Antakshari “Kh” Word Songs In Hindi
“अंताक्षरी में गाने हेतु “ख” अक्षर से शुरू होने वाले गीत”
1. खिजां के फूल पे आती कभी बहार नहीं,
मेरे नसीब में ऐ दोस्त, तेरा प्यार नहीं,
फिल्म – दो रास्ते –
कलाकार – राजेश खन्ना, मुमताज़, और अन्य
2. खिलते हैं गुल यहाँ खिल के बिखरने को,
मिलते हैं दिल यहाँ, मिल के बिछड़ने को,
खिलते हैं गुल यहाँ,
फिल्म – शर्मीली –
कलाकार – शशि कपूर, राखी और अन्य
3. खूबसूरत हसीना, जानेजां जानेमन,
रंग जिसके लबों का ढूँढता है चमन,
तू नहीं, तू नहीं, वो हसीं तो सनम कोई और ही है,
फिल्म – Mr. X In Bombay –
कलाकार – किशोर कुमार और कुमकुम
4. ख्यालों में किसीके, इस तरह आया नहीं करते,
किसी को बेवफा आ आ के तड़पाया नहीं करते,
दिलों को रौंदकर दिल अपना बहलाया नहीं करते,
जो ठुकराए गए हों उनको, ठुकराया नहीं करते,
फिल्म – बावरे बैन –
कलाकार – राज कपूर और विजयालक्षमी
5.ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत कौन हो तुम बतलाओ,
देर से इतनी दूर खड़ी हो, और करीब आ जाओ,
फिल्म- तीन देवियां-
कलाकार- देव आनंद, कल्पना, सिम्मी, और अन्य
6.खोया खोया चाँद, खुला आसमान,
आँखों में सारी रात जाएगी, तुम को भी कैसे नींद आएगी,
खोया खोया चाँद,
फिल्म – काला बाज़ार –
कलाकार – देव आनंद और वहीदा रहमान
7. खुश रहो हर खुशी है तुम्हारे लिए,
छोड़ दो आँसुंओं को हमारे लिए,
खुश रहो हर खुशी है तुम्हारे लिए,
फिल्म- सुहाग रात-
कलाकार – जीतेंद्र और राजश्री
8. खुशी की वो रात आ गई,
कोई गीत जगने दो,
गाओ रे झूम झूम, नाचो रे झूम झूम,
फिल्म- धरती कहे पुकार के-
अभिनेता – जीतेंद्र, नंदा, और अन्य
9. खत लिख दे सांवरिया के नाम बाबू,
कोरे कागज पे लिख दे सलाम बाबू,
वो जान जाएंगे, पहचान जाएंगे,
कैसे होती है सुबहा से शाम बाबू,
वो जान जाएंगे, पहचान जाएंगे, खत लिख दे,
फिल्म – आऐ दिन बहार के –
कलाकार – आशा पारेख, धर्मेंद्र, और अन्य
10. खत लिखना है, पर सोचती हूं,
ये कैसे लिखूं, मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है,
फिल्म – खेल – कलाकार – माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर
11. खुदा भी आसमान से जब ज़मीन पर देखता होगा,
मेरे मेहबूब को किसने बनाया सोचता होगा,
खुदा भी आसमान से जब ज़मीन पर देखता होगा,
फिल्म – धरती –
कलाकार – राजेंद्र कुमार और वहीदा रेहमान
12. खाई है रे हमने कसम संग रहने की,
आयेगा रे उड़ के मेरा हंस परदेसी,
खाई है रे हमने कसम संग रहने की,
फिल्म – तलाश –
कलाकार – शर्मिला टैगोर और राजेंद्र कुमार
13. खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों,
इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों,
प्यार हम करते हैं चोरी नहीं, दिल से दिल ज़ोरा-ज़ोरी नहीं,
हम वो करेंगे दिल जो कहे, हमको ज़माने से क्या,
खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों,
फिल्म – खेल खेल में –
कलाकार – ऋषि कपूर और नीतू सिंह
14. खाली हाथ शाम आई है, खाली हाथ जाएगी,
आज भी ना आया कोई, खाली लौट जाएगी,
फिल्म – इज़ाज़त –
कलाकार – रेखा और नसीरुद्दीन शाह
15. खिलोना जान कर तुम तो मेरा दिल तोड़ जाते हो,
मुझे इस हाल में किस के सहारे छोड़ जाते हो,
फिल्म – खिलोना –
कलाकार – संजीव कुमार और मुमताज़
16. खो गया है मेरा प्यार, खो गया है मेरा प्यार,
खो गया है मेरा प्यार, मेरा प्यार,
ढूंढता हूं मैं मेरा प्यार,
फिल्म- हरियाली और रास्ता-
कलाकार – मनोज कुमार और माला सिन्हा
17. खुली पलक में झूठा गुस्सा, बंद पलक में प्यार,
जीना भी मुश्किल, है, मरना भी मुश्किल,
फिल्म – प्रोफेसर –
कलाकार – शम्मी कपूर, कल्पना, और अन्य
18. खम्भे जैसी खड़ी है लड़की है या छड़ी है,
शोला है फुलझड़ी है पट्टाके की लड़ी है,
आँखों में गुस्सा है लबों पे गाली है,
देखो जरा देखो यारों खुदको समझती है क्या,
फिल्म – दिल –
कलाकार – आमिर खान, माधुरी दीक्षित और अन्य
19. खुशियां ही खुशियां हो दामन में जिसके,
क्यों ना खुशी से वो दीवाना हो जाए,
ऐसे मुबारक मौके पे साथी, पेश दुआओं का नज़राना हो जाए,
फिल्म- दुल्हन वही जो पिया मन भाए
कलाकार – प्रेम किशन, रामेश्वरी, और अन्य
20. खिड़की खुली ज़रा ज़रा पर्दा सरक गया,
खिड़की खुली ज़रा ज़रा पर्दा सरक गया,
कमरा था दिल का खाली, कोई चुपके से आ गया,
तो हंगामा हो गया, तो हंगामा हो गया,
तो हंगामा हो गया, तो हंगामा हो गया,
फिल्म – दीवाना मस्ताना –
कलाकार, गोविंदा, जॉनी लीवर और अन्य
(Pin courtesy Canva)