“Phir” Word Songs In Hindi

कुछ ना फिर चाहा सनम तुमको चाह के”

1. फिर छिड़ी रात बात फूलों की,

रात है या बारात फूलों की

फिर छिड़ी रात बात फूलों की,

फ़िल्मबाज़ारकलाकारफारुख शेख और सुप्रिया पाठक

2. फिर वही, रात है, रात है ख्वाब सी,

रात भर ख्वाब में, देखा करेंगे तुम्हें,

फिर वही, रात है, रात है ख्वाब सी,

फिल्म – घर – कलाकार – विनोद मेहरा और रेखा

3. मार गई मुझे तेरी जुदाई, डस गई ये तनहाई,

तेरी याद आई फिर आँखों में नींदनहीं आई,

फिल्म – जुदाई – कलाकार – जितेंद्र और रेखा

4. फिर ना कीजिये मेरी गुस्ताख निगाही का गिला,

देखिए आप ने फिर प्यार से देखा मुझको,

मैं कहां तक ​​ना निगाहों को पलटने देती,

आप के दिल ने कई बार पुकारा मुझको,

फिल्म – फिर सुबह होगी – कलाकार – माला सिन्हा और राज कपूर

5. मेरा जूता है जापानी,

ये पतलून इंग्लिस्तानी,

सर पे लाल टोपी रूसी,

फिर भी दिल है हिंदुस्तानी,

मेरा जूता है जापानी,

फिल्म – श्री 420 – कलाकार – राज कपूर

6. चलो इक बार फिर से अजनबी बन जाएँ हम दोनों, चलो इक बार,

फिल्म – गुमराह – कलाकार – सुनील दत्त, अशोक कुमार, और माला सिन्हा

7.  फिर मिलोगे कभी, इस बात का वादा करलो,

हमसे इक और मुलाक़ात का वादा करलो,

फिर मिलोगे कभी, इस बात का वादा करलो,

फिल्मये रात फिर ना आएगीकलाकार बिस्वजीत और शर्मिला टैगोर

8. पलकों के पीछे से क्या तुमने कह डाला, फिरसे तो फरमाना,

नैना ने सपनों की महफिल सजाई है, तुम भी ज़रूर आना,

पलकों के पीछे से क्या तुमने कह डाला, फिरसे तो फरमाना,

फिल्म – तलाश –  कलाकार – शर्मिला टैगोर और राजेंद्र कुमार

9. दिल ढूंढता है फिर वही, फुरसत के रात दिन,

दिल ढूंढता है फिर वही, फुरसत के रात दिन,

बैठे रहें, तस्सवुर-ए-जाना किए हुए,

दिल ढूंढता है फिर वही, फुरसत के रात दिन,

फिल्म – मौसम – कलाकार – संजीव कुमार और शर्मिला टैगोर

10.  रात के हमसफ़र, थक के घर को चले,

झूमती आ रही, है सुबह प्यार की,

देखकर सामने, रूप की रोशनी,

फिर लुटी जा रही, है सुबह प्यार की,                         

फिल्मएन इवनिंग इन पेरिसकलाकारशम्मी कपूर और शर्मीला टैगोर

11. इन्तेहा हो गई इंतजार की,

आई ना कुछ खबर मेरे यार की,

ये हमें हैं यकीं, बेवफा वो नहीं,

फिर वजह क्या हुई, इंतजार की,

इन्तेहा हो गई इंतजार की,

फिल्म – शराबी – कलाकार – अमिताभ बच्चन, जया प्रदा, और अन्य –

12. दुनिया पागल है, या फिर मैं दीवाना,

मुझको चाहती है, ज़ुल्फ़ों में उलझना,

फिल्म – शागिर्द – कलाकार – जॉय मुख़र्जी और अन्य

13.  बंदा परवर, थाम लो जिगर,

बन के प्यार फिर आया हूँ,

खिदमत में आपके हुज़ूर,

फिर वही दिल लाया हूँ,

फिल्म – फिर वही दिल लाया हूँ –

कलाकार – जॉय मुखर्जी, आशा पारेख और अन्य

14. अरे यार मेरी तुम भी हो गज़ब, घूंघट तो ज़रा ओढ़ो,

अहा मानो कहा, अब तुम हो जवां, मेरी जान लड़कपन छोड़ो,

जब मेरी चुनरिया मलमल की, फिर क्यों न फिरूं झलकी, झलकी

फिल्मतीन देवियांकलाकारदेव आनंद, कल्पना, और अन्य

15. नींद चुरा के रातों में, तुमने बातों बातों में,

देखो बात बदल दी है,

हम फिर बात बदल देंगे, आज नहीं दिल कल देंगे,

भाई ऐसी भी क्या जल्दी है, अरे ऐसी भी क्या जल्दी है,

फिल्म – शरीफ बदमाश – कलाकार – देव आनंद और हेमा मालिनी

16. कांटों से खींच के ये आंचल,

तोड़ के बंधन बांधी पायल,

कोई ना रोको दिल की उड़ान को,

दिल वो चला, आ आ आ आ आ आ,

आज फिर जीने की तमन्ना है,

आज फिर मरने का इरादा है

फिल्म – गाइड – कलाकार – देव आनंद और वहीदा रेहमान

17. क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो,

फिर से कहो, कहते रहो, अच्छा लगता है,

जीवन का हर सपना, अब सच्चा लगता है,

क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो,

फिल्म – धर्मात्मा – कलाकार – फ़िरोज़ खान और हेमा मालिनी

18. जाईये आप कहां जाएंगे,

ये नज़र लौट के फिर आएगी,

ये नज़र लौट के फिर आएगी,

दूर तक आपके पीछे पीछे,

दूर तक आपके पीछे पीछे,

मेरी आवाज चली जाएगी,

फिल्म – मेरे सनम – कलाकार – आशा पारेख और बिस्वजीत

19. यार चुलबुला है, हसीन दिलरुबा है,

झूठ बोलता है, मगर ज़रा ज़रा,

तो बोलो जी, फिर क्या करे दीवाना,

ये किस पता है, ये हुस्न की अदा है,

तुमको दिल दिया है, मगर ज़रा ज़रा,

तो देखो जी को, धोखे में आ ना जाना,

फिल्म – दिल देके देखो – कलाकार – आशा पारेख, शम्मी कपूर, और अन्य

20. तुम बिन जाऊं कहां के दुनियां में आके,

कुछ ना फिर चाहा सनम, तुमको चाह के, तुम बिन,

फिल्म – प्यार का मौसम – कलाकार – शशि कपूर और आशा पारेख

21.  छैई छपा छैई, छपाक छैई,

पानी पे छींटे उड़ाती हुई लड़की

देखी है हमने, आती हुई लहरों पे जाती हुई लड़की,

छैई छपा छैई, छपाक छैई,

कभी कभी बातें तेरी अच्छी लगती हैं,

फिर से कहना, आती हुई लहरों पे जाती हुई लड़की,

फिल्म – हू तू तू – कलाकार – सुनील शेट्टी और तब्बू

22.  ये लो जी सनम हम आ गए आज फिर दिल लेके

फिल्मअंदाज़ अपना अपना

कलाकारआमिर खान, रवीना टंडन और अन्य

23. हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए,

हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए,

फिर ज़माने का क्या है, हमारा ना हो,

आप के प्यार का, जो मिले आसरा,

फिर खुदा का भी बेशक सहारा ना हो,

हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए,

फिल्म- इंतकाम – कलाकार – संजय खान और साधना

कलाकार – संजय खान और साधना

24.  तू कितने बरस की, मैं सोलह बरस की,

तू सोलह बरस की, मैं सतरा बरस का, मिल जाए नैना,

इक दो बरस ज़रा दूर रहना, कुछ हो गया तो फिर ना कहना

फिल्मकर्जकलाकारऋषि कपूर और टीना मुनीम

25.  सैयां दिल में आना रे, आके फिर ना जाना रे,

आके फिर ना जाना रे, छम छमा छम छम,

राजा बनके आना रे, मोहे लेके जाना रे,

मोहे लेके जाना रे, छम छमा छम छम,

फिल्म – बहार – कलाकार – वैजयंतीमाला

26. ये दिल की लगी कम क्या होगी,

ये इश्क भला काम क्या होगा,

जब रात है ऐसी मतवाली,

फिर सुबह का आलम क्या होगा,

फिर सुबह का आलम क्या होगा।

फिल्म- मुगल-ए-आजम

कलाकार – निगार सुल्ताना, दिलीप कुमार, मधुबाला और अन्य

27. मेरे पैरों में घुंघरू बँधा दे, तो फिर मेरी चाल देखले,

फिल्म – संघर्ष – कलाकार – दिलीप कुमार और अन्य

28. दिल ने फिर याद किया बर्क़ सी लहराई है,

फिर कोई चोट मोहब्बत की उभर आयी है,

दिल ने फिर याद किया,

फिल्म – दिल ने फिर याद किया –

कलाकार – धर्मेंद्र, नूतन और रहमान

29. प्यार पर बस तो नहीं है मेरा, लेकिन फिर भी,

तू बता कि तुझे,प्यार करूं या ना करूं,

प्यार पर बस तो नहीं है,

फिल्म – सोने की चिड़िया – कलाकार – नूतन और तलत महमूद

30. सिमटी हुई ये घड़ियां, फिर से ना बिखर जाएं,

इस रात में जी लें हम, इस रात में मर जाएं,

सिमटी हुई ये घड़ियां, फिर से ना बिखर जाएं,

फिल्म- चंबल की कसम- कलाकार- राज कुमार और मौसमी चटर्जी

32. अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो,

ये बड़ी अजीब सी बात है, कि नई नई मुलाक़ात है,

फिर भी जाने क्यों, अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो,

फिल्म- हम सब उस्ताद हैं- कलाकार – किशोर कुमार और अमिता

33. सौ बार जनम लेंगे, सौ बार फ़ना होंगे,

ऐ जाने-वफ़ा फिर भी, हम तुम ना जुदा होंगे

फिल्म – उस्तादों के उस्ताद – कलाकार – प्रदीप कुमार और शकीला

34. मिले तो फिर झुके नहीं, नजर वही प्यार की,

नादान दिल तुझे क्या मालूम,

फिल्म – आकाश दीप – कलाकार – नंदा

35. धरती कहे पुकार के, बीज बिछा ले प्यार के,

मौसम बीता जाए, मौसम बीता जाए,

अपनी कहानी छोड़ जा, कुछ तो निशानी छोड़ जा,

कौन कहे इस ओर, तू फिर आए ना आए,

मौसम बीता जाए, मौसम बीता जाए,

फिल्म – दो बीगा ज़मीन – कलाकार – बलराज साहनी और अन्य

36. थोड़ा है थोड़े की ज़रुरत है,

थोड़ा है थोड़े की ज़रुरत है,

ये ज़िन्दगी फिर भी यहां खूबसूरत है,

थोड़ा है थोड़े की ज़रुरत है.

फिल्मखट्टा मीठा –

कलाकारराकेश रोशन, बिंदिया गोस्वामी, रवींद्र महाजनी,

रंजीत चौधरी, प्रीती गांगुली, अशोक कुमार, पर्ल पदमसी और अन्य

37. फिर वही शाम वही गम वही तन्हाई है,

दिल को समझाने तेरी याद चली आई है, फिर वही शाम,

फिल्मजहाँ आराकलाकारभारत भूषण और माला सिन्हा

38. ज़िन्दगी के सफ़र में, गुज़र जाते हैं जो मकाम,

वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते,

फिल्म – आप की कसम – कलाकार – राजेश खन्ना और मुमताज़

39.  मेरे नैना सावन भादों, फिर भी मेरा मन प्यासा,

फिर भी मेरा मन प्यासा,

फिल्ममहबूबाकलाकारराजेश खन्ना और हेमा मालिनी

40. फिर कहीं, कोई फूल खिला, चाहत ना कहो उसको

फिर कहीं कोई दीप जला मंदिर ना कहो उसको

फिर कहीं, कोई फूल खिला,

फिल्मअनुभवकलाकारसंजीव कुमार और तनूजा

(Pin Courtesy Canva)

Geeta Chadda

Recent Posts

65 Mere मेरेWord Songs For Antakshari In Hindi

“मेरी जान में तेरी जान है ओ साथी मेरे” 1. मेरे दिल की घड़ी करे… Read More

4 weeks ago

50 Kabhi कभी Word Songs In Hindi

“छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्ते हैं, तुम कहीं तो मिलोगे, कभी तो मिलोगे, तो… Read More

2 months ago

55 “Yaad” Word Songs List In English

“Jab Chali Thadi Hawa, Jab Uthi Kali Ghata, Mujhko Ae Jaan-E-Wafa, Tum Yaad Aye” 1. … Read More

2 months ago

55 Naam नाम Word Songs List In Hindi

“कोई लड़की मुझे कल रात सपने में मिली, बड़ी प्यारी सी सूरत थी, भला सा… Read More

2 months ago

Kahan कहां Word Songs List In Hindi

“ये कहां आ गये हम, यूँ ही साथ साथ चलते तेरी बाहों में है जानम,… Read More

2 months ago

75 Duniya दुनिया Word Songs For Antakshari

“इक नई सुबह दुनिया में आने को है” 1. ये जिंदगी के मेले, ये जिंदगी… Read More

3 months ago