Categories: Reader's Choice

50 “Kya” Word Songs List In Hindi

“छू कर मेरे मनको किया तूने क्या इशारा”

1. आँखों में क्या जी, रूपहला बादल,

बादलों में क्या जी, किसिका आंचल,

आंचल में क्या जी, अजब सी हलचल,

आँखों में क्या जी,

फ़िल्म – नौ दो ग्यारह (प्रदर्शित 1957)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – सचिन देव बर्मन

गायक कलाकार – किशोर कुमार और आशा भोसले    

कलाकार – देव आनंद और कल्पना कार्तिक

2. सब कुछ लुटा के होश में आए तो क्या किया,

दिन में अगर चिराग जलाये तो क्या किया,

सब लुटा के होश में आए तो क्या किया,

फिल्म – एक साल ((प्रदर्शित 1957)

गीतकार – प्रेम धवन

संगीतकार – रवि

गायक कलाकार – तलत महमूद

कलाकार – अशोक कुमार

3. बचपन के दिन भी क्या दिन थे,

उड़ते फिरते तितली बन के, बचपन,

फिल्म – सुजाता (प्रदर्शित 1959)           

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी  

संगीतकार – सचिन देव बर्मन

गायक कलाकार – गीता दत्त और आशा भोसले

कलाकार – नूतन और शशिकला 

4. यार चुलबुला है, हसीन दिलरुबा है,

झूठ बोलता है, मगर ज़रा ज़रा,

तो बोलो जी, फिर क्या करे दीवाना,

ये किस पता है, ये हुस्न की अदा है,

तुमको दिल दिया है, मगर ज़रा ज़रा,

तो देखो जी को, धोखे में आ ना जाना,

फिल्म – दिल देके देखो (प्रदर्शित 1959)

गीतकार– मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – उषा खन्ना   

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले

कलाकार – शम्मी कपूर, आशा पारेख, और अन्य

5. देखी ज़माने की यारी,

बिछड़े सभी बारी बारी,

क्या लेके मिले अब दुनियाँ से,

आँसू के सिवा कुछ पास नहीं,

या फूल ही फूल थे दामन में,

या काँटों की भी आस नहीं,

मतलब की दुनियाँ हैं सारी,

बिछड़े सभी बारी बारी

फिल्म – कागज के फूल (प्रदर्शित 1959)

गीतकार – कैफ़ी आज़मी

संगीतकार – सचिन देव बर्मन

गायक कलाकार – मोहम्मद रफी

कलाकार – गुरु दत्त, वहीदा रहमान, और अन्य

6. चलेंगे तीर जब दिल पर तो अरमानों का क्या होगा,

लुटेगा घर तो फिर इस घर के मेहमानों का क्या होगा,

चलेंगे तीर जब दिल पर तो अरमानों का क्या होगा,

फिल्म – कोहिनूर (प्रदर्शित 1960)

गीतकार – शकील बदायुनी –

संगीतकार- नौशाद

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर  

कलाकार – दिलीप कुमार और मीना कुमारी

7. ये दिल की लगी कम क्या होगी,

ये इश्क भला कम क्या होगा,

जब रात है ऐसी मतवाली,                     

फिर सुबह का आलम क्या होगा,

फिर सुबह का आलम क्या होगा,

फिल्म- मुगल-ए- आज़म (प्रदर्शित 1960)

गीतकार – शकील बदायुनी

संगीतकार – नौशाद    

गायक कलाकार – लता मंगेशकर और साथी

कलाकार – निगार सुल्ताना, दिलीप कुमार, मधुबाला और अन्य

8. प्यार किया तो डरना क्या,

जब प्यार किया तो डरना क्या,

प्यार किया कोई चोरी नहीं की,    

छुप छुप आहें भरना क्या,

जब प्यार किया तो डरना क्या,

फिल्म – मुग़ल-ए-आज़म – (प्रदर्शित वर्ष 1960)

गीतकार – शकील बदायुनी

संगीतकार – नौशाद    

कलाकार  – मधुबाला, पृथ्वीराज कपूर,

दिलीप कुमार, दुर्गा खोटे, और अन्य

9. चुपके से मिले, प्यासे प्यासे, कुछ हम, कुछ तुम,

क्या हो जो घटा, खुल के बरसे, रुम झुम, रुम झुम,

फिल्म – मंज़िल (प्रदर्शित 1960)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – सचिन देव बर्मन

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और गीता दत्त

कलाकार – देव आनंद और नूतन

10. ये उमर है क्या रंगीली, ये नज़र है क्या नशीली,

प्यार में खोए खोए नैन, हमारा रोम रोम बेचैन,

हमारा ही ज़माना है,   

हाए हम पर थी जवानी, सारी दुनिया थी दीवानी,

किसीके हम भी थे दिलदार, कोई करता था हम से प्यार,

हमारा भी ज़माना था,

फिल्म – प्रोफेसर (प्रदर्शित 1962)

गीतकार – हसरत जयपुरी

संगीतकार – शंकर जयकिशन

गायक कलाकार – आशा भोंसले, उषा मंगेशकर, और मन्ना डे    

कलाकार – कल्पना, परवीन चौधरी, शम्मी कपूर और अन्य

11. मुझे देख कर आप का मुस्कुराना,

मुझे देख कर, आप का मुस्कुराना,

मोहब्बत नहीं है तो, फिर और क्या है,

मुझे देख कर आप का मुस्कुराना,

फिल्म- एक मुसाफिर एक हसीना (प्रदर्शित 1962)

गीतकार – एस. एच. बिहारी

संगीतकार – ओ. पी. नय्यर

गायक – मोहम्मद रफ़ी

कलाकार – जॉय मुख़र्जी और साधना

12. अब क्या मिसाल दूँ मैं तुम्हारे शबाब की,

इन्सान बन गयी है किरन, माहताब की,

अब क्या मिसाल दू,

फिल्म – आरती (प्रदर्शित 1962)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – रोशन

गायक कलाकार – मोहम्मद रफी

कलाकार – प्रदीप कुमार और मीना कुमारी

13. चांद रात, तुम हो साथ,

क्या करें अजी अब तो दिल मचल मचल गया,

दिल का ऐतबार क्या,

क्या करोगे जी कल जो ये बदल बदल गया,

चांद रात, तुम हो साथ,

क्या करें अजी अब तो दिल मचल मचल गया,

दिल का ऐतबार क्या,

क्या करोगे जी कल जो ये बदल बदल गया,

फिल्म – हाफ टिकट (प्रदर्शित 1962)

गीतकार – शैलेंद्र

संगीतकार सलिल चौधरी –

गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर-

कलाकार – किशोर कुमार और मधुबाला

14. आज की रात नया चांद लेके आई है,

चांदनी छाई है, जाने क्या लाई है,

आंख शरमाई है,

आज की रात नया चांद लेके आई है,                       

फिल्म – शादी (प्रदर्शित 1962)

गीतकार – राजेंद्र कृष्ण

संगीतकार – चित्रगुप्त

गायिका – लता मंगेशकर 

कलाकार – सायरा बानो और मनोज कुमार

15. चोरी चोरी जो तुमसे मिली, तो लोग क्या कहेंगे,
चोरी चोरी जो तुमसे मिली, तोह लोग क्या कहेंगे,
अजी इसे प्यार कहेंगे, अजी इसे प्यार कहेंगे,
अजी इसे प्यार कहेंगे, अजी इसे प्यार कहेंगे,
गली गली यह बात चली, तो लोग क्या कहेंगे,
गली गली यह बात चली, तो लोग क्या कहेंगे,
अजी इसे प्यार कहेंगे, अजी इसे प्यार कहेंगे,
अजी इसे प्यार कहेंगे, अजी इसे प्यार कहेंगे.
अजी इसे प्यार कहेंगे,

फिल्म – पारसमणि (प्रदर्शित 1963)

गीतकार – फारुख कैसर

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – लता मंगेशकर और मुकेश      

कलाकार – गीतांजली और महीपाल      

16. उन की पहली नज़र क्या असर कर गई,

मुझकोक्या हो गया है खुदा जाने,

एक बिजली गिरी और मैं मर गई,

मुझको क्या हो गया है खुदा जाने,

उन की पहली नज़र क्या असर कर गई,

फिल्म – अप्रैल फूल (प्रदर्शित 1964)

गीतकार – हसरत जयपुरी

संगीतकार – शंकर जयकिशन

गायक कलाकार – लता मंगेशकर

कलाकार – सायरा बानो और बिस्वजीत

17. हमने तो दिलको आप के कदमों पे रख दिया,

इस दिल का क्या करेंगे ये अब आप सोचिये,

हम आप की वफ़ा की कसम खा रहे हैं आज,

कैसे वफ़ा करेंगे ये अब आप सोचिये,

फिल्म – मेरे सनम (प्रदर्शित 1965)

गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – ओ. पी. नय्यर

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले

कलाकार – आशा पारेख और बिस्वजीत

18. पिया तोसे नैना लागे रे, नैना लागे रे,

जाने क्या हो अब आगे रे

नैना लागे रे, पिया तोसे नैना लागे रे,

फिल्म – गाइड (प्रदर्शित 1965)

गीतकार – शैलेंद्र

संगीतकार – सचिन देव बर्मन

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी

कलाकार – वहीदा रहमान, देव आनंद, और अन्य

19. आप से मैंने मेरी जान मोहब्बत की है

आप चाहें तो मेरी जान भी ले सकते हैं

आप जब हैं तो मेरे पास मेरा सब कुछ है

जान क्या चीज है ईमान भी ले सकते हैं

आप से मैंने मेरी जान,

ये रात फिर ना आएगी (प्रदर्शित 1966)

गीतकार – एस. एच. बिहारी                      

संगीतकार – ओ.पी. नैयर

गायक कलाकार – आशा भोंसले और मोहम्मद रफ़ी

कलाकार – शर्मीला टैगोर और बिस्वजीत

20. कैसी हसीन आज बहारों की रात है,

इक चंद आसमान पे है इक मेरे साथ है,

ओ देने वाले ट्यून तो कोई कामी ना की,

अब किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात है

फिल्म – आदमी (प्रदर्शित 1968)       

गीतकार – शकील बदायुनी

संगीतकार – नौशाद    

गायक कलाकार – मुहम्मद रफ़ी और महेंद्र कपूर

कलाकार – दिलीप कुमार, मनोज कुमार, वहीदा रहमान और अन्य    

21. तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है,

ये उठें सुबह चले, ये झुकें शाम ढले,

मेरा जीना मेरा मरना इन्हीं पलकों के तले,

तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है,

फिल्म – चिराग (प्रदर्शित 1969) 

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार  – मदन मोहन    

गायक कलाकार – हैप्पी वर्जन – मोहम्मद रफी

गायक कलाका – सैड वर्जन – लता मंगेशेकर

कलाकार – सुनील दत्त और आशा पारेख

22. मेरी दुनिया में तुम आयी, क्या क्या अपने साथ लिए,

तन की चाँदी, मन का सोना, सपनों वाली रात लिए,

फिल्म – हीर रांझा (प्रदर्शित 1970)

गीतकारकैफ़ी आज़मी

संगीतकारमदन मोहन

गायक कलाकार – मोहम्मद रफी और लता मंगेशेकर

कलाकार – राज कुमार और प्रिया राजवंश

23. मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं,   

मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं,

मैंने जाने क्या सुन लिया, तूने तो कुछ कहा नहीं,

मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं,

फिल्म- महबूब की मेहंदी (प्रदर्शित 1971)

गीतकार – आनंद बख्शी

संगीत – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – किशोर कुमार

कलाकार- राजेश खन्ना और लीना चंदावरकर

24. बाहर से कोई अंदर ना आ सके,

अंदर से कोई बाहर ना जा सके,

सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो,

सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो,

हम तुम, एक कमरे में बंद हों

और चाबी ख़ो जाए,     

हम तुम एक कमरे में बंद हों और चाबी ख़ो जाए,

तेरे नैनों की भूल भुलैया में बॉबी ख़ो जाए,

हम तुम एक कमरे में बंद हों और चाबी ख़ो जाए.

फिल्म – बॉबी (प्रदर्शित 1973)

गीतकार – आनंद बख्शी                            

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – शैलेंद्र सिंह और लता मंगेशकर

कलाकार – ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया

25. मैं तो एक पागल,

पागल क्या दिल बहलाएगा,

जिसे अपनी खबर ना हो,

वो किसी को क्या समझाएगा,                                    

फिल्म- अनहोनी (प्रदर्शित 1973)

गीतकार – वर्मा मल्लिक

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – आशा भोसले और किशोर कुमार    

कलाकार – लीना चंदावरकर और संजीव कुमार

26. नैना मेरे रंग भरे सपने तो सजाने लगे,

क्या पता प्यार की शमा जले ना जले,

फिल्म – ब्लैकमेल (प्रदर्शित -1973)

गीतकार – राजेंद्र कृष्ण   

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी

गायिका – लता मंगेशकर    

कलाकार – राखी

27. ना तोपे ज़ोर चले न बस में मोरा जिया,

जतन बता मैं क्या करूँ ओ रे बेदर्दी पिया,

तुम्हरे संग तो रैन बिताई कहाँ बिताऊँ दिन,

रैन का सपना बीत गया अब दिन में तारे गिन,

फिल्म – सगीना (प्रदर्शित 1974)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी  

संगीतकार – सचिन देव बर्मन

गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर

कलाकार – दिलीप कुमार और सायरा बानो

28. क्या मौसम है, ऐ दीवाने दिल,

चल कहीं दूर निकल जाएँ,

कोई हमदम है, चाहत के काबिल,

किसलिये हम सम्भल जाएँ,

चल कहीं दूर निकल जाएँ,

चल कहीं दूर निकल जाएँ,     

फिल्म – दूसरा आदमी (प्रदर्शित 1977)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – राजेश रोशन

गायक कलाकार – किशोर कुमार, लता मंगेशकर

और मोहम्मद रफ़ी

कलाकार – ऋषि कपूर, राखी और शशि कपूर

29. हर तरफ हुस्न है जवानी है,

आज की रात क्या सुहानी है,

रेश्मी जिस्म थरथराते है,

मरमरी ख्वाब गुनगुनाते हैं,

धड़कनों में सुरूर फैला है,

रंग नज़दीक-ओ-दूर फैला है,

दावत-ए-इश्क़ दे रही है सदा,

आज हो जा किसी हसीं पे फ़िदा,

के, मोहब्बत बड़े काम की चीज़ है,

काम की चीज़ है,

मोहब्बत बड़े काम की चीज़ है,         

फिल्म – त्रिशूल (प्रदर्शित 1978)  

गीतकार – साहिर लुधियानवी

संगीतकार – खय्याम        

गायक कलाकार – किशोर कुमार, येसुदास और लता मंगेशकर

कलाकार – शशि कपूर, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, और राखी

30. पहले पहले प्यार की मुलाकातें याद हैं,

मुझको तो तुम्हारी सारी बातें याद हैं,

तुमको कैसे भूल गया, दिल का ये अफसाना,

मैं तुमको क्या कहूं, दीवाना,   

मैं तुमको क्या कहूं, दीवाना,

फिल्म – द ग्रेट गैम्बलर (प्रदर्शित 1979)

गीतकार – आनंद बख्शी

संगीतकार – राहुल देव बर्मन

गायक कलाकार – किशोर कुमार और आशा भोसले

कलाकार – अमिताभ बच्चन और नीतू सिंह

31. दिल धड़क रहा है, आ हा दिल धड़क रहा है,

इसका क्या सबब है, इसका क्या सबब है,

प्यार हो गया है, प्यार हो गया है,

इसका ये मतलब है, इसका ये मतलब है,

फिर तो रब ही रब है, फिर तो रब ही रब है,

फिल्म – ज्योति बने ज्वाला (प्रदर्शित 1980)

गीतकार – आनंद बख्शी   

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल 

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी, किशोर कुमार

और लता मंगेशकर

कलाकार – जीतेन्द्र, मौशमी चटर्जी,

विनोद मेहरा और सारिका

32. छू कर मेरे मनको, किया तूने क्या इशारा,

बदला ये मौसम, लगे प्यारा जग सारा,

छू कर मेरे मनको, किया तूने क्या इशारा,

फिल्म – याराना (प्रदर्शित 1981) 

गीतकार – अनजान         

संगीतकार – राजेश रोशन

गायक कलाकार – किशोर कुमार

कलाकार – अमिताभ बच्चन और नीतू सिंह

33. क्या इश्क ने समझा है, क्या हुस्न ने जाना है,

हम खाकनशीनों की ठोकर में ज़माना है,

परी हो आसमानी तुम, मगर तुमको तो पाना है, (5 बार)

मोहब्बत कैसे करते हैं, हां मोहब्बत कैसे करते हैं,

ज़माने को दिखाना है, ज़माने को दिखाना है,   

ज़माने को दिखाना है, ज़माने को दिखाना है,

हां मोहब्बत कैसे करते है, कैसे करते है मोहब्बत,

हां हां मोहब्बत कैसे करते है, कैसे करते है मोहब्बत,       

कैसे करते है मोहब्बत, दिखाना है, दिखाना है,

दिखाना है ज़माने को, दिखाना है ज़माने को दिखाना है,

फिल्म – ज़माने को दिखाना है (प्रदर्शित 1981)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – राहुल देव बर्मन

गायक कलाकार – शैलेंद्र सिंह, आशा भोंसले और अन्य   

कलाकार – ऋषि कपूर, पद्मिनी कोल्हापुरे,

सिंपल कपाड़िया, ओम शिवपुरी और अन्य

34. हाथों की चांद लकीरों का,

सब खेल हैबस तकदीरों का,

तकदीर है क्या मैं क्या जानू,

तकदीर है क्या मैं क्या जानू,

मैं आशिक हूं तदबीरों का,

हाथों की चांद लकीरों का,

फिल्म – विधाता (प्रदर्शित 1982)

गीतकार – आनंद बख्शी

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी

गायक कलाकार – सुरेश वाडकर और अनवर

कलाकार – शम्मी कपूर और दिलीप कुमार

35. इन्तेहा हो गई इंतज़ार की,

आई ना कुछ खबर मेरे यार की,

ये हमें हैं यकीं, बेवफा वो नहीं,

फिर वजह क्या हुई, इंतज़ार की,   

इन्तेहा हो गई इंतज़ार की,

आई ना कुछ खबर मेरे यार की,

ये हमें हैं यकीं, बेवफा वो नहीं,

फिर वजह क्या हुई, इंतज़ार की,

फिल्म – शराबी (प्रदर्शित 1984)   

गीतकार – अनजान

संगीतकार – बप्पी लाहिरी

गायक कलाकार – किशोर कुमार और आशा भोंसले

कलाकार – अमिताभ बच्चन, जया प्रदा, और अन्य

36. हुस्न पहाड़ों का ओ साहिबा, हुस्न पहाड़ों का,

क्या कहना के बारहों महीने यहाँ मौसम जाड़ों का,

फिल्म – राम तेरी गंगा मैली (प्रदर्शित 1985)

गीतकार और संगीतकार – रविन्द्र जैन

गायक कलाकार – सुरेश वाडकर और लता मंगेशकर

कलाकार – राजीव कपूर और मन्दाकिनी

37. साथिया तूने क्या किया, बेलिया ये तूने क्या किया,

मैंने किया तेरा इंतज़ार,

इतना करो ना मुझे प्यार,

साथिया ये तूने क्या कहा, बेलिया ये तूने क्या कहा,

यूँ ना कभी, करना इंतज़ार,

मैंने किया है तुमसे प्यार,     

फिल्म – लव – (प्रदर्शित 1991)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – आनंद मिलिंद

गायक कलाकार – एस. पी. बालसुब्रमनियम और चित्रा

कलाकार – सलमान खान और रेवती

38. चाहे तुम कुछ ना कहो मैंने सुन लिया,

के साथी प्यार का मुझे चुन लिया,

चुन लिया, मैंने सुन लिया,

पहला नशा पहला खुमार, नया प्यार है, नया इंतज़ार,

करलूं मैं क्या अपना हाल, ऐ दिल-ए-बेक़रार,

मेरे दिल-ए-बेक़रार, तू ही बता,

फिल्म – जो जीता वही सिकंदर (प्रदर्शित 1992)                             

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – जतिन ललित

गायक कलाकार – उदित नारायण और साधना सरगम

कलाकार – आमिर खान, आयेशा झुलका, और पूजा बेदी

39. बाँहों के दरमियान, दो प्यार मिल रहे हैं,

जाने क्या बोले मन, डोले सुन के बदन,

धड़कन बनी जुबां,      

फिल्म – ख़ामोशी (प्रदर्शित 1996)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – जतिन ललित

गायक कलाकारहरिहरन और अलका याज्ञनिक

कलाकार – सलमान खान और मनीषा कोइराला

40. इस दिल में क्या है धड़कन,

धड़कन में क्या है साजन,

फूलों में क्या है खुश्बू,

आँखों में क्या है जादू

तू मेरी जां है तू ही मेरा प्यार,

तेरे लिए ही मैं हूँ बेकरार,

इस दिल में क्या है,

फिल्म – जब प्यार किसी से होता है (प्रदर्शित 1998)

गीतकार – आनंद बख्शी

संगीतकार – जतिन ललित

गायक कलाकार – कुमार सानू और लता मंगेशकर

कलाकार – सलमान खान और ट्विंकल खन्ना

41. इश्क बिना क्या मरना यारा,

इश्क बिना क्या जीना यारा,

इश्क बिना क्या मरना यारा,

इश्क बिना क्या जीना यारा,

गुड से मीठा इश्क इश्क,

इमली से खट्टा इश्क इश्क,

वादा ये पक्का इश्क इश्क,

दागा ये कच्चा इश्क इश्क,

इश्क बिना क्या जीना यारों,

इश्क बिना क्या मरना यारों,

फिल्म – ताल (प्रदर्शित 1999)

गायक कलाकार – सोनू निगम, सुजाता मोहन,

अनुराधा श्रीराम, और ए.आर. रहमान

गीतकार – आनंद बख्शी

संगीतकार – ए.आर. रहमान

कलाकार – अक्षय खन्ना, ऐश्वर्या राय और अन्य

42. मेरी दुनिया है तुझ में कहीं,

तेरे बिन मैं क्या कुछ भी नहीं,

मेरी जान में, तेरी जान है, ओ साथी मेरे,

मेरी दुनिया है तुझ में कहीं,-

फिल्म – वास्तव (प्रदर्शित 1999)

गीतकार – समीर       

संगीतकार  – जतिन ललित

गायक कलाकार – सोनू निगम और कविता कृष्णमूर्ति

कलाकार – संजय दत्त और नम्रता शिरोडकर

43. कहिये कहां से आना हुआ,

चेहरा तो है पहचाना हुआ,

सोचिए नई बात कोई,

अब ये मज़ाक पुराना हुआ,

वो सुहाना मिलन, प्यार की वो लगन,

भूल गए क्या सनम,        

फिल्म- हीरालाल पन्नालाल (प्रदर्शित 1999)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकर – राहुल देव बर्मन

गायक कलाकार – किशोर कुमार, आशा भोसले

लता मंगेशकर और भूपिंदर सिंह

कलाकार – शशि कपूर, ज़ीनत अमान,

रणधीर कपूर और नीतू सिंह

44. पंछी नदिया पवन के झोंके, 

कोई सरहद ना इन्हें रोके,

सरहदें इंसानों के लिए हैं,

सोचो तुमने और मैंने,   

क्या पाया इंसान होके,

फिल्म – रिफ्यूजी (प्रदर्शित 2000)

गीतकार – जावेद अख्तर

संगीतकार – अन्नू मलिक

गायक कलाकार – सोनू निगम और अलका याग्निक

कलाकार – अभिषेक बच्चन और करीना कपूर

45. प्यार तूने क्या किया,

ऐ प्यार तूने क्या किया,

एक ही पल में अचानक,

दी है नयी दुनिया, दी है नयी खुशियाँ,

फिल्म – प्यार तूने क्या किया (प्रदर्शित 2001)

गीतकार – नितिन रायकवार                              

संगीतकार – संदीप चौटा

गायक कलाकार – अलका याग्निक और सोनू निगम

कलाकार – उर्मिला मातोंडकर और फरदीन खान

46. जानिए हीरिये, जानिए हीरिये,

मेरे मन ये बता दे तू,

किस ओर चला है तू, क्या पाया नहीं तूने,

क्या ढूंढ रहा है तू,

जो है अनकही, जो है अनसुनी,

वो बात क्या है बता,

मितवा, कहें धड़कने है तुझसे प्यार,

मितवा, ये खुदसे तो ना यूँ छुपा,

फिल्म – कभी अलविदा ना कहना (प्रदर्शित 2006)

गीतकार – जावेद अख्तर                   

संगीत निर्देशक – शंकर एहसान लॉय    

गायक कलाकार – शफाकत अमानत अली,

शंकर महादेवन और अन्य

कलाकार – शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और अन्य

47. तू ही तो जन्नत मेरी, तू ही मेरा जुनून,

तू ही तो मन्नत मेरी, तू ही रूह का सुकून,

तू ही अखियों की ठंडक,

तू ही दिल की है दस्तक, 

और कुछ ना जानू, मैं बस इतना ही जानू,

तुझ में रब दिखता है यारा मैं क्या करूं,

सजदे सर झुकता है यारा मैं क्या करूं,

फिल्म – रब ने बना दी जोड़ी (प्रदर्शित 2008)

गीतकार – जयदीप साहनी             

संगीतकार – सलीम सुलेमान

गायक कलाकार – रूप कुमार राठौड़ और श्रेया घोषाल

कलाकार – शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा

48. ओ रे मनवा तू तो बावरा है,

तू ही जाने तू क्या सोचता है,
तू ही जाने तू क्या सोचता है बावरे,
क्यूँ दिखाए सपने तू सोते जागते,

जो बरसें सपने बूँद-बूँद, नैनों को मूँद-मूँद,
जो बरसें सपने बूँद-बूँद, नैनों को मूँद-मूँद,
कैसे मैं चलूँ, देख न सकूं, अनजाने रास्ते,

गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा,

गूंजा सा है कोई इकतारा,                              
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा,

गूंजा सा है कोई इकतारा,
धीमे बोले कोई इकतारा-इकतारा, धीमे बोले कोई इकतारा,

फिल्म- वेक अप सिड – Wake Up Sid (प्रदर्शित 2009)

गायक कलाकार – कविता सेठ और अमिताभ भट्टाचार्य

गीतकार – जावेद अख्तर 

संगीतकार – अमित त्रिवेदी

कलाकार – कोंकना सेन शर्मा, रणबीर कपूर और अन्य

49. यारा तेरे सदके इश्क सीखा                

तो मैं आई जग तज के इश्क सीखा

जब यार करे परवाह मेरी

मुझे क्या परवाह इस दुनिया की

जग मुझे मुझ पे लगाये पाबंदी,        

मैं हूं ही नहीं इस दुनिया की,

तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले,

तुमही हो बंधू सखा तुम्हीं,

तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले,

तुमही हो बंधू सखा तुम्हीं,   

Every Time, Every Minute, All The Day

तुमही हो बंधू सखा तुम्हीं

फिल्म – कॉकटेल (प्रदर्शित 2012)

गीतकार इरशाद कामिल

संगीतकार – प्रीतम                                                   

गायक कलाकार – कविता सेठ और नीरज श्रीधर   

कलाकार – डायना पेंटी, सैफ अली खान

और दीपिका पादुकोण

50. हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते,

तेरे बिन क्या वजूद मेरा,

हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते,

तेरे बिन क्या वजूद मेरा    

तुझसे जुदा गर हो जाएंगे,         

तो ख़ुद से ही हो जाएंगे जुदा,

क्यूंकि तुम ही हो अब तुम ही हो ज़िन्दगी,

अब तुम ही हो चैन भी,

मेरा दर्द भी मेरी आशिक़ी, अब तुम ही हो

फिल्म – आशिक़ी 2 (प्रदर्शित 2013)          

गीतकार और संगीतकार – मिथुन

गायक कलाकार – अरिजीत सिंह

कलाकार – आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर

(Pin Courtesy Canva)

Geeta Chadda

Recent Posts

65 Mere मेरेWord Songs For Antakshari In Hindi

“मेरी जान में तेरी जान है ओ साथी मेरे” 1. मेरे दिल की घड़ी करे… Read More

3 weeks ago

50 Kabhi कभी Word Songs In Hindi

“छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्ते हैं, तुम कहीं तो मिलोगे, कभी तो मिलोगे, तो… Read More

2 months ago

55 “Yaad” Word Songs List In English

“Jab Chali Thadi Hawa, Jab Uthi Kali Ghata, Mujhko Ae Jaan-E-Wafa, Tum Yaad Aye” 1. … Read More

2 months ago

55 Naam नाम Word Songs List In Hindi

“कोई लड़की मुझे कल रात सपने में मिली, बड़ी प्यारी सी सूरत थी, भला सा… Read More

2 months ago

Kahan कहां Word Songs List In Hindi

“ये कहां आ गये हम, यूँ ही साथ साथ चलते तेरी बाहों में है जानम,… Read More

2 months ago

75 Duniya दुनिया Word Songs For Antakshari

“इक नई सुबह दुनिया में आने को है” 1. ये जिंदगी के मेले, ये जिंदगी… Read More

2 months ago