फिल्म – लावारिस (प्रदर्शित 1981)
अमिताभ बच्चन और जीनत अमान –
फिल्म – लावारिस – (1981 में प्रदर्शित)
निर्देशक – प्रकाश मेहरा
गीतकार – प्रकाश मेहरा और अंजान
संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी
कलाकार- अमिताभ बच्चन – जीनत अमान – अमजद खान – रणजीत – श्रीराम लागू -बिंदु –
राम सेठी – सुरेश ओबेरॉय- प्रीति सप्रू – राखी (अतिथि कलाकार)
गीत
1. मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है,
जो है नाम वाला, वही तो बदनाम है
गायका – अलका याज्ञिक
कलाकार – राखी
2. मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है,
जो है नाम वाला, वही तो बदनाम है
(गायक और कलाकार – अमिताभ बच्चन)
3. अपनी तो जैसे तैसे, थोड़ी ऐसे या वैसे,
कट जायेगी, आपका क्या होगा जनाब- ए-आली
गायक – किशोर कुमार
4. कब के बिछड़े हुए हम आज कहाँ आ के मिले
गायक – किशोर कुमार और आशा भोसले
5. जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारों
गायक – मन्ना डे
6. जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारों
गायक – किशोर कुमार
7. काहे पैसे पे इतना गुरूर करे है,
यही पैसा तो अपनों से दूर करे है
गायक – किशोर कुमार
कथा
अमजद खान और राखी को एक दुसरे से प्यार है, लेकिन अमजद खान शादी नहीं करना चाहते हैं.
राखी की बच्चे को जन्म देते समय मौत हो जाती है. लावारिस बच्चे (अमिताभ बच्चन) की परवरिश श्रीराम लागू करते हैं.
श्रीराम लागू अमिताभ बच्चन को अमजद खान के उसके पिता होने के बारे में बताते हैं।
अमजद खान ने बिंदु से शादी की है, उनका बेटा रणजीत है. रणजीत अपनी माँ के लाड प्यार की वजह से बिगड़ा हुआ है.
रणजीत अपने पिता की दौलत का गलत इस्तेमाल करता है और लोगों को सताता है.
फिल्म के क्लाइमेक्स में अमजद खान, अमिताभ बच्चन को अपनाते हैं.
फिल्म के सभी गीत सुपर हिट हैं. संगीत पार्टी और डीजे में खूब चलते हैं.
(Image: Google Images)
(Video courtesy YouTube)