Chand, Chanda, Chandrama Songs for Antakshari Players
“खुले आसमान में खोया खोया चाँद”
चाँद शब्द पर 61गीतों का संकलन –
1. चांद चुरा के लाया हूं, चांद चुरा के लाया हूं,
चल बैठें चर्च के पीछे, ना कोई देखे ना पहचाने,
बैठें पेड़ के नीचे, ओ चल बैठें चर्च के पीछे,
फिल्म – देवता – कलाकार – संजीव कुमार और शबाना आज़मी
2. चांद सितारे, फूल और खुशबू,
ये तो सारे पुराने हैं,
ताज़ा ताज़ा कली खिली है, हम उसके दीवाने हैं,
फिल्म – कहो ना प्यार है चाँद
कलाकार – ऋतिक रोशन, अमीषा पटेल और अन्य
3. चांद तारे तोड़ लाऊं, सारी दुनिया पर मैं छाऊं,
बस इतना सा ख्वाब है, बस इतना सा ख्वाब है.
फिल्म – यस बॉस – कलाकार – शाहरुख़ खान और अशोक सराफ
4. चांद जाने कहां खो गया, चांद जाने कहां खो गया,
तुमको चेहरे से परदा हटाना था,
चांदनी को ये क्या हो गया, चांदनी को ये क्या हो गया,
तुमको भी इस तरह मुस्कुराना ना था
फिल्म – मैं चुप रहूंगी – कलाकार – सुनील दत्त और मीना कुमारी
5. चांद सा मुखड़ा, क्यों शरमाया,
चांद सा मुखड़ा, क्यों शरमाया,
आँख मिली, और दिल घबराया,
चांद सा मुखड़ा, क्यों शरमाया,
फिल्म – इंसान जाग उठा – कलाकार – सुनील दत्त और मधुबाला
6. चांद सी महबूबा हो मेरी कब ऐसा मैंने सोचा था,
हाँ तुम बिलकुल वैसी ही हो, जैसा मैंने सोचा था,
फिल्म – हिमालय की गोद में –
कलाकार – मनोज कुमार और माला सिन्हा
7. ओए तू रात खड़ी थी छत पे,
नी मैं समझा कि चांद निकला,
बुरा हो तेरा, तुझे देख के, कोठे से मेरा पैर फिसाला,
फिल्म – हिमालय की गोद में –
कलाकार – मनोज कुमार, माला सिन्हा और अन्य
8. चांद रात, तुम हो साथ,
क्या करें अजी अब तो दिल मचल मचल गया,
दिल का ऐतबार क्या,
क्या करोगे जी कल जो ये बदल बदल गया,
चांद रात, तुम हो साथ,
क्या करें अजी अब तो दिल मचल मचल गया,
दिल का ऐतबार क्या,
क्या करोगे जी कल जो ये बदल बदल गया,
फिल्म- हाफ टिकट- कलाकार – किशोर कुमार और मधुबाला
9. चाँद मेरा दिल चाँदनी हो तुम,
चाँद से है दूर, चाँदनी कहाँ,
लौट के आना, है यहीं तुमको,
जा रहे हो तुम, जाओ मेरी जान, जाओ मेरी जान,
फिल्म – हम किससे कम नहीं –
कलाकार -ऋषि कपूर, काजल किरण, और तारिक
10. चांद तकता है इधर, चांद तकता है इधर,
आओ कहीं छुप जाएं,
कहीं लगे ना नज़र, आओ कहीं छुप जाएं,
चांद तकता है इधर,
फिल्म – दूज का चांद – कलाकार – बी सरोजा देवी और भारत भूषण
11. चाँद सिफारिश जो करता हमारी देता वो तुमको बता,
फिल्म – फना – कलाकार – आमिर खान और काजोल
12. वो चांद खिला, वो तारे हंसे,
ये रात अजब मतवाली है,
समझने वाले समझ गए हैं,
ना समझे, ना समझे, वो अनाड़ी है,
फिल्म – अनाड़ी – कलाकार – नूतन और राज कपूर
13. ओ चांद जहां वो जाएं,
तू भी साथ चले जाना,
कैसे हैं कहां हैं वो
हर रात खबर लाना,
ओह चांद जहां वो जाएं,
फिल्म- शारदा
कलाकार – मीना कुमारी, श्यामा और राज कपूर
14. ये चांद सा रोशन चेहरा, जुल्फों का रंग सुनहरा,
ये झील सी नीली आंखें, कोई राज है इन में गहरा,
तारीफ करूँ क्या उसकी, जिसने तुम्हें बनाया,
फिल्म– कश्मीर की कली–
कलाकार– शम्मी कपूर, शर्मिला टैगोर और अन्य
15. ऐ चांद ज़रा छुप जा, ऐ वक्त ज़रा रुक जा,
इक बात है होंठों पे, कह लूं तो करार आए,
इक बोझ तो हट जाए, ऐ चांद जरा चुप जा,
ऐ चांद ज़रा छुप जा, ऐ वक्त ज़रा रुक जा,
रुख उन का इधर को है, अब क्यों ना बहार आए,
दुनिया ना बदल जाए,
ऐ चांद ज़रा छुप जा, ऐ वक्त ज़रा रुक जा,
फिल्म – लाट साब – कलाकार – शम्मी कपूर और नूतन
16. ना ये चांद होगा, ना तारे रहेंगे,
मगर हम हमेशा तुम्हारे रहेंगे
ना ये चांद होगा, नातारे रहेंगे,
फिल्म – शर्त – कलाकार – दीपक और श्यामा
17. खोया खोया चांद, खुला आसमान,
आँखों में सारी रात जाएगी,
तुमको भी कैसे नींद आएगी, खोया खोया चांद,
फिल्म – काला बाजार – कलाकार – देव आनंद और वहीदा रहमान
18. गवाह हैं चांद तारे गवाह हैं,
गवाह हैं चांद तारे गवाह हैं,
तेरे मेरे मिलन के, अपने दीवानेपन के,
नज़ारे गवाह हैं, गवाह हैं, चांद तारे गवाह हैं,
गवाह हैं चांद तारे गवाह हैं,
फिल्म – दामिनी- कलाकार – ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्रि
19. मैंने पूछा चांद से कि देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं,
चांद ने कहा, चांदनी की कसम, नहीं, नहीं, नहीं,
फिल्म- अब्दुल्ला– कलाकार –संजय खान और जीनत अमान
20. चौदवीं का चांद हो या आफताब हो,
जो भी हो तुम खुदा की कसम, लाजवाब हो,
चौदवीं का चांद हो या आफताब हो,
फिल्म – चौदवीं का चांद – कलाकार – गुरु दत्त और वहीदा रहमान
21. धीरे धीरे चल चांद गगन में,
क्या धीरे धीरे चल चांद गगन में,
कहीं ढल ना जाए रात टूट ना जाएं सपने,
धीरे धीरे चल चांद गगन में, धीरे धीरे चल,
फिल्म – लव मैरिज – कलाकार – देव आनंद, और माला सिन्हा
22. ये वादा करो चांद के सामने, भुला तो ना दोगे मेरे प्यार को,
मेरे हाथ में हाथ दे दो ज़रा, सहारा मिलेगा मेरे प्यार को,
ये वादा करो चांद के सामने,
फिल्म – राजहठ – कलाकार – प्रदीप कुमार और मधुबाला
23. चेहरा है या चांद खिला है, जुल्फ घनेरी शाम है क्या,
सागर जैसी, आँखों वाली, ये तो बता तेरा नाम है क्या,
चेहरा है या चांद खिला है, जुल्फ घनेरी शाम है क्या,
सागर जैसी, आँखों वाली, ये तो बता तेरा नाम है क्या,
फिल्म– सागर– कलाकार – ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया
24. दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा,
मस्ती भरे मनकी, भोली सी आशा,
चांद तारों को छूने की आशा,
आसमानों में उड़ने की आशा,
दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा,
फिल्म – रोजा – कलाकार – मधु और अन्य
25. ज़िन्दगी जब भी तेरी बज़्म में लाती है हमें,
ये ज़मीन चांद से बेहतर नज़र आती है हमें
फिल्म – उमराओ जान – कलाकार – फ़ारूक़ शेख और रेखा
26. ये रात भीगी भीगी, ये मस्त फ़िज़ाएं,
उठा धीरे धीरे वो चांद प्यारा प्यारा,
क्यों आग सी लगाके, गुमसुम है चांदनी,
सोने भी नहीं देता, मौसम का ये इशारा,
फिल्म – चोरी चोरी – कलाकार – राज कपूर, और नरगिस
27. रात भी है कुछ भीगी भीगी,
चाँद भी है कुछ मध्यम मध्यम,
चाँद भी है कुछ मध्यम मध्यम,
तुम आओ तो आँखें खोले,
सोयी हुई पायल की छम छम
छम छम, छम छम, छम छम, छम छम,
फिल्म – मुझे जीने दो –
कलाकार – वहीदा रेहमान, सुनील दत्त और अन्य
28. आज की रात नया चांद लेके आई है,
चांदनी छाई है, जाने क्या लाई है,
आंख शरमाई है,
आज की रात नया चांद लेके आई है,
फिल्म – शादी – कलाकार – सायरा बानो और मनोज कुमार
29. चांद आहें भरेगा, फूल दिल थाम लेंगे,
हुस्न की बात चली तो, सब तेरा नाम लेंगे,
चांद आहें भरेगा,
फिल्म- फूल बने अंगारे-
कलाकार – राज कुमार और माला सिन्हा
30. तौबा ये मतवाली चाल, झुक जाए फूलों की डाल,
चांद और सूरज आकर मांगे, तुझसे रंग-ए-जमाल,
हसीना, तेरी मिसाल कहां, तौबा ये मतवाली चाल,
फिल्म – पत्थर के सनम –
कलाकार – मनोज कुमार, वहीदा रहमान, और मुमताज
31. कैसी हसीन आज बहारों की रात है
इक चांद आसमाँ पे है इक मेरे साथ है
ओ देने वाले तूने तो कोई कमी ना की,
अब किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात है।
फिल्म – आदमी – कलाकार – दिलीप कुमार, मनोज कुमार
और वहीदा रहमान
32. झूमता मौसम मस्त महीना,
चांद सी गोरी एक हसीना,
आंख में काजल मुँह पे पसीना,
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गयी,
कोई रंगीला सपनों में आ के,
इक नज़र से अपना बना के,
प्यार का जादू हम पे चला के,
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गया,
फिल्म – उजाला – कलाकार – शम्मी कपूर और माला सिन्हा
33. चलो दिलदार चलो, चाँद के पार चलो,
हम हैं तैयार चलो,
फिल्म – पाकीज़ा – कलाकार – राज कुमार और मीना कुमारी
34. तारोंकी ज़ुबान पर है मोहब्बत की कहानी,
ऐ चाँद मुबारक हो तुझे रात सुहानी,
फिल्म – नौशेरवान-ए-आदिल –
कलाकार – राज कुमार और माला सिन्हा
35. रूप सुहाना लगता है, चांद पुराना लगता है,
तेरे आगे ओ जानम,
तू भी क्या चीज़ है, हर दिल अज़ीज़ है,
जी चाहे देखें तुझे हम, हरदम,
रूप सुहाना लगता है, चांद पुराना लगता है,
तेरे आगे ओ जानम
फिल्म – द जेंटलमैन – कलाकार – चिरंजीवी और जूही चावला
36. ये रात खुश नसीब है जो अपने चांद को,
कलेजे से लगाके सो रही है,
यहाँ तो गम की सेज पर हमारी आरज़ू,
अकेले मुंह छुपा के रो रही है,
ये रात खुश नसीब है,
जो अपने चांद को, कलेजे से लगाके सो रही है,
फिल्म – आईना –
कलाकार – जैकी श्रॉफ, अमृता सिंह और जूही चावला
37. मुन्ना बड़ा प्यारा, अम्मी का दुलारा,
कोई कहे चांद कोई आंख का तारा,
हंसे तो भला लगे, रोए तो भला लगे,
अम्मी को उसके बिना, कुछ भी अच्छा ना लगे,
जियो मेरे लाल, जियो मेरे लाल,
तुमको लगे मेरी उमर जियो मेरे लाल,
फिल्म – मुसाफिर –
कलाकार – किशोर कुमार, निरूपा रॉय और नज़ीर हुसैन
38. मैं शायद तुम्हारे लिए अजनबी हूं,
मगर चांद तारे मुझे जानते हैं,
ये सारे नज़ारे मुझे जानते हैं,
फिल्म- ये रात फिर ना आएगी
कलाकार – बिस्वजीत और शर्मिला टैगोर
39. का जानू मैं सजनिया, चमकेगी कब चंदनिया, घर में गरीब के,
उठाईले घुंघटा, चांद देखले, उठाईले घुंघटा, चांद देखले,
फिल्म – हम पांच – कलाकार – मिथुन चक्रवर्ती और दीप्ति नवल
40. एक नए महमान के आने की खबर है,
दिल में लहर है,
चांद को पलने में बुलाने की खबर है,
दिल में लहर है
एक नए महमान के आने की खबर है,
दिल में लहर है.
फिल्म- जिंदगी – कलाकार – वैजयंतीमाला, हेलेन, और अन्य
41. ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, कहा,
मगर न जाने ऐसा क्यों लगा, लगा,
के धूप में खिला है चाँद दिन में रातहो गयी
ये प्यार की बिना कहे सुने ही बात हो गयी
फिल्म – बातों बातों में –
कलाकार – अमोल पालेकर, टीना मुनीम, रणजीत चौधरी, और अन्य
42. इक रात में दो दो चांद खिले,
इक घूंघट में, इक बदली में,
अपनी अपनी मंजिल से मिले,
इक घूंघट में, इक बदली में,
इक रात में दो दो चांद खिले,
फिल्म – बरखा – कलाकार – नंदा और अनंत कुमार
43.नीले नीले अम्बर पर चाँद जब आए, प्यार बरसाए,
हमको तरसाए, ऐसा कोई साथी हो, ऐसा कोई प्रेमी हो,
प्यास दिल की बुझा जाए,
फिल्म – कलाकार – कलाकार – कुणाल गोस्वामी, श्रीदेवी, और अन्य
44. जनम दिन आया, आया,
ममता की ज्योत जागी,
चहकती रहे सदा यूं ही,
मेरी चांदतारों की शहज़ादी,
फिल्म – बहारों की मंज़िल-
कलाकार – मीना कुमारी, रहमान, बाल कलाकार और अन्य
45. सोच के ये गगन झूमे अभी चाँद निकल आएगा,
झिलमिल चमकेंगे तारे सोच के ये गगन झूमे,
चाँद जब निकल आएगा देखेगा ना कोई गगन को,
चाँद को ही देखेंगे सारे चाँद जब निकल आएगा,
फिल्म – ज्योति – कलाकार – संजीव कुमार और निवेदिता
46. चंदा रे मेरे भैया से कहना, बहना याद करे,
फिल्म – चंबल की कसम –
कलाकार – फरीदा जलाल, राज कुमार और निरूपा रॉय
47. चंदा रे मेरी पतियां ले जा, पतियां ले जा,
साजन को पहुंचा दे रे,
फिल्म – बंजारन – कलाकार – कंचन कामिनी और मनहर देसाई
48. तुझे सूरज कहूं या चंदा,
तुझे दीप कहूं या तारा
मेरा नाम करेगा रौशन,
जग में मेरा राज दुलारा
फिल्म – एक फूल दो माली –
कलाकार – बलराज साहनी, साधना और बाल कलाकार
49. शामल शामल बरन, कोमल कोमल चरन,
तेरे मुखड़े पे चंदा गगन का जड़ा,
बड़े मन से विधाता ने तुझको घड़ा,
बड़े मन से विधाता ने तुझको घड़ा,
शामल शामल बरन, कोमल कोमल चरन,
फिल्म – नवरंग – कलाकार – महिपाल और संध्या
50. नदिया चले चले रे धारा, चंदा चले चले रे तारा,
तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा,
फिल्म – सफर – कलाकार – राजेश खन्ना और शर्मीला टैगोर
51. चंदा ओ’ चंदा, चंदा ओ’ चंदा, किसने चुराई,
तेरी मेरी निंदिया, जागे सारी रैना, तेरे मेरे नैना,
फिल्म – लाखो में एक – कलाकार – महमूद, राधा सलूजा, और अन्य
52. चंदा से होगा वो प्यारा, फूलों से होगा वो न्यारा,
नाचेगा आंगन में छम छम, नन्हा सा मुन्ना हमारा,
फिल्म – मैं भी एक लड़की हूं
कलाकार – मीना कुमारी और धर्मेंद्र
53. रुक जा रात ठहर जा रे चंदा, बीते ना मिलन की बेला,
आज चांदनी की नगरी में, अरमानो का मेला,
रुक जा रात ठहर जा रे चंदा,
फिल्म – दिल एक मंदिर – कलाकार – मीना कुमारी और राज कुमार
54. मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन,
तेरे बदले मैं जमाने की कोई चीज ना लूं,
फिल्म – काजल – कलाकार – मीना कुमारी और शैलेश कुमार
55. ओ रात के मुसाफिर, चंदा ज़रा बता दे,
मेरा कसूर क्या है, तू फैसला सुना दे,
फिल्म – मिस मैरी – कलाकार – मीना कुमारी और शिवाजी गणेशन
56. रुक जा रात ठहर जा रे चंदा, बीते ना मिलन की बेला,
आज चांदनी की नगरी में, अरमानो का मेला,
रुक जा रात ठहर जा रे चंदा,
फिल्म – दिल एक मंदिर – कलाकार – मीना कुमारी और राज कुमार
57. आज तो झुनली रात मां, धरती पर है आसमाँ,
कोई रे बनके चांदनी, उतरा मन के अंगना,
चंदा रे तू जा ना जा, आज तो झुनली रात मां,
फिल्म – तलाश – कलाकार – राजेंद्र कुमार, शर्मिला टैगोर, और अन्य
58. आप को देख के, देख देख के बात गया ये जान, जान जान,
चंदा पे चकोरी क्यों, होती है कुर्बान,
ओ मेरी जान, ओ मेरी जान, ओ मेरी जान, ओ मेरी जान,
फिल्म – किशन कन्हैया –
कलाकार – अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित
59. ये राखी बंधन है ऐसा, ये राखी बंधन है ऐसा,
जैसे चंदा और किरन का, जैसे बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का,
ये राखी बंधन है ऐसा, ये राखी बंधन है ऐसा,
फिल्म – बे-इमान –
कलाकार – मनोज कुमार, नाज़िमा, प्राण और अन्य
60. आधा है चंद्रमा रात आधी, आधा है चंद्रमा रात आधी
रह न जाए तेरी मेरी बात आधी, मुलाक़ात आधी,
आधा है चंद्रमा,
फिल्म – नवरंग – कलाकार – महिपाल और संध्या
61. तुम गगन के चन्द्रमा हो, मैं धरा की धूल हूँ,
मैं धरा की धूल हूँ,
तुम प्रलय के देवता हो, मैं समर्पित फूल हूँ,
तुम हो पूजा मैं पुजारी, तुम सुधा मैं प्यास हूँ,
तुम सुधा मैं प्यास हूँ,
फिल्म – सती सावित्री – कलाकार– महिपाल और अंजलि देवी
(Image: Google Images)