Reader's Favourite

“Kuchh कुछ” Word Songs List In Hindi

कुछ न फिर चाहा सनम तुम को चाह के”

1. भाई रे, गंगा और जमना की गहरी है धार,                              

आगे या पीछे सबको जाना है पार,

धरती कहे पुकार के, बीज बिछा ले प्यार के,

मौसम बीता जाए, मौसम बीता जाए,

अपनी कहानी छोड़ जा, कुछ तो निशानी छोड़ जा,

कौन कहे इस ओर, तू फिर आए ना आए,

मौसम बीता जाए, मौसम बीता जाए,

फिल्म – दो बीगा ज़मीन (प्रदर्शित 1953)

गीतकार – शैलेन्द्र  

संगीतकार – सलिल चौधरी  

गायक कलाकार – मन्ना डे, लता मंगेशकर और साथी 

कलाकार – बलराज साहनी और अन्य

2. जाने क्या तूने कही, जाने क्या मैंने सुनी,

बात कुछ बन ही गई, जाने क्या तूने कही,

फिल्मप्यासा  (प्रदर्शित 1957)

गीतकार – साहिर लुधियानवी

संगीतकारसचिन देव बर्मन

गायक कलाकारगीता दत्त

कलाकारवहीदा रहमान और गुरु दत्त

3. आना है तो आ, राह में कुछ देर नहीं है,

भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, आना है तो आ,

फिल्म – नया दौर (प्रदर्शित 1957)

गीतकार – साहिर लुधियानवी

संगीतकार – ओ.पी. नैयर

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी

कलाकार – दिलीप कुमार, वैजयंतीमाला,

अजीत, चांद उस्मानी और अन्य

4. सब कुछ लुटा के होश में आए तो क्या किया,

दिन में अगर चिराग जलाये तो क्या किया,

सब लुटा के होश में आए तो क्या किया,

फिल्मएक साल ((प्रदर्शित 1957)

गीतकार प्रेम धवन       

संगीतकाररवि

गायक कलाकारतलत महमूद

कलाकारअशोक कुमार

5. मुन्ना बड़ा प्यारा, अम्मी का दुलारा,

कोई कहे चांद कोई आंख का तारा,

हंसे तो भला लगे, रोए तो भला लगे,     

अम्मी को उसके बिना, कुछ भी अच्छा ना लगे,

जियो मेरे लाल, जियो मेरे लाल,

तुमको लगे मेरी उमर जियो मेरे लाल,

फिल्म – मुसाफिर (प्रदर्शित 1957)

गीतकार – शैलेन्द्र

संगीतकार सलिल चौधरी

गायक कलाकार – किशोर कुमार

कलाकार – किशोर कुमार, निरूपा रॉय

और नज़ीर हुसैन

6. हम हैं राही प्यार के,

हम से कुछ ना बोलिए,

जो भी प्यार से मिला,

हम उसीके हो लिए, हम उसीके हो लिए,

हम हैं राही प्यार के,    

हम से कुछ ना बोलिए,   

फिल्म- नौ दो ग्याराह (प्रदर्शित 1957)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकर – सचिन देव बर्मन

गायक कलाकार – किशोर कुमार

कलाकार – देव आनंद और अन्य

7. देखी ज़माने की यारी,

बिछड़े सभी बारी बारी,

क्या लेके मिले अब दुनियाँ से,

आँसू के सिवा कुछ पास नहीं,

या फूल ही फूल थे दामन में,

या काँटों की भी आस नहीं,

मतलब की दुनियाँ हैं सारी,

बिछड़े सभी बारी बारी

फिल्मकागज के फूल (प्रदर्शित 1959)

गीतकारकैफ़ी आज़मी

संगीतकारसचिन देव बर्मन

गायक कलाकारमोहम्मद रफी

कलाकारगुरु दत्त, वहीदा रहमान, और अन्य

8. शरमा के ये क्यों सब पर्दानशीं,

आँचल को संवारा करते हैं,

कुछ ऐसे नज़र वाले भी हैं जो,

छुप छुप के नज़ारा करते हैं

फिल्म चौदहवीं का चाँद (प्रदर्शित 1960)

गीतकारशकील बदायूंनी

संगीतकाररवि

गायक कलाकारशमशाद बेगम और आशा भोसले

कलाकार – वहीदा रेहमान, रहमान और अन्य   

9. चुपके से मिले, प्यासे प्यासे, कुछ हम, कुछ तुम,

क्या हो जो घटा, खुल के बरसे, रुम झुम, रुम झुम,

फिल्ममंज़िल (प्रदर्शित 1960)

गीतकारमजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकारसचिन देव बर्मन

गायक कलाकारमोहम्मद रफ़ी और गीता दत्त

कलाकारदेव आनंद और नूतन                                           

10. जिया हो, जिया हो जिया कुछ बोल दो,

अरे हो, दिल का परदा खोल दो,

अहा हा हा हा, जब प्यार किसी से होता है,

तो दर्द सा दिल में होता है,

तुम एक हसीन हो लाखों में,

भला पा के तुम्हे कोई खोता है,

जिया हो, जिया हो जिया कुछ बोल दो,

फिल्म – जब प्यार किसी से होता है (प्रदर्शित 1961)

गीतकार – हसरत जयपुरी

संगीतकार – शंकर जयकिशन

गायक कलाकारमोहम्मद रफ़ी

कलाकार – देव आनंद, आशा पारेख, राजेंद्र नाथ, और अन्य   

11. तुम रूठी रहो, मैं मनाता रहूं,

तो अदाओं पे और प्यार आता है,   

थोड़े शिकवे भी हों, कुछ शिकायत भी हो,

तो मज़ा जीने का और भी आता है,

फिल्म- आस का पंछी (प्रदर्शित 1961)

गीतकार – हसरत जयपुरी

संगीतकार – शंकर जयकिशन    

गायक कलाकार – मुकेश और लता मंगेशकर

कलाकार – राजेंद्र कुमार और वैजयंती माला

12. मैं प्यार का राही हूं, तेरी जुल्फ के साए में,

कुछ देर ठहर जाऊं,

तुम एक मुसाफिर हो, कब छोड़ के चल दोगे,

ये सोच के घबराऊँ,

मैं प्यार का राही हूं,                   

फिल्मएक मुसाफिर एक हसीना (प्रदर्शित 1962)

गीतकारराजा मेहंदी अली खान

संगीतकार – ओ.पी. नैयर

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोंसले

कलाकारजॉय मुखर्जी और साधना

13. ना तुम हमें जानो, ना हम तुम्हें जाने,

मगर लगता है कुछ ऐसा, मेरा हमदम मिल गया,

फिल्मबात एक रात की (प्रदर्शित 1962)

गीतकारमजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – हेमंत कुमार

गायक कलाकार – हेमंत कुमार और सुमन कल्याणपुर

कलाकारदेव आनंद और वहीदा रहमान

14. दिल तेरा दीवाना है सनम,

दिल तेरा दीवाना है सनम,

जानते हो तुम, कुछ न कहेंगे हम,

जानते हो तुम, कुछ न कहेंगे हम

मोहब्बत की कसम, मोहब्बत की कसम

फिल्म – दिल तेरा दीवाना (प्रदर्शित 1962)

गीतकार – शैलेन्द्र  

संगीतकार – शंकर जयकिशन    

गायक कलाकार – मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर

कलाकार – शम्मी कपूर और  माला सिन्हा

15. रात भी है कुछ भीगी भीगी,

चाँद भी है कुछ मध्यम मध्यम,

चाँद भी है कुछ मध्यम मध्यम,

तुम आओ तो आँखें खोले,

सोयी हुई पायल की छम छम

छम छम, छम छम, छम छम, छम छम,

फिल्म मुझे जीने दो (प्रदर्शित 1963)

गीतकार – साहिर लुधियानवी          

संगीतकार – जयदेव   

गायिका – लता मंगेशकर

कलाकार – वहीदा रेहमान, सुनील दत्त और अन्य

16. हुस्न चला कुछ ऐसी चाल,

दीवाने का पूछ ना हाल,

प्यार की कसम, कमाल हो गया,

दिल को अब तक है इनकार,

ऑंखें कर बैठीं इक़रार,

प्यार की कसम, कमाल हो गया,

फिल्म – ब्लफ़ मास्टर (प्रदर्शित 1963)

गीतकार – राजेंद्र कृष्ण

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी

गायक कलाकार – मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर

कलाकार – शम्मी कपूर और सायरा बानो

17. गोरी चलो न हंस की चाल, ज़माना दुश्मन है,

तेरी उम्र है सोलह साल, जमाना दुश्मन है,       

कुछ परवाह नहीं सरकार, ज़माना दुश्मन हो,

मुझे तुमसे हुआ है प्यार, ज़माना दुश्मन हो,

गोरी चलो न हंस की चाल, ज़माना दुश्मन है,

तेरी उम्र है सोलह साल, ज़माना दुश्मन है,

फिल्मबेटी बेटे (प्रदर्शित 1964)        

गीतकार – हसरत जयपुरी

संगीतकार – शंकर जयकिशन

गायक कलाकार – मोहम्मद रफी और आशा भोसले

कलाकारमेहमूद और शुभा खोटे

18. तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं,

कुछ कहते हुए भी डरता हूं,

कहीं भूल से तू ना समझ बैठे,   

कि मैं तुझसे मोहब्बत करता हूं,

फिल्म – लीडर (प्रदर्शित 1964)        

गीतकारशकील बदायूंनी

संगीतकार – नौशाद

गायक कलाकार – मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर

कलाकार – वैजयंतीमाला और दिलीप कुमार

19. एक हमें आंख की लडाई मार गई,

दूसरी तो यार की जुदाई मार गई,

तीसरी हमेशा की तनहाई मार गई,

चौथी ये खुदा की खुदाई मार गई,

बाकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई, महंगाई मार गई,

फिल्म- रोटी कपड़ा और मकान (प्रदर्शित 1974)

गीतकार – वर्मा मलिक

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – मुकेश, लता मंगेशकर, नरेंद्र चंचल,

जानी बाबू कव्वाल, और अन्य

कलाकार – मनोज कुमार, मौसमी चटर्जी, प्रेम नाथ,

जानी बाबू कव्वाल, और अन्य

20. सपनो में मेरे कोई आए जाए,

झलकी दिखाए और छुप जाए, और छुप जाए,

कुछ न बोले, देखो मेरा मन हाए रे हाए,

वो लेके चला जाए रे जाए, हाए,

फिल्म – पूनम की रात (प्रदर्शित 1965)    

गीतकार – शैलेंद्र   

संगीतकार – सलिल चौधरी

गायक कलाकार – मुकेश, लता मंगेशकर और उषा मंगेशकर

कलाकार – मनोज कुमार, कुमुद छुगानी और नंदिनी

21.  हाए रे तेरे चंचल नैनवा, कुछ बात करें रुक जाएँ,

हाए रे तेरे चंचल नैनवा,        

फिल्मऊँचे लोग (प्रदर्शित 1965)          

गीतकारमजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकारचित्रगुप्त

गायक कलाकारमहेंद्र कपूर और लता मंगेशकर

कलाकारफिरोज खान और विद्या

22. आप से मैंने मेरी जान मोहब्बत की है

आप चाहें तो मेरी जान भी ले सकते हैं

आप जब हैं तो मेरे पास मेरा सब कुछ है

जान क्या चीज है ईमान भी ले सकते हैं

आप से मैंने मेरी जान,

ये रात फिर ना आएगी (प्रदर्शित 1966)

गीतकार – एस. एच. बिहारी                      

संगीतकार – ओ.पी. नैयर

गायक कलाकार – आशा भोंसले और मोहम्मद रफ़ी

कलाकार – शर्मीला टैगोर और बिस्वजीत

23. तुम बिन जाऊं कहां, के दुनिया में आके,

कुछ न फिर चाहा सनम, तुम को चाह के, तुम बिन,    

फिल्म – प्यार का मौसम (प्रदर्शित 1969)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – राहुल देव बर्मन 

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी

कलाकार – शशि कपूर और आशा पारेख

24. दिल करता, ओ यारा दिलदारा मेरा दिल करता,

ऐसा कुछ कर पाएं, यादों में बस जाएँ,                            

सदियों जहाँ में हो चर्चा हमारा,

दिल करता, ओ यारा दिलदारा मेरा दिल करता,

फिल्म – आदमी और इंसान (प्रदर्शित 1969)

गीतकारसाहिर लुधियानवी

संगीतकाररवि

गायक कलाकार – महेंद्र कपूर, बलबीर, जोगिन्दर और अन्य

कलाकार – रूपेश कुमार, सोम दत्त, और अन्य

25. वो शाम कुछ अजीब थी, ये शाम भी अजीब है,

वो कल भी पास पास थी, वो आज भी करीब है,

वो शाम कुछ अजीब थी,

फिल्म- खामोशी (प्रदर्शित 1969)

गीतकार – गुलज़ार

संगीतकार – हेमंत कुमार

गायक कलाकार – किशोर कुमार

कलाकार- राजेश खन्ना और वहीदा रहमान

26. हाल चाल ठीक-ठाक है,

सब कुछ ठीक-ठाक है,

बी.ए. किया है, एम.ए. किया,

लगता है वो भी ऐवंई किया,

काम नहीं है, वरना यहाँ,

आपकी दुआ से बाकी ठीक-ठाक है,

हाल चाल ठीक-ठाक है,

सब कुछ ठीक-ठाक है, है, है, है,

फिल्म – मेरे अपने (प्रदर्शित 1971)     

गीतकार गुलज़ार            

संगीतकारसलिल चौधरी

गायक कलाकार – किशोर कुमार और मुकेश

कलाकार – विनोद खन्ना, डैनी डेंजोंगप्पा,

पेंटल, दिनेश ठाकुर और अन्य

27. पोंछकर अश्क़ अपनी आँखों से,

मुस्कुराओ तो कोई बात बने,

सर झुकाने से कुछ नहीं होगा,

सर उठाओ तो कोई बात बने,

फिल्म – नया रास्ता (प्रदर्शित 1970)

गीतकारसाहिर लुधियानवी

संगीतकार – एन दत्ता

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी

कलाकार – जीतेंद्र और आशा पारेख

28. वो तेरे प्यार का ग़म, इक बहाना था सनम,

अपनी किस्मत ही कुछ ऐसी थी कि दिल टूट गया,

फिल्म My Love (प्रदर्शित 1970)

गीतकारआनंद बक्षी 

संगीतकारदान सिंह           

गायक कलाकार – मुकेश   

कलाकारशशि कपूर और शर्मीला टैगोर

29. होली रे होली, रंगो की होली,

आयी तेरे घर पे, मस्तों की टोली,

मुख कुछ न छुपा, ओ रानी सामने आ,

होली रे होली, रंगो की होली,    

आयी तेरे घर पे, मस्तों की टोली,

मुख न छुपा, ओ राजा सामने आ

फिल्म – पराया धन (प्रदर्शित 1971)

गीतकार – आनंद बक्शी

संगीतकार – राहुल देव बर्मन 

गायक कलाकार – मन्ना डे और आशा भोसले –

कलाकार – हेमा मालिनी, जयश्री टी, बलराज साहनी,

ओमप्रकाश और अन्य

30. मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने,

सपने सुरीले सपने,

कुछ हंसते, कुछ गम के, तेरी आंखों के साये चुराए,

रसीली यादों ने,

मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने,

सपने सुरीले सपने,

फिल्म – आनंद (प्रदर्शित 1971)

गीतकार – गुलज़ार

संगीतकारसलिल चौधरी

गायक कलाकार – मुकेश

कलाकार- राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन,

रमेश देव और सीमा देव

31. मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं,                                                                                            

मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं,

मैंने जाने क्या सुन लिया, तूने तो कुछ कहा नहीं,          

मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं,

फिल्ममहबूब की मेहंदी (प्रदर्शित 1971)

गीतकारआनंद बख्शी

संगीतकारलक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकारकिशोर कुमार

कलाकारराजेश खन्ना और लीना चंदावरकर

32. कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना,

छोड़ो बेकार की बातो में कहीं बीत ना जाए रैना,

फिल्म – अमर प्रेम (प्रदर्शित 1972)

गीतकारआनंद बख्शी

संगीतकार – राहुल देव बर्मन

गायक कलाकारकिशोर कुमार

कलाकार – राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर

33. इक प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है,

ज़िन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी है,

इक प्यार का नगमा है,    

फिल्म – शोर (प्रदर्शित 1972)

गीतकार – संतोष आनंद

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी

गायक कलाकार – मुकेश और लता मंगेशकर

कलाकार – मनोज कुमार, नंदा और मास्टर सत्यजीत

34. तुम मिले प्यार से मुझे जीना ग़वारा हुआ,

तुम हुए जो मेरे, मेरा सब कुछ तुम्हारा हुआ,   

फिल्म – अपराध (प्रदर्शित 1972)

गीतकार – इंदीवर

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी

गायक कलाकारकिशोर कुमार और आशा भोसले

कलाकार – फिरोज़ खान और मुमताज़

35. इस मोड़ से जाते हैं, कुछ सुस्त कदम रस्ते,

कुछ तेज़ कदम राहें,   

पत्थर की हवेली को, शीशे के घरौंदों में,

तिनकों के नशेमन तक, इस मोड़ से जाते हैं,

फिल्म – आंधी

गीतकार – गुलज़ार

संगीतकार – राहुल देव बर्मन

गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर

कलाकार – संजीव कुमार और सुचित्रा सेन

36. अजी ठहरो, ज़रा देखो,

कुछ सोचो, ज़रा समझो,

अजी ठहरो. ज़रा देखो,

कुछ सोचो, ज़रा समझो,

हम तो मर जाएँगे ले के तेरा नाम,

टूट गया जब दिल तो जीने से क्या काम,

हम तो चले जो कहा-सुना हो माफ़ कर देना,

ओ जाते हो जाने जाना,    

आखिरी सलाम लेते जाना,  

हमको वहाँ ना बुलाना,

आखिरी सलाम लेते जाना,

जाते हो जाने जाना,

फिल्म – परवरिश (प्रदर्शित 1977)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – अमित कुमार, शैलेंद्र सिंह,

आशा भोसले, और आरती मुख़र्जी,

कलाकार – अमिताभ बच्चन, नीतू सिंह, विनोद खन्ना,

शबाना आज़मी, शम्मी कपूर,

इन्द्राणी मुख़र्जी, और अमजद खान     

37. आते जाते खूबसूरत आवारा सड़को पे,

कभी कभी इत्तेफ़ाक़ से,

कितने अनजान लोग मिल जाते हैं,

उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं,   

कुछ याद रह जाते हैं,         

उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं,

कुछ याद रह जाते हैं,

फिल्म – अनुरोध (प्रदर्शित 1977)

गीतकार – आनंद बख्शी   

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – किशोर कुमार

कलाकार – राजेश खन्ना, सिंपल कपाडिया,

असरानी, प्रीती गांगुली और ऑर्केस्ट्रा हैं    

38. आपकी महकी हुई, जुल्फ को कहते हैं घटा,

आपकी मदभरी आंखों को कंवल कहते हैं,

मैं तो कुछ भी नहीं, तुमको हसीं लगती हूं,

इसको चाहत भरी नज़रों का अमल कहते हैं,   

फिल्म – त्रिशूल (प्रदर्शित 1978)

गीतकार – साहिर लुधियानवी    

संगीतकार – खय्याम          

गायक कलाकार – येसुदास और लता मंगेशकर

कलाकार – संजीव कुमार और वहीदा रहमान

39. तुमसे मिला था प्यार कुछ अच्छे नसीब थे

गायक कलाकारकिशोर कुमार और लता मंगेशकर   

खट्टा मीठा (प्रदर्शित 1978)   

गीतकार गुलज़ार  

संगीतकार राजेश रोशन

गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर   

कलाकार – राकेश रोशन और बिंदिया गोस्वामी

40. आपकी आँखों में कुछ, महके हुए से राज़ हैं,

आपसे भी खूबसूरत, आपके अंदाज़ हैं,

आपकी आँखों में कुछ,

फिल्म – घर (प्रदर्शित 1978)   

गीतकार – गुलज़ार

संगीतकर – राहुल देव बर्मन

गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर

कलाकार – विनोद मेहरा और रेखा

41. मैं कैसे उसे पसंद करूं, मैं कैसे आंखें बंद करूं,

वो औरत है, तू महबूबा, तू सब कुछ है, वो कुछ भी नहीं,

तुम ऐसे उसे पसन्द करो, मिल बैठो बातें चन्द करो,

वो औरत है मैं महबूबा वो सब कुछ है मैं कुछ भीनहीं,

फिल्म – सत्यम शिवम सुंदरम (प्रदर्शित 1978)

गीतकार – आनंद बख्शी

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – नितिन मुकेश और लता मंगेशकर

कलाकार – शशि कपूर और ज़ीनत अमान

42. तेरी आँखों की चाहत में, तो मैं सब कुछ लुटा दूंगा,

मोहब्बत कैसे की जाती है, मोहब्बत कैसे की जाती है,

मैं दुनिया को, दिखा दूंगा, तेरी आंखों की चाहत में,

फिल्म – जनता हवलदार (प्रदर्शित 1979)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

गायक कलाकार – अनवर

संगीतकार – राजेश रोशन

कलाकार – राजेश खन्ना और योगिता बाली

43.  ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, कहा,

मगर न जाने ऐसा क्यों लगा, लगा,                                                              

के धूप में खिला है चाँद दिन में रात हो गयी

ये प्यार की बिना कहे सुने ही बात हो गयी

फिल्मबातों बातों में (प्रदर्शित 1979)

गीतकार – योगेश

संगीतकार – राजेश रोशन

गायक कलाकार – अमित कुमार और आशा भोसले

कलाकारअमोल पालेकर, टीना मुनीम, रणजीत चौधरी, और अन्य

44. तू कितने बरस की, मैं सोलह बरस की,

तू सोलह बरस की, मैं सतरा बरस का,

मिल जाये नैना, इक दो बरस ज़रा दूर रहना,

कुछ हो गया तो फिर ना कहना,

तू सोलह बरस की, मैं सतरा बरस का,

मिल जाए नैना, अब तो मुश्किल है दूर रहना,

कुछ हो गया तो फिर ना कहना,

फिल्मकर्ज़ (प्रदर्शित 1980)

गीतकार – आनंद बख्शी

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर

कलाकार –ऋषि कपूर और टीना मुनीम

45. जब से तुम को देखा, देखा ही करते हैं,

तुम ही कुछ बलाओ, इसको क्या कहते हैं, L.O.V.E.

फिल्म – कालिया (प्रदर्शित 1981)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – राहुल देव बर्मन

गायक कलाकारकिशोर कुमार, आशा भोसले और अन्य

कलाकार – अमिताभ बच्चन, परवीन बाबी और अन्य

46. तुम जो चले गए तो होगी बड़ी खराबी,

तुम्हें दिल में बंद कर लूं,

दरिया में फेंक दूं चाबी,

तुम्हें दिल में बंद कर लूं,

दरिया में फेंक दूं चाबी,

मुझे दिल में बंद कर लो,

दरिया में फेंक दो चाबी,

कुछ तुमको हो गया तो होगी बड़ी खराबी.

फिल्म – आस पास (प्रदर्शित 1981)     

गीतकारआनंद बक्शी

संगीतकारलक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर

कलाकार – धर्मेंद्र और हेमा मालिनी

47. बादल क्यों गरजता है, डर कुछ ऐसा लगता है,

चमक चमक के, लपक के ये बिजली हम पे गिर जायेगी,

फिल्म – बेताब (प्रदर्शित 1983)  

गीतकार – आनंद बख्शी     

संगीतकार – राहुल देव बर्मन

गायक कलाकार – शब्बीर कुमार और लता मंगेशकर

कलाकार – सनी देओल और अमृता सिंह

48. इन्तेहा हो गई इंतज़ार की,

आई ना कुछ खबर मेरे यार की,

ये हमें हैं यकीं, बेवफा वो नहीं,

फिर वजह क्या हुई, इंतज़ार की,   

इन्तेहा हो गई इंतज़ार की,        

आई ना कुछ खबर मेरे यार की,

ये हमें हैं यकीं, बेवफा वो नहीं,

फिर वजह क्या हुई, इंतज़ार की,

फिल्म – शराबी (प्रदर्शित 1984)   

गीतकार – अनजान

संगीतकार – बप्पी लाहिरी        

गायक कलाकार – किशोर कुमार और आशा भोंसले

कलाकार – अमिताभ बच्चन, जया प्रदा, और अन्य

49. चांदनी रात है, तू मेरे साथ है,

कुछ हवा सर्द है, दिल में भी दर्द है,

दर्द बे-दर्द है, लब पे कोई बात है,

चांदनी रात है, तू मेरे साथ है,

फिल्म – बागी (प्रदर्शित 1990)

गीतकारसमीर

संगीतकार – आनंद मिलिंद

गायक कलाकार – अभिजीत और कविता कृष्णामूर्ति

कलाकार – सलमान खान और नगमा

50. चाहे तुम कुछ ना कहो मैंने सुन लिया,

के साथी प्यार का मुझे चुन लिया,

चुन लिया, मैंने सुन लिया,

पहला नशा पहला खुमार, नया प्यार है, नया इंतज़ार,

करलूं मैं क्या अपना हाल, ऐ दिल-ए-बेक़रार,

मेरे दिल-ए-बेक़रार, तू ही बता,

फिल्म – जो जीता वही सिकंदर (प्रदर्शित 1992)                             

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – जतिन ललित

गायक कलाकार – उदित नारायण और साधना सरगम

कलाकार – आमिर खान, आयेशा झुलका, और पूजा बेदी

51. कुछ ना कहो कुछ भी ना कहो

कुछ ना कहो कुछ भी ना कहो

क्या कहना है क्या सुनना है मुझको पता है तुमको पता है

समय का ये पल थम सा गया है

और इस पल में कोई नहीं है

बस एक मैं हूँ, बस एक तुम हो

फिल्म – 1942 लव स्टोरी (प्रदर्शित 1994)

गीतकार – जावेद अख्तर

संगीतकार – राहुल देव बर्मन

गायक कलाकार – कुमार सानु

कलाकार – अनिल कपूर और मनीषा कोइराला

52.  कब तक चुप बैठें अब तो कुछ है बोलना,

कुछ तुम बोलो, कुछ हम बोलें, ओ’डोलना,

मर जाना था पर भेद नहीं था खोलना,

ओ’डोलना, ओ’डोलना,

फिल्मदिल तो पागल है (प्रदर्शित 1997)

गीतकार – आनंद बख्शी    

संगीतकारउत्तम सिंह

गायक कलाकार – उदित नारायण और लता मंगेशकर

कलाकारशाहरुख खान और माधुरी दीक्षित

53. तुम पास आए, यूं मुस्कुराए,

तुमने ना जाने क्या सपने दिखाए,

अब तो मेरा दिल जागे ना सोता है,

क्या करूं हाए, कुछ कुछ होता है,

क्या करूं हाए, कुछ कुछ होता है,                                   

फिल्म – कुछ कुछ होता है (प्रदर्शित 1998)

गीतकारसमीर

संगीतकारजतिन ललित

गायक कलाकार – उदित नारायण और अलका याग्निक

कलाकार – शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल

54. मेरी दुनिया है तुझ में कहीं,

तेरे बिन मैं क्या कुछ भी नहीं,

मेरी जान में, तेरी जान है, ओ साथी मेरे,

मेरी दुनिया है तुझ में कहीं,-   

फिल्म – वास्तव (प्रदर्शित 1999)

गीतकारसमीर

संगीतकारजतिन ललित

गायक कलाकारसोनू निगम और कविता कृष्णमूर्ति

कलाकारसंजय दत्त और नम्रता शिरोडकर

55. तू ही तो जन्नत मेरी, तू ही मेरा जुनून,

तू ही तो मन्नत मेरी, तू ही रूह का सुकून,

तू ही अखियों की ठंडक,

तू ही दिल की है दस्तक,        

और कुछ ना जानू, मैं बस इतना ही जानू,

तुझ में रब दिखता है यारा मैं क्या करूं,

सजदे सर झुकता है यारा मैं क्या करूं

फिल्मरब ने बना दी जोड़ी (प्रदर्शित 2008)

गीतकारजयदीप साहनी              

संगीतकारसलीम सुलेमान

गायक कलाकाररूप कुमार राठौड़ और श्रेया घोषाल

कलाकारशाहरुख खान और अनुष्का शर्मा

(Pin courtesy Canva)