Kahan कहां Word Songs List In Hindi
“ये कहां आ गये हम, यूँ ही साथ साथ चलते
तेरी बाहों में है जानम, मेरे जिस्मो जां पिघलते”
1. सीने में सुलगते हैं अरमां,
आँखों में उदासी छाई है.
ये आज तेरी दुनिया से हमें,
तक़दीर कहाँ ले आई है,
सीने में सुलगते हैं अरमां,
फिल्म – तराना (प्रदर्शित 1951)
गीतकार – प्रेम धवन
संगीतकार – अनिल बिस्वास
गायक कलाकार – तलत मेहमूद और लता मंगेशकर
कलाकार – दिलीप कुमार और मधुबाला
2. चांदनी रातें प्यार की बातें खो गयीं जाने कहाँ,
ये रात ये चांदनी फिर कहाँ, सुन जा दिल की दास्ताँ,
चांदनी रातें प्यार की बातें खो गयीं जाने कहाँ,
ये रात ये चांदनी फिर कहाँ, सुन जा दिल की दास्ताँ,
फिल्म – जाल (प्रदर्शित 1952)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकर – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और हेमंत कुमार
कलाकार – गीता बाली और देव आनंद
3. ये रात ये चांदनी फिर कहाँ, सुन जा दिल की दास्ताँ,
चांदनी रातें प्यार की बातें खो गयीं जाने कहाँ,
ये रात ये चांदनी फिर कहाँ, सुन जा दिल की दास्ताँ,
फिल्म – जाल (प्रदर्शित 1952)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकर – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – हेमंत कुमार और लता मंगेशकर
कलाकार – देव आनंद और गीता बाली
4. याद किया दिल ने कहां हो तुम,
झूमती बहार है कहाँ हो तुम,
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम,
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम,
फिल्म – पतिता (प्रदर्शित 1953)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – हेमंत कुमार और लता मंगेशकर
कलाकार – देव आनन्द और उषा किरण
5. प्यार हुआ इकरार हुआ है प्यार से फिर क्यों डरता है दिल,
कहता है दिल रस्ता मुश्किल, मालूम नहीं है कहां मंजिल,
प्यार हुआ इकरार हुआ है प्यार से फिर क्यों डरता है दिल
फिल्म – श्री 420 (प्रदर्शित 1955)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मन्ना डे और लता मंगेशकर
कलाकार – राज कपूर और नरगिस
6. उधर तुम हसीं हो, इधर दिल जवां है,
ये रंगीन रातों की, इक दास्ताँ है,
ये कैसा है नगमा, ये क्या दास्ताँ है,
बता ऐ मोहब्बत, मेरा दिल कहां है,
फिल्म – मिस्टर एंड मिसेज 55 (प्रदर्शित 1955)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – ओ.पी. नैयर
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और गीता दत्त
कलाकार – गुरु दत्त और मधुबाला
7. जिसे तू कबूल करले वो अदा कहाँ से लाऊं,
तेरे दिल को लुभा ले वो सदा कहाँ से लाऊं
जिसे तू कबूल करले,
फिल्म – देवदास (प्रदर्शित 1955)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकर – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – वैजयंतीमाला और दिलीप कुमार
8. जाने कहां मेरा जिगर गया जी,
अभी अभी यहीं था किधर गया जी,
किस की अदाओं पे मर गया जी,
बड़ी बड़ी अखियों से दर गया जी,
फिल्म – मिस्टर एंड मिसेज 55 (प्रदर्शित 1955)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – ओ.पी. नैयर
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और गीता दत्त
कलाकार – जॉनी वॉकर और नूर
9. कहाँ जा रहा है तू ऐ जाने वाले,
कहाँ जा रहा है तू ऐ जाने वाले,
अँधेरा है मन का दीया तो जला ले,
कहाँ जा रहा है,
फिल्म – सीमा (प्रदर्शित 1955)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – बलराज साहनी, नूतन और अन्य
10. नैंन मिले चैन कहां, दिल है वहीं तू है जहां,
ये क्या किया, सैयां सांवरे,
ओ ‘ तूने ये क्या किया सैयां सांवरे,
फिल्म – बसंत बहार (प्रदर्शित 1956)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मन्ना डे और लता मंगेशकर
कलाकार – भारत भूषण और निम्मी
11. जाता कहा है दीवाने,
सब कुछ यहाँ है सनम,
बाकी के सारे फ़साने, झूठे है तेरी कसम,
फिफ्टी कुछ तेरे दिल में फिफ्फी,
कुछ मेरे दिल में फिफ्फी, ज़माना है बुरा,
फिल्म – C.I.D. (प्रदर्शित 1956)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – ओ.पी. नैयर
गायक कलाकार – गीता दत्त
कलाकार – वहीदा रहमान और देव आनंद
12. ओ चांद जहां वो जाएं,
तू भी साथ चले जाना,
कैसे हैं कहां हैं वो
हर रात खबर लाना,
ओह चांद जहां वो जाएं,
फिल्म- शारदा (प्रदर्शित 1957)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – सी. रामचंद्र
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और आशा भोंसले
कलाकार – मीना कुमारी, श्यामा और राज कपूर
13. फिर ना कीजिये मेरी गुस्ताख निगाही का गिला,
देखिए आप ने फिर प्यार से देखा मुझको,
मैं कहां तक ना निगाहों को पलटने देती,
आप के दिल ने कई बार पुकारा मुझको,
फिल्म – फिर सुबह होगी (प्रदर्शित 1958)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – खय्याम
गायक कलाकार – मुकेश और लता मंगेशकर
कलाकार – राज कपूर और माला सिन्हा
14. जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल,
दुनिया बड़ी है संगदिल,
चाँदनी आई घर जलाने
सुझे न कोई मंज़िल,
जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल,
फिल्म – छोटी बहन (प्रदर्शित 1959)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मुकेश
कलाकार – रहमान और श्यामा
15. तू छुपी है कहाँ, मैं तड़पता यहाँ,
तेरे बिन फीका फीका, है दिल का जहाँ,
तू छुपी है कहाँ, मैं तड़पता यहाँ,
फिल्म – नवरंग (प्रदर्शित 1959)
गीतकार – भारत व्यास
संगीतकार – सी. रामचन्द्र
गायक कलाकार – मन्ना डे, आशा भोसले और कोरस
कलाकार – महिपाल, संध्या, और अन्य
16. अजीब दास्ताँ है ये, कहां शुरू कहां खतम,
ये मंजिलें हैं कौन सी, ना वो समाज सके ना हम,
अजीब दास्तान है ये
फिल्म – दिल अपना और प्रीत पराई (प्रदर्शित 1960)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और अन्य
कलाकार – मीना कुमारी, राज कुमार, नादिरा,
शम्मी, और अन्य
17. दीवाना मस्ताना हुआ दिल,
जाने कहाँ होक बहार आयी,
दीवाना मस्ताना हुआ दिल,
जाने कहाँ होक बहार आयी,
फिल्म – बम्बई का बाबू (प्रदर्शित 1960)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोंसले
कलाकार – देव आनंद और सुचित्रा सेन
18. ना जाने कहाँ तुम थे, ना जाने कहाँ हम थे,
जादू ये देखो, हम तुम मिले हैं,
ना जाने कहाँ हम थे, ना. जाने कहाँ तुम थे,
अब तो मिलन के सपने खिले हैं,
फिल्म – ज़िन्दगी और ख्वाब (प्रदर्शित 1961)
गीतकार – प्रदीप
संगीतकार – दत्ताराम
गायक कलाकार – मन्ना डे और सुमन कल्याणपुर
कलाकार – राजेंद्र कुमार और मीना कुमारी
19. ये मौसम रंगीन समा,
ठहर ज़रा ओ जानेजां,
तेरा मेरा, मेरा तेरा प्यार है, तो फिर कैसा शरमाना,
रुक तो मैं जाऊं जानेजां,
मुझको है इनकार कहाँ,
तेरा मेरा, मेरा तेरा प्यार सनम, ना बन जाए अफसाना,
फिल्म – मॉडर्न गर्ल (प्रदर्शित 1961)
गीतकार – गुलशन बावरा
संगीतकार – रवि
गायक कलाकार – मुकेश और सुमन कल्याणपुर
कलाकार – प्रदीप कुमार और सईदा खान
20. आँखों में मस्ती शराब की,
काली जुल्फों में रातें शबाब की,
जाने आई कहां से टूट के,
मेरे दामन में पंखुड़ी गुलाब की,
फिल्म – छाया (प्रदर्शित 1961)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – सलिल चौधरी
गायक कलाकार – तलत महमूद
कलाकार – सुनील दत्त और आशा पारेख
21. गंगा आये कहाँ से, गंगा जाये कहाँ रे,
लहरे, पानी में जैसे धूप छाँव रे,
गंगा आये कहाँ से, गंगा जाये कहाँ रे,
लहरे, पानी में जैसे धूप छाँव रे,
फ़िल्म – काबुलीवाला (प्रदर्शित 1961)
गीतकार – गुलज़ार
संगीतकार – सलिल चौधरी
गायक कलाकार – हेमंत कुमार
कलाकार – बलराज साहनी
22. मैं चली मैं चली, पीछे पीछे जहां,
ये ना पूछो किधर, ये ना पूछो कहाँ,
सजदे में हुस्न के, झुक गया आसमां,
लो शुरू हो गई, प्यार की दास्तां,
मैं चली मैं चली,
फ़िल्म – प्रोफेसर (प्रदर्शित 1962)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मुहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर
कलाकार – शम्मी कपूर और कल्पना
23. कोई बतादे दिल है जहाँ,
क्यों होता है दर्द वहां,
तीर चलाके ये तो ना पूछो,
दिल है कहाँ और दर्द कहाँ,
फिल्म- मैं चुप रहूंगी (प्रदर्शित 1962)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – चित्रगुप्त
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और मुहम्मद रफ़ी
कलाकार – मीना कुमारी और सुनील दत्त
24. चांद जाने कहां खो गया,
चांद जाने कहां खो गया,
तुमको चेहरे से परदा हटाना ना था,
चांदनी को ये क्या हो गया,
चांदनी को ये क्या हो गया,
तुमको भी इस तरह मुस्कुराना ना था,
चांद जाने कहां खो गया,
फिल्म- मैं चुप रहूंगी (प्रदर्शित 1962)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – चित्रगुप्त
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और मुहम्मद रफ़ी
कलाकार – मीना कुमारी और सुनील दत्त
25. लाखों हैं निगाह में जिंदगी की राह में,
सनम हसीन जवां, होठों पे गुलाब हैं,
आँखों में शराब है, लेकिन वो बात कहाँ,
फ़िल्म – फिर वही दिल लाया हूँ (प्रदर्शित 1963)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – ओ. पी. नय्यर
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – जॉय मुखर्जी और अन्य
26. वो दिल कहां से लाऊं तेरी याद जो भुला दे,
मुझे याद आने वाले, कोई रास्ता बता दे
वो दिल कहां से लाऊं तेरी याद जो भुला दे,
फिल्म – भरोसा (प्रदर्शित 1963)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – रवि
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – आशा पारेख और गुरु दत्त
27. तू कहाँ, ये बता, इस नशीली रात में,
माने ना मेरा दिल दीवाना,
हाय रे, माने ना मेरा दिल दीवाना,
फिल्म – तेरे घर के सामने (प्रदर्शित 1963)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – मुहम्मद रफ़ी
कलाकार – देव आनंद और नूतन
28. इशारों इशारों में दिल लेने वाले,
बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से,
निगाहों निगाहों में जादू चलाना,
मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से,
फिल्म – कश्मीर की कली (प्रदर्शित 1964)
गीतकार – एस. एच. बिहारी
संगीतकार – ओ. पी. नय्यर
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोंसले
कलाकार- शम्मी कपूर और अन्य
29. जाईये आप कहां जाएंगे,
ये नज़र लौट के फिर आएगी,
ये नज़र लौट के फिर आएगी,
दूर तक आपके पीछे पीछे,
मेरी आवाज़ चली जाएगी,
जाईये आप कहां जाएंगे,
ये नज़र लौट के फिर आएगी,
फिल्म – मेरे सनम (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – ओ. पी. नय्यर
गायक कलाकार – आशा भोंसले
कलाकार – आशा पारेख और बिस्वजीत
30. बड़ी देर भई नंदलाला, तेरी राह तके बृजबाला,
बड़ी देर भई नंदलाला, तेरी राह तके बृजबाला,
ग्वाल, बाल, इक इक से पूछे, कहाँ है मुरलीवाला रे,
बड़ी देर भई नंदलाला, तेरी राह तके बृजबाला,
फिल्म – खानदान (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – रवि
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – सुनील दत्त और अन्य
31. वहां कौन है तेरा, मुसाफ़िर जायेगा कहाँ,
दम लेले घडी भर, ये छैयां पायेगा कहाँ
फ़िल्म – गाइड (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – सचिन देव बर्मन
कलाकार – देव आनंद
32. भरी दुनिया में आखिर दिल को समझाने कहाँ जाएँ,
मुहब्बत हो गयी जिनको वो दीवाने कहाँ जाएँ, भरी दुनिया,
फिल्म – दो बदन (प्रदर्शित 1966)
गीतकार – शकील बदायूंनी
संगीतकार – रवि
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – मनोज कुमार, सिम्मी,
आशा पारेख, प्राण और अन्य
33. दिन जवानी के चार यार प्यार किये जा,
दिन जवानी के चार यार प्यार किये जा,
कहां बार बार आता है दिल दीवाना,
इक बार यार प्यार किये जा,
दिन जवानी के चार यार प्यार किये जा,
फिल्म- प्यार किए जा (प्रदर्शित1966)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – किशोर कुमार और कल्पना
34. ओ हसीना जुल्फों वाली जाने जहाँ,
ढूंढ़ती है काफ़िर ऑंखें किसका निशाँ,
महफ़िल महफ़िल ऐ शमा, फिरती हो कहाँ
वो अनजाना ढूंढती हूँ, वो दीवाना ढूंढती हूँ,
जला कर जो छुप गया है, वो परवाना ढूंढती हूँ
फिल्म – तीसरी मंज़िल (प्रदर्शित 1966)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोंसले
कलाकार – शम्मी कपूर, हेलेन और अन्य
35. दुनिया में ऐसा कहाँ सबका नसीब है,
कोई कोई अपने पिया के करीब है,
दुनिया में ऐसा कहाँ सबका नसीब है,
फिल्म – देवर (प्रदर्शित 1966)
गीतकार – आनंद बक्शी
संगीतकार – रोशन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – शर्मीला टैगोर और देवेन वर्मा
36. तौबा ये मतवाली चाल, झुक जाए फूलों की डाल,
चांद और सूरज आकर मांगे, तुझसे रंग-ए-जमाल,
हसीना, तेरी मिसाल कहां, तौबा ये मतवाली चाल,
फिल्म – पत्थर के सनम (प्रदर्शित 1967)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – मुकेश
कलाकार – मनोज कुमार, वहीदा रहमान, और मुमताज
37. कहाँ चल दिए, इधर तो आओ,
मेरे दिल को ना ठुकराओ,
भोले सितमगर, मान भी जाओ,
मान भी जाओ, मान भी जाओ,
कहाँ चल दिए,
फिल्म – झुक गया आसमान (प्रदर्शित 1968)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मुहम्मद रफ़ी
कलाकार – राजेंद्र कुमार और सायरा बानो
38. वादियां मेरा दामन, रास्ते मेरी बाहें,
जाओ मेरे सिवा, तुम कहाँ जाओगे,
वादियां मेरा दामन,
फिल्म – अभिलाषा (प्रदर्शित 1968)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – संजय खान और नंदा
39. तुम बिन जाऊं कहां, के दुनिया में आके,
कुछ न फिर चाहा सनम, तुम को चाह के, तुम बिन,
फिल्म – प्यार का मौसम (प्रदर्शित 1969)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – शशि कपूर और आशा पारेख
40. जाने कहाँ गए वो दिन, कहते थे तेरी राह में,
नज़रों को हम बिछाएंगे, चाहे कहीं भी तुम रहो,
चाहेंगे तुम तो उम्र भर, तुमको न भूल पाएंगे
फिल्म – मेरा नाम जोकर (प्रदर्शित 1970)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मुकेश
कलाकार – राज कपूर और अन्य
41. जीना यहाँ मरना यहाँ,
इस के सिवा जाना कहाँ,
जी चाहे जब हमको आवाज़ दो,
हम थे यहीं हम है यहाँ,
अपने यही दोनों जहाँ,
इसके सिवा जाना कहाँ
जीना यहाँ मरना यहाँ,
इस के सिवा जाना कहाँ,
फिल्म – मेरा नाम जोकर (प्रदर्शित 1970)
गीतकार – शैली शैलेन्द्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मुकेश
कलाकार – राज कपूर और अन्य
42. अकेले ही अकेले चला है कहाँ,
कहेगा क्या कहेगा, ये मौसम जवान,
ना जा ना जा, आ जा आ जा, ओ राही अलबेले,
हमसफ़र भी कोई साथ लेले,
हमसफ़र भी कोई साथ लेले,
फ़िल्म – गोपी (प्रदर्शित 1970)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – सायरा बानो और दिलीप कुमार
43. समा है सुहाना सुहाना, नशे में जहां है,
किसिको किसकी खबरें ही कहां हैं,
हर दिल में देखो, मोहब्बत जवां है,
फिल्म- घर-घर की कहानी (प्रदर्शित 1970)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – राकेश रोशन, भारती,
जलाल आगा, और अन्य
44. जादूगर तेरे नैना, दिल जाएगा बच के कहां,
रुक जाऊं, झुक जाऊं, तेरे मुखड़ा मैं देखूँ जहाँ,
फिल्म – मन मंदिर (प्रदर्शित 1971)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर
कलाकार – संजीव कुमार और वहीदा रहमान
45. है गोरिया जल्दी आ रे,
अरे हो, गोरिया कहा तेरा देस रे,
गोरिया कहाँ तेरा देस,
अरे हो, तोहे देखूँ तो लागे ठेस़ रे,
गोरिया कहाँ तेरा देस,
फिल्म – कारवां (प्रदर्शित 1971)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले
कलाकार – जीतेन्द्र, आशा पारेख और अन्य
46. ओ मनचली कहां चली, ओ मनचली कहां चली,
देख देख देख, मुझसे ना शरमा,
एक एक एक, मैं हूं एक भंवरा,
और तू कली, ओ मनचली कहां चली,
फिल्म – मनचली (प्रदर्शित 1973)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – संजीव कुमार, लीना चंदावरकर,
नाज़िमा, और अन्य
47. ओ हंसिनी, मेरी हंसिनी,
कहां उड़ चली, मेरे अरमानों के पंख लगाके,
कहाँ उड़ चली, ओ हंसिनी, मेरी हंसिनी,
फिल्म – ज़हरीला इंसान (प्रदर्शित 1974)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – ऋषि कपूर और मौसमी चटर्जी
48. ना तोपे ज़ोर चले न बस में मोरा जिया,
जतन बता मैं क्या करूँ ओ रे बेदर्दी पिया,
तुम्हरे संग तो रैन बिताई कहाँ बिताऊँ दिन,
रैन का सपना बीत गया अब दिन में तारे गिन,
फिल्म – सगीना (प्रदर्शित 1974)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर
कलाकार – दिलीप कुमार और सायरा बानो
49. दरिया चा राजा, देवा हो देवा,
तुम्ही हो माता देवा हो देवा,
पुरवैया लेके चली मेरी नैया,
जाने कहां रे, जाने कहां रे,
गोरी गोरी, जाना हमें अब कहां रे,
तू भी यहाँ रे, मैं भी यहाँ रे,
फिल्म – दो जासूस (प्रदर्शित 1975)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – रवींद्र जैन
गायक कलाकार – शैलेंद्र सिंह और लता मंगेशकर
कलाकार – शैलेंद्र सिंह, भावना भट्ट और अन्य
50. तुमने किससे कभी प्यार किया है,
प्यार भरा दिल किसी को दिया है,
प्यार कहां अपनी किस्मत में,
प्यार का बस दीदार किया है,
फिल्म – धर्मात्मा (प्रदर्शित 1975)
गीतकार – इन्दीवर
संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी
गायक कलाकार – मुकेश और कंचन
कलाकार – फ़िरोज़ खान और रेखा
51. संसार है इक नदिया, सुख दुःख दो किनारे हैं,
न जाने कहाँ जाएँ, हम बहते धारे हैं,
फिल्म – रफ़्तार (प्रदर्शित 1975)
गीतकार – अभिलाष
संगीतकार – सोनिक ओमी
गायक कलाकार – मुकेश और आशा भोसले
कलाकार – मदन पुरी और मौसमी चटर्जी
52. यहां वहां, जहां तहां, मत पूछो कहां कहां,
यहां वहां, जहां तहां, मत पूछो कहां, है संतोषी मां,
अपनी संतोषी माँ, अपनी संतोषी माँ,
फ़िल्म – जय संतोषी माँ (प्रदर्शित 1975)
गीतकार – कवि प्रदीप
संगीतकार सी. अर्जुन
गायक कलाकार – महेंद्र कपूर
कलाकार – कानन कौशल, आशीष कुमार और अन्य
53. दो पंछी दो तिनके कहो लेके चले हैं कहां,
दो पंछी दो तिनके कहो लेके चले हैं कहां,
ये बनेगा इक आशियाँ, ये बनाएंगे इक आशियाँ,
फिल्म – तपस्या (प्रदर्शित 1976)
गीतकार – एम्. जी, हश्मत
संगीतकार – रवींद्र जैन
गायक कलाकार – आरती मुखर्जी और किशोर कुमार
कलाकार – राखी और परीक्षित साहनी
54. चाँद मेरा दिल चाँदनी हो तुम,
चाँद से है दूर, चाँदनी कहाँ,
लौट के आना, है यहीं तुमको,
जा रहे हो तुम, जाओ मेरी जान, जाओ मेरी जान,
फिल्म – हम किससे कम नहीं (प्रदर्शित 1977)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार -ऋषि कपूर, काजल किरण, और तारिक
55. कहिये कहां से आना हुआ,
चेहरा तो है पहचाना हुआ,
सोचिए नई बात कोई,
अब ये मज़ाक पुराना हुआ,
वो सुहाना मिलन, प्यार की वो लगन,
भूल गए क्या सनम,
फिल्म– हीरालाल पन्नालाल (प्रदर्शित 1978)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकर – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार, आशा भोसले
लता मंगेशकर और भूपिंदर सिंह
कलाकार – शशि कपूर, ज़ीनत अमान,
रणधीर कपूर और नीतू सिंह
56. पिया बावरी, पिया बावरी,
पी, कहाँ पी कहाँ, पिया पिया बोले रे,
पिया बावरी, पिया बावरी,
पिया बावरी, पिया बावरी,
फिल्म – खूबसूरत (प्रदर्शित 1980)
गीतकार – गुलज़ार
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – आशा भोसले
कलाकार – रेखा और राकेश रोशन
57. मैं और मेरी तन्हाई, अक्सर ये बात करते हैं,
तुम होती तो कैसा होता,
तुम ये कहती तुम वो कहती,
तुम इस बात पे हैरान होती,
तुम उस बात पे कितनी हंसती,
तुम होती तो ऐसा होता, तुम होती तो वैसा होता,
मैं और मेरी तन्हाई अक्सर ये बात करते हैं,
ये कहां आ गये हम, यूँ ही साथ साथ चलते,
तेरी बाहों में है जानम मेरे जिस्मो जां पिघलते,
तेरी बाहों में है जानम मेरे जिस्मो जां पिघलते,
ये कहां आ गये हम यूँ ही साथ साथ चलते,
फिल्म – सिलसिला (प्रदर्शित 1981)
गीतकार – जावेद अख्तर
संगीतकार – शिव हरी
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और अमिताभ बच्चन
कलाकार – अमिताभ बच्चन और रेखा
58. याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम कहाँ तुम, हुये तुम कहाँ गुम
आ भी जा, आ भी जा एक बार
ओ याद आ रहा है तेरा प्यार
फिल्म – डिस्को डांसर (प्रदर्शित 1982)
गीतकार – अनजान
गायक कलाकार – बप्पी लाहिरी
संगीतकार – बप्पी लाहिरी
कलाकार – मिथुन चक्रवर्ती, राजेश खन्ना,
किम, गीता सिद्धार्थ काक और अन्य
59. जाने कैसे कब कहां, इकरार हो गया,
हम सोचते ही रह गए, और प्यार हो गया,
फिल्म – शक्ति (प्रदर्शित 1982)
गीतकार – आनंद बख्शी
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर
कलाकार – अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल
60. जब हम जवां होंगे, जाने कहां होंगे,
लेकिन जहां होंगे वहां,
फरियाद करेंगे, तुझे याद करेंगे,
जब हम जवां होंगे,
फिल्म– बेताब (प्रदर्शित1983)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – शब्बीर कुमार और लता मंगेशकर
कलाकार – सनी देओल और अमृता सिंह
61. यार बिना चैन कहाँ रे, प्यार बिना चैन कहाँ रे,
सोना नहीं चांदी नहीं यार तो मिला, अरे प्यार कर ले,
फिल्म – साहेब (प्रदर्शित1985)
गीतकार – अनजान
संगीतकार – बप्पी लहरी
गायक कलाकार- बप्पी लहरी और एस. जानकी
कलाकार – अनिल कपूर और अमृता सिंह
62. मुझे नींद ना आए, मुझे चैन ना आए,
कोई जाए ज़रा ढूंढ के लाए,
ना जाने कहां दिल खो गया,
ना जाने कहां दिल खो गया,
फिल्म – दिल (प्रदर्शित1990)
गीतकार – समीर
संगीतकार – आनंद मिलिंद
गायक कलाकार – उदित नारायण और अनुराधा पौडवाल
कलाकार – आमिर खान और माधुरी दीक्षित
63. तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ,
ज़िन्दगी में पहली बार हुआ,
हे तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ,
ज़िन्दगी में पहली बार हुआ,
तुम इतने दिन थी कहाँ?
मैं ढूंढता ही रहा, कहाँ
कभी लिंकिंग रोड, कभी वार्डन रोड,
कभी केडल रोड, कभी पेडर रोड,
तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ,
ज़िन्दगी में पहली बार हुआ,
फिल्म – पत्थर के फूल (प्रदर्शित 1991)
गीतकार – देव कोहली
संगीतकार – राम लक्ष्मण
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और
एस. पी. बालसुब्रमनियम
कलाकार – रवीना टंडन और सलमान खान
64. ना जाने कहां से आई है,
ना जाने कहां को जाएगी,
दीवाना किसे बनाएगी, ये लड़की,
बड़ी छोटी सी है मुलाकात,
बड़े अफसोस की है बात,
किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की,
फिल्म – चालबाज़ (प्रदर्शित 1989)
गीतकार – आनंद बक्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – अमित कुमार,
कविता कृष्णामूर्ति और अन्य
कलाकार – सनी देओल, श्रीदेवी, और अन्य
65. चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
उड़ा के निंदिया कहाँ तू चली
पागल हुआ दीवाना हुआ
पागल हुआ दीवाना हुआ
कैसी ये दिल की लगी
फिल्म – मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (प्रदर्शित 1994)
गीतकार – रानी मल्लिक
संगीतकार – अनु मल्लिक
गायक कलाकार – कुमार सानू और अलका याग्निक
कलाकार – अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी
66. बड़ी मुश्किल है, खोया मेरा दिल है,
कोई उसे दूंड़ के लाए ना,
जा के कहाँ मैं रपट लाखाऊँ, कोई बतलाये ना,
मैं रौं या हंसूं, करूं मैं क्या करूं,
फिल्म – अंजाम (प्रदर्शित 1994)
गीतकार – समीर
संगीतकार – आनंद मिलिंद
गायक कलाकार – अभिजीत भट्टाचार्य
कलाकार – शाहरुख खान और बीना
67. तुझे देखा तो यह जाना सनम,
प्यार होता है दीवाना सनम,
अब यहाँ से कहाँ जाएं हम,
तेरी बाहों में मर जाएँ हम,
फिल्म – दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (प्रदर्शित 1995)
गीतकार – आनंद बक्शी
संगीतकार – जतिन ललित
गायक कलाकार – कुमार सानू और लता मंगेशकर
कलाकार – शाहरुख़ खान और काजोल
68. घोड़े जैसी चाल, हाथी जैसी धुम,
ओ’ सावन राजा, कहां से आए तुम,
फिल्म – दिल तो पागल है (प्रदर्शित 1997)
गीतकार – आनंद बक्शी
संगीतकार – उत्तम सिंह
गायक कलाकार – उदित नारायण और लता मंगेशकर
कलाकार – शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित,
करिश्मा कपूर और अन्य
69. जिसे ढूंढता हूँ मैं हर कहीं
जो कभी मिली मुझे हैं नहीं
मुझे जिस के प्यार पर हो यकीन
वो लड़की है कहाँ
जिसे सिर्फ़ मुझ से ही प्यार हो
जो यह कहने को भी तैय्यार हो
सुनो तुम ही मेरे दिलदार हो
वो लड़की है कहाँ,
फिल्म – दिल चाहता है (प्रदर्शित 2001)
गीतकार – जावेद अख्तर
संगीतकार – शंकर एहसान लॉय
गायक कलाकार – शान और कविता कृष्णमूर्ति
कलाकार – सैफ अली खान और सोनाली कुलकर्णी
70. बहता है मन कहीं, कहां जानती नहीं,
कोई रोक ले यहीं,
भागे रे मन, कहीं आगे रे मन,
चला जाने किधर जानूं ना
फिल्म – चमेली (प्रदर्शित 2003)
गीतकार – इरशाद कामिल
संगीतकार – संदेश शांडलिया
गायक कलाकार – सुनिधि चौहान
कलाकार – करीना कपूर और राहुल बोस
(Pin courtesy Pinterest)