
जानेमन, जानेमन, जानेमन,
मेरे दो नयन चोर नहीं सजन,
तुमसे ही खोया होगा कहीं तुम्हारा मन,
जानेमन, जानेमन, जानेमन,
फिल्म – छोटी सी बात (प्रदर्शित 1976)
गायक कलाकार – आशा भोसले और येसुदास
गीतकार – योगेश
संगीतकार – सलिल चौधरी
कलाकार – विद्या सिन्हा, अमोल पालेकर,
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी
50. कसमे वादे निभाएंगे हम,
मिलते रहेंगे जनम जनम,
ओ’ देखा मैंने तुझको तो मुझे ऐसा लगा,
बरसों का सोया हुआ प्यार मेरा जगा,
तू है दिया, मैं हूँ बाती,
आ जा मेरे जीवन साथी,
कसमे वादे निभाएंगे हम,
मिलते रहेंगे जनम जनम,
फ़िल्म – कसमे वादे – (प्रदर्शित 1978)
गीतकार – गुलशन बावरा
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और किशोर कुमार
कलाकार – अमिताभ बच्चन और राखी
51. तेरी है जमीं, तेरा आसमान,
तू बड़ा मेहरबान, तू बख्शीश कर,
सभी का तू, सभी तेरे, खुदा मेरे, तू बख्शीश कर,
तेरी है जमीं, तेरा आसमान,
तू बड़ा मेहरबान, तू बख्शीश कर,
फिल्म – द बर्निंग ट्रेन (प्रदर्शित 1980)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकर – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – सुषमा श्रेष्ठा और पद्मिनी कोल्हापुरे
कलाकार – सिम्मी गरेवाल और अन्य
52. छू कर मेरे मनको, किया तूने क्या इशारा,
बदला ये मौसम, लगे प्यारा जग सारा,
छू कर मेरे मनको, किया तूने क्या इशारा,
फिल्म – याराना (प्रदर्शित 1981)
गीतकार – अनजान
संगीतकार – राजेश रोशन
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – अमिताभ बच्चन और नीतू सिंह
53. इन्तेहा हो गई इंतज़ार की,
आई ना कुछ खबर मेरे यार की,
ये हमें हैं यकीं, बेवफा वो नहीं,
फिर वजह क्या हुई, इंतज़ार की,
इन्तेहा हो गई इंतज़ार की,
आई ना कुछ खबर मेरे यार की,
ये हमें हैं यकीं, बेवफा वो नहीं,
फिर वजह क्या हुई, इंतज़ार की,
फिल्म – शराबी (प्रदर्शित 1984)
गीतकार – अनजान
संगीत निर्देशक – बप्पी लाहिरी
गायक कलाकार – किशोर कुमार और आशा भोंसले
कलाकार – अमिताभ बच्चन, जया प्रदा, और अन्य
54. सच मेरे यार है, बस वही प्यार है,
जिस के बदले में कोई तो प्यार दे,
बाकी बेकर है, यार मेरे, ओ’यार मेरे,
फिल्म – सागर (प्रदर्शित 1985)
गीतकार – जावेद अख्तर
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – एस.पी. बालासुब्रमण्यम
कलाकार – कमल हासन, ऋषि कपूर,
और डिंपल कपाड़िया
55. हमराही मेरे हमराही
ओ हमराही मेरे हम राही
के मेरे संग तू तो डर क्या
चलना है फिर पलाको के साए साए
मेरे हम राही मेरे हम राही
फिल्म – दो दिलों की दास्तान (प्रदर्शित 1985)
गीतकार – अनजान
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक – सुरेश वाडकर और लता मंगेशकर
कलाकार – संजय दत्त और पद्मिनी कोल्हापुरे
56. ऐ मेरे हमसफ़र, एक ज़रा इन्तज़ार,
सुन सदाएं, दे रही हैं, मंज़िल प्यार की,
ऐ मेरे हमसफ़र, एक ज़रा इन्तज़ार,
सुन सदाएं, दे रही हैं, मंज़िल प्यार की,
फ़िल्म – क़यामत से क़यामत तक (प्रदर्शित 1988)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – आनंद मिलिंद
गायक कलाकार – उदित नारायण और अलका याग्निक
कलाकार – आमिर खान और जूही चावला
57. तेरे मेरे होठों पे मीठे मीठे गीत मितवा,
आगे आगे चलें हम पीछे पीछे प्रीत मितवा,
फिल्म- चांदनी (प्रदर्शित 1989)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीत निर्देशक – शिव हरि
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और बाबला मेहता
कलाकार – श्रीदेवी और ऋषि कपूर
58. पहला नशा पहला खुमार,
नया प्यार है, नया इंतज़ार,
करलूं मैं क्या अपना हाल, ऐ दिल-ए-बेक़रार,
मेरे दिल-ए-बेक़रार, तू ही बता,
फिल्म – जो जीता वही सिकंदर (प्रदर्शित 1992)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – जतिन ललित
गायक कलाकार – उदित नारायण और साधना सरगम
कलाकार – आमिर खान, आयेशा झुलका, और पूजा बेदी
59. आ के तेरी बाँहों में, हर शाम लगे सिन्दूरी,
मेरे मन को महकाए, तेरे मन की कस्तूरी,
आ के तेरी बाँहों में, हर शाम लगे सिन्दूरी,
फिल्म – वंश (प्रदर्शित 1992)
गीतकार – समीर
संगीतकार – आनंद मिलिंद
गायक कलाकार – एस. पी. बालसुब्रमनियम
और लता मंगेशकर
कलाकार – सिद्धार्थ और एकता सोहिनी
60. गवाह हैं चांद तारे गवाह हैं,
गवाह हैं चांद तारे गवाह हैं,
तेरे मेरे मिलन के, अपने दीवानेपन के,
नज़ारे गवाह हैं, गवाह हैं, चांद तारे गवाह हैं,
गवाह हैं चांद तारे गवाह हैं,
फिल्म – दामिनी- (प्रदर्शित 1993)
गीतकार – समीर
संगीतकार – नदीम श्रवण
गायक कलाकार – कुमार शानू और अलका याज्ञनिक
कलाकार – ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्रि
61. तुम्हें छेड़े हवा चंचल,
शरारत तुमसे सीखी है,
वो बैठा फूल पे भंवरा,
मोहब्बत तुमसे सीखी है,
मेरे गुलफ़ाम सुन लो तुम,
दीवाने दिल का कहना है,
किया है फैसला मैंने,
तुम्हारे बिन न रहना है,
तुम्हें छेड़े हवा चंचल,
शरारत तुमसे सीखी है,
फिल्म – सलामी (प्रदर्शित 1994)
गीतकार – समीर
संगीतकार – नदीम श्रवण
गायक कलाकार – कुमार सानू और अलका याग्निक
कलाकार – अयूब खान और संयुक्ता सिंह
62. मेरी दुनिया है तुझ में कहीं,
तेरे बिन मैं क्या कुछ भी नहीं,
मेरी जान में, तेरी जान है, ओ साथी मेरे,
मेरी दुनिया है तुझ में कहीं,
फिल्म – वास्तव (प्रदर्शित 1999)
गीतकार – समीर
संगीतकार – जतिन ललित
गायक कलाकार – सोनू निगम और कविता कृष्णमूर्ति
कलाकार – संजय दत्त और नम्रता शिरोडकर
63. तू यार तू ही दिलदार तू ही मेरा प्यार,
तेरा मेरे दिल में है दरबार,
कर दे एक बार बेड़ा पार मुझे घर बार लगे बेकार,
फिरूँ मैं बन के तेरा जोगी,
तू यार तू ही दिलदार,
तू ही मेरा प्यार तेरा मेरे दिल में है दरबार,
कर दे एक बार बेड़ा पार मुझे घरबार लगे बेकार,
फिरूँ मैं बन के तेरा जोगी,
फिल्म – फिर भी दिल है हिंदुस्तानी (प्रदर्शित 2000)
गीतकार – जावेद अख्तर
संगीतकार जतिन ललित
गायक कलाकार – सोनू निगम और अलका याग्निक
कलाकार – शाहरुख़ खान और जूही चावला
64. जानिए हीरिये, जानिए हीरिये,
मेरे मन ये बता दे तू,
किस ओर चला है तू,
क्या पाया नहीं तूने,
क्या ढूंढ रहा है तू,
जो है अनकही, जो है अनसुनी,
वो बात क्या है बता,
मितवा, कहें धड़कने है तुझसे प्यार,
मितवा, ये खुदसे तो ना यूँ छुपा,
फिल्म – कभी अलविदा ना कहना (प्रदर्शित 2006)
गीतकार – जावेद अख्तर
संगीत निर्देशक – शंकर एहसान लॉय
गायक कलाकार – शफाकत अमानत अली,
शंकर महादेवन और अन्य
कलाकार – शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और अन्य
65. ऐसे लहरा के तू रुबरू आ गई,
धड़कने बेताहाशा तड़पने लगीं,
तीर ऐसा लगा, दर्द ऐसा जगा,
चोट दिल पे वो खाई, मज़ा आ गया,
मेरे रश्के क़मर, मेरे रश्के क़मर,
तूने पहली नज़र, जब नज़र से मिलायी, मज़ा आ गया,
फिल्म – बादशाहो (प्रदर्शित 2017)
गीतकार – मनोज मुंतशिर
संगीतकार – तनिष्क भागची
गायक कलाकार – नुसरत फ़तेह अली खान
और राहत फ़तेह अली खान
(Photo Courtesy Pinterest)