Theme Based Features

50 Kabhi कभी Word Songs In Hindi

“छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्ते हैं,

तुम कहीं तो मिलोगे, कभी तो मिलोगे, तो पूछेंगे हाल”

1. मोहब्बत ऐसी धड़कन है,

जो समझाई नहीं जाती,

जुबान पर दिल की बेचैनी,

कभी लाई नहीं जाती,

मोहब्बत ऐसी धड़कन है,

फिल्म – अनारकली (प्रदर्शित 1953)

गीतकार – राजेंद्र कृष्ण  

संगीतकार – सी. रामचंद्र 

गायिका – लता मंगेशकर 

कलाकार – बीना राय और अन्य

2. कभी आर कभी पार लगा तीर-ए-नज़र,

कभी आर कभी पार लगा तीर-ए-नज़र,

सैयां घायल किया रे तूने मेरा जिगर,

फिल्म – आर पार (प्रदर्शित 1954)    

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – ओ. पी. नय्यर

गायक कलाकार – शमशाद बेगम

कलाकार – कुमकुम, गुरु दत्त, श्यामा, जगदीप और अन्य

3. तुम्हें याद होगा, कभी हम मिले थे,

मोहब्बत की राहों में मिल के चले थे,               

भुला दो मोहब्बत में हम तुम मिले थे,

सपना ही समझो कि मिल के चले थे,

भुला दो मोहब्बत में हम तुम मिले थे,

फिल्म – सट्टा बाजार (प्रदर्शित 1959)  

गीतकार – गुलशन बावरा     

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी                   

गायक कलाकार – हेमंत कुमार और लता मंगेशकर

कलाकार – सुरेश और विजया चौधरी

4. किया है दिलरूबा प्यार भी कभी,
हाँ तुमसे हो गया जी अभी अभी,
किया है दिलरूबा प्यार भी कभी,

हाँ तुमसे हो गया जी अभी अभी,
फिल्म – लव इन शिमला (प्रदर्शित 1960)

गीतकार: राजेंद्र कृष्ण

संगीतकार: इकबाल कुरैशी

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले,

कलाकार – जॉय मुखर्जी, साधना, किशोर साहू, अज़रा,

दुर्गा खोटे, और शोभना समर्थ

5. कभी तनहाइयों में, हमारी याद आएगी

अंधेरे छा रहे होंगे, के बिजली कौंध जाएगी

कभी तनहाइयों में यूँ,

फिल्म – हमारी याद आएगी (प्रदर्शित 1961)

गीतकार – केदार शर्मा

संगीतकार – स्नेहल भाटकर

गायक कलाकार – मुबारक बेगम

कलाकार – तनूजा

6. दिल मेरा एक आस का पंछी,
उड़ता है ऊँचे गगन पर,
पहुंचेगा एक दिन कभी तो,
चाँद की उजली जमीं पर,
दिल मेरा एक आस का पंछी,

फिल्म – आस का पंछी (प्रदर्शित 1961)

गीतकार – हसरत जयपुरी

संगीतकार – शंकर जयकिशन

गायक कलाकार – सुबीर सेन

कलाकार – राजेंद्र कुमार और अन्य

7. छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्ते हैं,

तुम कहीं तो मिलोगे, कभी तो मिलोगे,

तो पूछेंगे हाल, छोटी सी ये दुनिया,

फिल्म – रंगोली (प्रदर्शित 1962)

गीतकार – शैलेंद्र              

संगीतकार – शंकर जयकिशन

गायक कलाकार – किशोर कुमार

कलाकार – किशोर कुमार और वैजयंतीमाला

8. हम छोड़ चले हैं महफ़िल को,

याद आये कभी तो मत रोना,

इस दिल को तसल्ली दे लेना,

घबराये कभी तो मत रोना,

हम छोड़ चले हैं महफ़िल को,

फिल्म – जी चाहता है (प्रदर्शित 1962)

गीतकार – हसरत जयपुरी

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी

गायक मुकेश

कलाकार – जॉय मुख़र्जी और राजश्री

9. वो जो मिलते थे कभी, हम से दीवानों की तरह,

आज यूँ मिलते हैं, जैसे कभी पहचान ना थी,

वो जो मिलते थे कभी,

फिल्म – अकेली मत जइयो (प्रदर्शित 1963)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – मदन मोहन

गायक कलाकार – लता मंगेशकर

कलाकार – मीना कुमारी

10. जिस दिल में बसा था प्यार तेरा,

उस दिलको कभी का तोड़ दिया, हाए तोड़ दिया,

फिल्मसहेली (प्रदर्शित 1965)

गीतकार – इन्दीवर

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी

गायक मुकेश

कलाकार – प्रदीप कुमार और कल्पना

11. उसको नहीं देखा हमने कभी,

पर इसकी ज़रूरत क्या होगी,

ऐ माँ, ऐ माँ तेरी सूरत से अलग,

भगवान की सूरत क्या होगी,

उसको नहीं देखा हमने कभी,

फिल्म – दादी माँ (प्रदर्शित 1966)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – रोशन

गायक – मन्ना डे और महेंद्र कपूर

अभिनेता – बीना राय, डॉ काशीनाथ घाणेकर,

दिलीप राज और अन्य

12. यही वो जगह है, यही वो फिजाएं,

यहीं पर कभी, आप हम से मिले थे,

इन्हें हम भला किस तरह भूल जाएं,

यहीं पर कभी, आप हम से मिले थे,

फिल्म – ये रात फिर ना आएगी (प्रदर्शित 1966)

गीतकार – एस. एच. बिहारी

संगीतकार – ओ. पी. नय्यर

गायक कलाकार आशा भोसले                 

कलाकार – शर्मिला टैगोर और बिस्वजीत

13. फिरमिलोगे कभी, इस बात का वादा करलो,

हमसे इक और मुलाकत का वादा करलो,

फिर मिलोगे कभी, इस बात का वादा करलो,

फिल्म – ये रात फिर ना आएगी (प्रदर्शित 1966)

गीतकार – एस एच बिहारी

संगीतकार – ओ.पी. नैयर

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले

कलाकार बिस्वजीत और शर्मिला टैगोर

14. नींद कभी रहती थी आंखों में,

अब रहते हैं सांवरिया, अब रहते हैं सांवरिया,

फिल्म – आसरा (प्रदर्शित 1966)

गीतकार – आनंद बक्शी

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल   

गायक कलाकार – लता मंगेशकर

कलाकार – माला सिन्हा और विश्वजीत

15. रहा गर्दिशों में हरदम, मेरे इश्क का सितारा,

कभी डगमगाई कश्ती, कभी को गया किनारा,

रहा गर्दिशों में हरदम,

फ़िल्म – दो बदन (प्रदर्शित 1966)

गीतकारशकील बदायुनी

संगीतकार – रवि

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी

कलाकार – मनोज कुमार, आशा पारेख,

सिम्मी, और अन्य

16. कभी रात दिन हम दूर थे, दिन रात का अब साथ है,

वो भी इत्तेफाक की बात थी, ये भी इत्तेफाक की बात है,

फ़िल्म – आमने सामने (प्रदर्शित 1967)

गीतकार – आनंद बक्शी

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर

कलाकार – शर्मिला टैगोर और शशि कपूर

17. किसी न किसी से कभी न कभी,

कहीं न कहीं दिल लगाना पड़ेगा

फिल्म – कश्मीर की कली (प्रदर्शित 1968)

गीतकार – एस. एच. बिहारी

संगीतकार – ओ.पी. नैयर

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी

कलाकार – शम्मी कपूर, शर्मीला टैगोर और अन्य

18. मिलती है ज़िंदगी मे मोहब्बत कभी-कभी,
मिलती है ज़िंदगी मे मोहब्बत कभी-कभी,
होती है दिलबारो की इनायत कभी-कभी,

मिलती है ज़िंदगी मे मोहब्बत कभी-कभी,
फिल्म- आंखें (प्रदर्शित 1968)

गीतकार – साहिर लुधियानवी

संगीतकार – रवि

गायक कलाकार – लता मंगेशकर

कलाकार – माला सिन्हा और धर्मेंद्र

19. खिजां के फूल पे आती कभी बहार नहीं,

मेरे नसीब में यह दोस्त तेरा प्यार नहीं,

फिल्म- दो रास्ते (प्रदर्शित 1969)

गीतकार – आनंद बख्शी

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – किशोर कुमार

कलाकार – राजेश खन्ना और मुमताज़

20. ऐ मेरी ज़िन्दगी, तू नहीं अजनबी,

तुझको देखा है पहले कभी,

ऐ मेरे हमसफ़र, मुझको पहचान ले,

मैं वही हूं, वही हूं, वही,        

फिल्मप्यार का सपना (प्रदर्शित 1969)

गीतकार – राजेंद्र कृष्ण  

संगीतकार – चित्रगुप्त      

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर

कलाकारबिस्वजीत और माला सिन्हा

21. शाम ढले जमुना किनारे, किनारे,   

आ जा राधे आ जा तोहे श्याम पुकारे,

कभी चले कभी रुके राधा चोरी चोरी,

पिया कहे आ, जिया काहे नहीं गोरी,

शाम ढले जमुना किनारे, किनारे,

आ जा राधे आ जा तोहे श्याम पुकारे,

फिल्म – पुष्पांजली (प्रदर्शित 1970)

गीतकार – आनंद बक्शी

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल   

गायक कलाकार – मन्ना डे, लता मंगेशकर और साथी

कलाकार – नैना साहू, संजय खान, प्रेम नाथ, और अन्य

22. जिंदगी कैसी है पहेली हाए,

कभी तो हंसाए, कभी ये रुलाए,

जिंदगी कैसी है पहेली हाए,

कभी तो हंसाए, कभी ये रुलाए,

फिल्म – आनंद (प्रदर्शित 1971)

गीतकारयोगेश

संगीतकार – सलिल चौधरी

गायक कलाकार – मन्ना डे और साथी

कलाकार – राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन,

और सुमिता सान्याल

23. तारे टूटा करते हैं, सहारे छूटा करते हैं,

कभी न टूटेंगे ममता के नाते प्यारे,

तारे टूटा करते हैं,

फिल्म – आंसू और मुस्कान (प्रदर्शित 1971)

गीतकार – इंदीवर

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी

गायक कलाकार – लता मंगेशकर   

कलाकार – हेमा मालिनी और बाल कलाकार

24. बाहर से कोई अंदर ना आ सके,

अंदर से कोई बाहर ना जा सके,

सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो,

सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो,

हम तुम, एक कमरे में बंद हों

और चाबी ख़ो जाए,     

हम तुम एक कमरे में बंद हों और चाबी ख़ो जाए,

तेरे नैनों की भूल भुलैया में बॉबी ख़ो जाए,

हम तुम एक कमरे में बंद हों और चाबी ख़ो जाए.

फिल्म – बॉबी (प्रदर्शित 1973)

गीतकार – आनंद बख्शी                            

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – शैलेंद्र सिंह और लता मंगेशकर

कलाकार – ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया

25. सोना सोना सोना रूपा लायो रे

सोना सोना सोना रूपा लायो रे

सोना रूपा लायो रे, ये सोना ले जा रे

ये रूपा ले जा रे, मुझे तू दिल दे जा

मुझे तू दिल दे जा

सोना मिले तो लोग आजकल दिल को कभी न लें

प्रीत के मुंह पर कालिख मल दे, प्यार को ठोकर दे

ओ सखी री, अब है ज़माना दूसरा

सोना सोना सोना रूपा लायो रे

सोना सोना सोना रूपा लायो रे

सोना रूपा लायो रे

ये सोना ले जा रे

ये रूपा ले जा रे

मुझे तू दिल दे जा

मुझे तू दिल दे जा

फिल्म – जोशीला (प्रदर्शित 1973)

गायक कलाकार – आशा भोसले

गीतकार – साहिर लुधियानवी

संगीतकर – राहुल देव बर्मन

कलाकर – हेमा मालिनी, देव आनंद और अन्य

26. किसका रस्ता देखे, ऐ दिल ऐ सौदाई,

मीलों है खामोशी, बरसों है तनहाई,

भूली दुनिया कभी की, तुझे भी, मुझे भी,

फ़िर क्यों आँख भर आई,

किसका रस्ता देखे, ऐ दिल ऐ सौदाई,

फिल्म – जोशीला (प्रदर्शित 1973)

गायक कलाकार – किशोर कुमार

गीतकार – साहिर लुधियानवी

संगीतकर – राहुल देव बर्मन

कलाकर – देव आनंद और हेमा मालिनी

27. प्यार कभी कम ना करना सनम,

हर कमी गवारा कर लेंगे,

सीने से तुम जो लगा के रखो,

कांटों में गुज़ारा कर लेंगे,

प्यार कभी कम ना करना सनम,

फिल्म – एक मुट्ठी आसमान (प्रदर्शित 1973)

गीतकार – इन्दीवर

संगीतकार – मदन मोहन

गायक कलाकार – किशोर कुमार और वाणी जयराम

कलाकर – विजय अरोड़ा और राधा सलूजा

28. लुटे कोई मन का नगर, बनके मेरा आ साथी,

कौन है वो, अपनों में कभी,

ऐसा कहीं होता है, ये तो बड़ा धोखा ​​है,

लुटे कोई मन का नगर, बनके मेरा आ साथी,

फिल्म – अभिमान (प्रदर्शित 1973)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकारसचिन देव बर्मन

गायक कलाकारलता मंगेशकर और मनहर उधास

कलाकार – अमिताभ बच्चन और जया बच्चन

29. जीवन में तू डरना नहीं,

सर नीचा कभी करना नहीं,

हिम्मतवाले को मरना नहीं,

मरना नहीं, डरना नहीं,

फिल्म – खोटे सिक्के (प्रदर्शित 1974)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकारराहुल देव बर्मन       

गायक कलाकारकिशोर कुमार

कलाकार – फ़िरोज़ खान, डैनी डेंजोंग्पा,

नरेन्द्र नाथ, रणजीत, पेंटल, सुधीर, और अन्य

30. जाने आज क्या हुआ ऐसा कभी हुआ ना था,

साँसों में घुले नशा ऐसा कभी घुला ना था,

तुम्हीं बोलो क्या करें ऐसा होगा पता ना था,

फिल्म – 36 घंटे (प्रदर्शित 1974)

गीतकार – साहिर लुधियानवी

संगीतकार – सपन चक्रवर्ती

गायक कलाकारकिशोर कुमार और आशा भोसले

कलाकार – विजय अरोरा और परवीन बाबी

31. तुमने किससे कभी प्यार किया है,

प्यार भरा दिल किसी को दिया है,

प्यार कहां अपनी किस्मत में,

प्यार का बस दीदार किया है,

फिल्म – धर्मात्मा (प्रदर्शित 1975)

गीतकार – इन्दीवर   

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी

गायक कलाकार – मुकेश और कंचन

कलाकार – फ़िरोज़ खान और रेखा

32. छड़ी रे छड़ी कैसी, गले में पड़ी,

छड़ी रे छड़ी कैसी, गले में पड़ी,

पैरो की बेड़ी, कभी लगे हथकड़ी रे,

छड़ी रे छड़ी कैसी, गले में पड़ी,

फ़िल्म – मौसम

गीतकार गुलज़ार

संगीतकार – मदन मोहन

गायक कलाकार – लता मंगेशकर और भूपेंद्र सिंह

कलाकार – शर्मिला टैगोर और संजीव कुमार

33. कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,

के जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए,

तू अबसे पहले सितारों में बस रही थी कहीं,

तुझे ज़मीन पे बुलाया गया है मेरे लिए,

कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,

फिल्म – कभी कभी (प्रदर्शित 1976)

गीतकार – साहिर लुधयानवी

संगीतकार – ख़य्याम

गायक मुकेश

कलाकार – अमिताभ बच्चन और राखी

34. माँ ने कहा था ओ बेटा कभी दिल किसी का ना तोड़ो,
माँ ने कहा था ओ बेटा कभी दिल किसी का ना तोड़ो,
दीपक बाती बनकर साथी साथ किसी का ना छोड़ो,
फिल्म – चाचा भतीजा (प्रदर्शित 1977)

गीतकार – आनंद बख्शी

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल 

गायक कलाकार – शैलेंद्र सिंह और अन्य

कलाकार – रणधीर कपूर, योगिता बाली, रूपेश कुमार,

रहमान, सोनिया साहनी और अन्य

35. आते जाते खूबसूरत आवारा सड़को पे,

कभी कभी इत्तेफ़ाक़ से,

कितने अनजान लोग मिल जाते हैं,

उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं,

कुछ याद रह जाते हैं,         

उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं,

कुछ याद रह जाते हैं,

फिल्म – अनुरोध (प्रदर्शित 1977)

गीतकार – आनंद बख्शी   

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – किशोर कुमार

कलाकार – राजेश खन्ना, सिंपल कपाडिया

36. किसी शायर की ग़ज़ल ड्रीम गर्ल,

किसी झील का कंवल ड्रीम गर्ल,

कभी तो मिलेगी, कहीं तो मिलेगी,

आज नहीं तो कल, ड्रीम गर्ल,

फिल्मड्रीम गर्ल (प्रदर्शित 1977)

गीतकार – आनंद बख्शी   

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – किशोर कुमार

कलाकारधर्मेंद्र और हेमा मालिनी

37. आज कल पांव ज़मीं पर नहीं पड़ते मेरे,

बोलो देखा है कभी तुमने मुझे उड़ते हुए,

आज कल पांव ज़मीं पर नहीं पड़ते मेरे

फिल्म – घर (प्रदर्शित 1978)

गीतकार – गुलज़ार

संगीतकारराहुल देव बर्मन       

गायक कलाकारलता मंगेशकर

कलाकार – रेखा और विनोद मेहरा

38. माना हो तुम, बेहद हसीं, ऐसे बुरे हम भी नहीं,

देखो कभी तो प्यार से, डरते हो क्यों, इकरार से,

माना हो तुम, बेहद हसीं,   

फिल्म – टूटे खिलोने (प्रदर्शित 1978)

गीतकार – कैफ़ी आज़मी

संगीतकार – बप्पी लहिरी

गायक कलाकार – येसुदास

कलाकार – शेखर कपूर और शबाना आज़मी

39. उठें सब के कदम, देखो रम पम पम,

अजी ऐसे गीत गाया करो,

कभी ख़ुशी कभी ग़म, तारा रम पम पम,

हंसो और हँसाया करो

फिल्म – बातों बातों में (प्रदर्शित 1979)      

गीतकार – अमित खन्ना

संगीतकार – राजेश रोशन

गायक कलाकार – लता मंगेशकर, अमित कुमार, और अन्य

कलाकार – अमोल पालेकर, टीना मुनीम,

पर्ल पदमसी, रणजीत चौधरी और लीला मिश्रा

40. हेतुमने कभी किसी प्यार किया(ऋषि कपूर),

(दर्शकों कोरस)-किया

तुमने कभी किसको दिल दिया (ऑडियंस कोरस) – दिया

मैने भी दिया, (ऋषि कपूर),

ला, ला, ला, ला, ला, ला, ला, ला- (4 बार)

मेरी उमर के नौजवानों,

दिल ना लगाना ओ’ दीवानों,

मैने, प्यार करके, चैन खोया, नींद खोई ,

झूठ तो कहते नहीं है, कहते नहीं है, लोग कोई,

प्यार से बढ़के नहीं हैं, बढ़के नहीं हैं रोग कोई,

चलता नहीं है दिल देके यारो इस दिल पे ज़ोर कोई

चलता नहीं है दिल देके यारो इस दिल पे ज़ोर कोई

इस रोग का नहीं है इलाज दुनिया में और कोई,

तो गाओ-ओम शांति ओम, शांति शांति ओम,

ओम शांति ओम, शांति शांति ओम

फिल्मकर्ज़ (प्रदर्शित 1980)

गीतकार – आनंद बक्षी

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकारकिशोर कुमार और अन्य

कलाकारऋषि कपूर, टीना मुनीम और अन्य

41. कभी किसीको मुक़म्मल जहां नहीं मिलता,

कहीं ज़मीं तो कहीं आसमाँ नहीं मिलता,

कभी किसीको मुक़म्मल जहां नहीं मिलता,

फिल्म – आहिस्ता आहिस्ता (प्रदर्शित 1981)  

गीतकार – निदा फाजली

संगीतकार – खय्याम

गायक कलाकार – आशा भोंसले

कलाकार – नंदा और गिरीश कर्नाड

42. कह दो के तुम हो मेरी वरना,

जीना नहीं मुझे है मरना,

देखो कभी, ना ऐसा कहना,

देखो कभी ना ऐसा करना,

यही अदा तो इक सितम है,

सुनो तुम मेरी कसम है,

फिल्म – तेज़ाब (प्रदर्शित 1988)

गीतकार – जावेद अख्तर

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – अमित कुमार और अनुराधा पौडवाल

कलाकार – अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित

43. साथिया तूने क्या किया,

बेलिया ये तूने क्या किया,

मैंने किया तेरा इंतज़ार,

इतना करो ना मुझे प्यार,

साथिया ये तूने क्या कहा,

बेलिया ये तूने क्या कहा,

यूँ ना कभी, करना इंतज़ार,

मैंने किया है तुमसे प्यार,     

फिल्म लव (प्रदर्शित 1991)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – आनंद मिलिंद

गायक कलाकार – एस. पी. बालसुब्रमनियम और चित्रा

कलाकारसलमान खान और रेवती

44. तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ,

ज़िन्दगी में पहली बार हुआ,

हे तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ,

ज़िन्दगी में पहली बार हुआ,

तुम इतने दिन थी कहाँ?

मैं ढूंढता ही रहा, कहाँ

कभी लिंकिंग रोड, कभी वार्डन रोड,

कभी केडल रोड, कभी पेडर रोड,

तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ,

ज़िन्दगी में पहली बार हुआ,

फिल्म – पत्थर के फूल (प्रदर्शित 1991)

गीतकार – देव कोहली

संगीतकार – राम लक्ष्मण

गायक कलाकार – लता मंगेशकर और एस. पी. बालसुब्रमनियम

कलाकार – रवीना टंडन और सलमान खान

45. कभी मैं कहूं, कभी तुम कहो,

के मैं तुम्हे यह दिल दे दिया,   

फिल्म – लम्हे (प्रदर्शित 1991)

गीतकार – आनंद बख्शी

संगीतकार – शिव हरी

गायक कलाकार – हरिहरन और लता मंगेशकर

एक्टर्स – अनिल कपूर और श्रीदेवी

46. मेरे ख्वाबों में जो आए,

आके मुझे छेड़ जाए,

उस से कहो कभी सामने तो आए,

मेरे ख्वाबों में जो आए

फ़िल्म – दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (प्रदर्शित 1995)

गीतकार – आनंद बख्शी

संगीतकार – जतिन ललित

गायक कलाकार – लता मंगेशकर

कलाकार – काजोल

47. छैई छपा छैई, छपाक छैई,

पानी पे छींटे उड़ाती हुई लड़की

देखी है हमने, आती हुई लहरों पे जाती हुई लड़की,

छैई छपा छैई, छपाक छैई,

कभी कभी बातें तेरी अच्छी लगती हैं,

फिर से कहना, आती हुई लहरों पे जाती हुई लड़की,

फिल्म – हू तू तू – (प्रदर्शित 1999)    

गीतकार – गुलज़ार

संगीतकार – विशाल भारद्वाज

गायक कलाकार – लता मंगेशकर और हरिहरन

कलाकार – सुनील शेट्टी और तब्बू

48. जिसे ढूंढता हूँ मैं हर कहीं
जो कभी मिली मुझे हैं नहीं
मुझे जिस के प्यार पर हो यकीन
वो लड़की है कहाँ
जिसे सिर्फ़ मुझ से ही प्यार हो
जो यह कहने को भी तैय्यार हो
सुनो तुम ही मेरे दिलदार हो
वो लड़की है कहाँ,

फिल्म – दिल चाहता है (प्रदर्शित 2001)

गीतकार – जावेद अख्तर

संगीतकार – शंकर एहसान लॉय

गायक कलाकार – शान और कविता कृष्णमूर्ति

कलाकार – सैफ अली खान और सोनाली कुलकर्णी

49. मधुबन में कन्हैया जो किसी गोपी से मिले,

कभी मुस्कुराएं कभी छेड़े कभी बात करें,

राधा कैसे ना जले, राधा कैसे ना जले,

आग तन मन में लगे, राधा कैसे ना जले,

फिल्म – लगान (प्रदर्शित 2001)

गीतकार – जावेद अख्तर

संगीतकार.आर. रहमान

गायक कलाकारउदित नारायण और आशा भोसले

कलाकार – आमिर खान और ग्रेसी सिंह

50. हर घड़ी बदल रही है रूप जिंदगी,

छाओं है कभी, कभी है धूप जिंदगी,

हर पल यहाँ, जी भर जियो,

जो है समां, कल हो ना हो,

फ़िल्म- कल हो ना हो (प्रदर्शित 2003)

गीतकारजावेद अख्तर

संगीतकार – शंकर एहसान लॉय   

गायक कलाकार – सोनू निगम    

कलाकार – शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीती ज़िंटा

(Photo courtesy Pinterest)