Antakshari

“Kasam कसम” Word Songs List In Hindi

आज की अंताक्षरी का शब्द “कसम” है

खाई है रे हमने कसम संग रहने की”

1. सुन सुन सुन सुन ज़ालिमा, प्यार हमको तुमसे हो गया,

दिल से मिला ले दिल मेरा, तुझको मेरे प्यार की कसम,

जा जा जा जा बेवफा, कैसा प्यार कैसी प्रीत रे,

तू ना किसी का मीत रे, झूठी तेरे प्यार की कसम,

सुन सुन सुन सुन ज़ालिमा,    

फिल्म – आर पार – (प्रदर्शित- 1954)

गायक कलाकार – मोहम्मद रफी और गीता दत्त

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – ओ.पी. नैयर

कलाकार – गुरु दत्त और श्यामा       

2. देखो कसम से कसम से कहते हैं तुमसे हाँ,

तुम भी जलोगे, हाथमलोगे, रूठ के हमसे हाँ,

हाँ देखो कसम से कसम से कहते हैं तुमसे हाँ,

तुम भी जलोगे, हाथ मलोगे, रूठ के हमसे हाँ,

फ़िल्म – तुमसा नहीं देखा (प्रदर्शित 1957)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – ओ.पी. नैयर       

गायक कलाकारमोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले

कलाकार – शम्मी कपूर और अमिता

3. दिल तड़प तड़प के कह रहा है आ भी जा,

तू हमसे आंख ना चुरा, तुझे कसम है आ भी जा,

दिल धड़क धड़क के दे रहा ये सदा,     

तुम्हारी हो चुकी हूं मैं, तुम्हारे पास हूं सदा,

फिल्म – मधुमती (प्रदर्शित 1958)

गीतकार – शैलेंद्र

संगीतकार सलिल चौधरी –

गायक कलाकार – मुकेश और लता मंगेशकर

कलाकार – दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला

4. प्यार की कसम है, ना देख ऐसे प्यार से,

ओ’ तू मेरा सनम है, कहूंगी मैं पुकार के,

फिल्म – दिल देके देखो (प्रदर्शित 1959)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकारउषा खन्ना

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले

कलाकार – शम्मी कपूर और आशा पारेख

5. लागी छूटे ना अब तो सनम,  

चाहे जाए जिया, तेरी कसम,

लागी छूटे ना अब तो सनम,

फिल्म- काली टोपी लाल रुमाल (प्रदर्शित 1959)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – चित्रगुप्त

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर  

कलाकार चंद्रशेखर और शकीला

6. चौदहवीं का चांद हो या आफताब हो,

जो भी हो तुम खुदा की कसम, लाजवाब हो,    

चौदहवीं का चांद हो या आफताब हो,

फिल्म – चौदहवीं का चांद (प्रदर्शित 1960)

गीतकार – शकील बदायुनी

संगीतकार – रवि

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी

कलाकार – गुरु दत्त और वहीदा रहमान

7. दिल तेरा दीवाना है सनम,

दिल तेरा दीवाना है सनम,

जानते हो तुम, कुछ न कहेंगे हम,

जानते हो तुम, कुछ न कहेंगे हम

मोहब्बत की कसम, मोहब्बत की कसम

फिल्म – दिल तेरा दीवाना (प्रदर्शित 1962)

गीतकार – शैलेन्द्र  

संगीतकार – शंकर जयकिशन    

गायक कलाकार – मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर

कलाकार – शम्मी कपूर और  माला सिन्हा

8. मेरी जान ओ’ मेरी जान अच्छा नहीं इतना सितम,

मेरी जान ओ ‘मेरी जान अच्छा नहीं इतना सितम,

मुझे ना छेड़ सनम, मुझे ना छेड़ सनम,

मर गई मैं तेरी कसम, मेरी जान,

ओ मेरी जान अच्छा नहीं इतना सितम,

फिल्म – साहिब बीबी और गुलाम (प्रदर्शित 1962)

गीतकार – शकील बदायुनी

संगीतकार – हेमंत कुमार

गायक कलाकार –  आशा भोसले

कलाकार – शीला डी. और रहमान

9. ना जाओ सैयां, छुड़ा के बैयां,

कसम तुम्हारी मैं रो पड़ूँगी, रो पड़ूँगी,

मचल रहा है सुहाग मेरा, जो तुम ना होंगे,

तो क्या करूंगी, जाने ना दूंगी,

फिल्म – साहिब बीबी और गुलाम (प्रदर्शित 1962)

गीतकार – शकील बदायुनी

संगीतकार – हेमंत कुमार

गायक कलाकार – गीता दत्त

कलाकार – मीना कुमारी और रहमान

10. हुस्न चला कुछ ऐसी चाल, दीवाने का पूछ ना हाल,

प्यार की कसम, कमाल हो गया,

दिल को अब तक है इनकार, ऑंखें कर बैठीं इक़रार,

प्यार की कसम, कमाल हो गया,

फिल्म – ब्लफ़ मास्टर (प्रदर्शित 1963)

गीतकार – राजेंद्र कृष्ण

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर  

कलाकार – शम्मी कपूर और सायरा बानो

11. सनम आज ये कसम खाएं,

मुड़ के अब देखने का नाम ना लें,

प्यार की वादियों में खो जाएं,

ऐ सनम आज ये कसम खाएं,

फासले प्यार के मिटा डालें,

और दुनिया से दूर हो जाएं,

ऐ सनम आज ये कसम खाएं,

फिल्म – जहां आरा (प्रदर्शित 1964)

गीतकार – राजेंद्र कृष्ण  

संगीतकारमदन मोहन

गायक कलाकार – तलत महमूद और लता मंगेशकर

कलाकार – माला सिन्हा और भारत भूषण

12. अगर मुझसे मोहब्बत है, मुझे सब अपने गम दे दो,

इन आँखों का हर इक आंसू, तुम्हें मेरी कसम दे दो,

अगर मुझसे मोहब्बत है,

फिल्म- आप की परछाइयां (प्रदर्शित 1964)

गीतकार – राजा मेहंदी अली खान

संगीतकारमदन मोहन

गायक कलाकार – लता मंगेशकर

कलाकार – सुप्रिया चौधरी और धर्मेंद्र

13. हमने तो दिलको आप के कदमों पे रख दिया,

इस दिल का क्या करेंगे ये अब आप सोचिये,

हम आप की वफ़ा की कसम खा रहे हैं आज,

कैसे वफ़ा करेंगे ये अब आप सोचिये,

फिल्म – मेरे सनम (प्रदर्शित 1965)

गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – ओ. पी. नय्यर

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले

कलाकार – आशा पारेख और बिस्वजीत

14. खाई है रे हमने कसम संग रहने की,

आयेगा रे उड़ के मेरा हंस परदेसी,

फिल्म – तलाश (प्रदर्शित 1969)

गीतकारमजरूह सुल्तानपुरी   

संगीतकारसचिन देव बर्मन

गायक कलाकार – लता मंगेशकर

कलाकार – शर्मिला टैगोर और राजेंद्र कुमार

15. ए मैंने कसम ली, ली,

ए तूने कसम ली,

नहीं होंगे जुदा हम,

ए मैंने कसम ली, ली,        

फिल्म तेरे मेरे सपने (प्रदर्शित 1971)

गीतकारनीरज

संगीतकारसचिन देव बर्मन   

गायक कलाकारकिशोर कुमार और लता मंगेशकर    

कलाकारदेव आनंद और मुमताज़

16. करवटें बदलते रहे सारी रात हम, आप की क़सम,

ग़म न करो दिन जुदाई के बहुत हैं कम,

आप की क़सम, आप की क़सम

फिल्म – आप की क़सम (प्रदर्शित 1974)

गीतकार – आनंद बख्शी

संगीतकार – राहुल देव बर्मन

गायक कलाकारकिशोर कुमार और लता मंगेशकर    

कलाकारराजेश खन्ना और मुमताज़

17. सुन सुन कसम से लागूं तेरे कदम से,

ना उलज रे हमसे, तू चली जा, तू चली जा,

फिल्म – काला सोना (प्रदर्शित 1975)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – राहुल देव बर्मन

गायक कलाकार – आशा भोसले और डैनी डैनजोंगप्पा

कलाकार – फरीदा जलाल और डैनी डैनजोंगप्पा

18. जान मेरी रूठ गई जाने क्यों हम से,

आफत में, आफत में, पड़ गई जान,

अरे लाख कहूं, एक नहीं, माने कसम से,

आफत में, पड़ गई जान,   

फिल्म- दूसरा आदमी (प्रदर्शित 1977)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – राजेश रोशन

गायक कलाकार – किशोर कुमार और पामेला चोपड़ा    

कलाकार – ऋषि कपूर और नीतू सिंह

19. कैसा तेरा प्यार कैसा गुस्सा है तेरा,

तौबा सनम, तौबा सनम,

क्या, जैसा मेरा प्यार वैसा गुस्सा है मेरा,

तेरी कसम, तेरी कसम,

फिल्म – लव स्टोरी (प्रदर्शित 1981)

गीतकार – आनंद बख्शी

संगीतकार – राहुल देव बर्मन

गायक कलाकारअमित कुमार और लता मंगेशकर

कलाकार – कुमार गौरव और विजेता पंडित

20. मैंने पूछा चांद से कि देखा है कहीं, मेरे यार सा हसीं,

चांद ने कहा, चांदनी की कसम, नहीं, नहीं, नहीं,

फिल्म – अब्दुल्ला (प्रदर्शित 1980)

गीतकार – आनंद बख्शी

संगीतकार – राहुल देव बर्मन

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी

कलाकार संजय खान और जीनत अमान

21. कह दो के तुम हो मेरी वरना,

जीना नहीं मुझे है मरना,

देखो कभी, ना ऐसा कहना,

देखो कभी ना ऐसा करना,

यही अदा तो इक सितम है,

सुनो तुम मेरी कसम है,

फिल्म – तेज़ाब (प्रदर्शित 1988)

गीतकार – जावेद अख्तर

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – अमित कुमार और अनुराधा पौडवाल

कलाकार – अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित

22. हर कसम से बड़ी हैं कसम प्यार की,
मरके भी इस कसम को ना तोड़ेंगे हम,
छोड़ देंगे ज़माने की सारी ख़ुशी,
छोड़ देंगे ज़माने की सारी ख़ुशी,
साथ तेरा कभी भी ना छोड़ेंगे हम,

फिल्म – बागी (प्रदर्शित 1990)

गीतकार – समीर

संगीतकार – आनंद मिलिंद

गायक कलाकार – अभिजीत और कविता कृष्णमूर्ति

कलाकार – सलमान खान और नगमा

23. तुम्हें अपना बनाने की क़सम खाई है, खाई है,

तुम्हें अपना बनाने की क़सम खाई है, खाई है,

तेरी आँखों में चाहत ही नज़र आई है, आई है,

तुम्हें अपना बनाने की क़सम खाई है खाई है,

फिल्म – सड़क (प्रदर्शित 1991)

गीतकार – समीर

संगीतकार – नदीम श्रवण

गायक कलाकार – कुमार सानु और अनुराधा पौडवाल

कलाकार – संजय दत्त और पूजा भट्ट

24. तेरे प्यार को सलाम ओ सनम ओ सनम,

मेरी जान तेरे नाम ओ सनम, ओ सनम,

मैं तेरी हो गई तेरी कसम, ओ सनम,   

मेरी जान तेरे नाम ओ सनम, ओ सनम,

फिल्म- गुमराह (प्रदर्शित 1993)

गीतकार – आनंद बख्शी

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायिका – अलका याज्ञनिक

कलाकार – श्रीदेवी और संजय

(Photo courtesy Pinterest)