Songs In Hindi On Word “Diya”
Songs In Hindi On Word “Diya”
“दिल का दिया जला है
हमने तुमको दिल दिया है”
1. मुझे कितना प्यार है तुमसे, अपने ही दिल से पूछो तुम,
जिसे दिल दिया है वो तुम हो, मेरी ज़िन्दगी तुम्हारी है,
फिल्म – दिल तेरा दीवाना – कलाकार – माला सिन्हा और शम्मी कपूर
2. तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है, बाँध लिया है,
तेरी खुशियां और ग़म, सर आँखों पर,
मैंने बदले में प्यार के प्यार दिया है, प्यार दिया है,
तेरे-ज़ुल्म-ओ- सितम, सर आँखों पर,
फिल्म – असली नकली – कलाकार – देव आनंद और साधना
3. यार चुलबुला है, हसीन दिलरुबा है,
झूठ बोलता है, मगर ज़रा ज़रा,
तो बोलो जी, फिर क्या करे दीवाना,
ये किस पता है, ये हुस्न की अदा है,
तुमको दिल दिया है, मगर ज़रा ज़रा,
तो देखो जी को, धोखे में आ ना जाना,
फिल्म – दिल देके देखो – कलाकार – आशा पारेख, शम्मी कपूर, और अन्य
4. आंसू समझ के क्यों मुझे आंख से तूने गिरा दिया,
मोती किसी के प्यार का, मिट्टी में क्यों मिला दिया,
आंसू समझ के क्यों मुझे आंख से तूने गिरा दिया,
फिल्म – छाया– कलाकार – सुनील दत्त, आशा पारेख, निरूपा रॉय और अन्य
5. कसमें वादे निभाएंगे हम, मिलके रहेंगे जनम जनम,
ओ देखा मैंने तुझको तो मुझे ऐसा लगा,
बरसों का सोया हुआ प्यार मेरा जगा, तू है दिया, मैं हूं बाती,
आ जा मेरे जीवन साथी,
कसमें वादे निभाएंगे हम, मिलके रहेंगे जनम जनम,
फिल्म – कसम वादे – कलाकार – अमिताभ बच्चन और राखी
6. हमने तो दिलको आप के कदमों पे रख दिया,
इस दिल का क्या करेंगे ये अब आप सोचिये,
हम आप की वफ़ा की कसम खा रहे हैं आज,
कैसे वफ़ा करेंगे ये अब आप सोचिये,
फिल्म – मेरे सनम – कलाकार – आशा पारेख और बिस्वजीत
7. ना दिन को सुकून है शाकिर, ना रात को सुकून है,
ये कैसा हम पे उमर, इश्क का जुनून है,
जो रचे हैं तूने हाथ मेहंदी से, वो मेहंदी नहीं है मेरे दिल का खून है,
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का,
यार ने ही लूट लिया घर यार का,
फिल्म– बेवफा सनम – कलाकार – कृष्ण कुमार और शिल्पा शिरोडकर
8. तुमने किससे कभी प्यार किया है,
प्यार भरा दिल किसी को दिया है,
प्यार कहां अपनी किस्मत में,
प्यार का बस दीदार किया है,
फिल्म – धर्मात्मा – कलाकार – फ़िरोज़ खान और रेखा
9. परदेसिया ये सच है पिया,
सब कहते हैं मैंने, तुझको दिल दे दिया,
मैं कहती हूँ हूं तूने, मेरा दिल ले लिया,
फिल्म – मिस्टर नटवरलाल – कलाकार – रेखा और अमिताभ बच्चन
10. दिल का दिया जला के गया, ये कौन मेरी तनहाई में,
सोये नग्में जाग उठे, होठों की शहनाई में,
दिल का दिया जला के गया, ये कौन मेरी तनहाई में,
फिल्म – आकाशदीप – कलाकार – निम्मी
11. दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है,
उम्र भर का गम हमें इनाम दिया है,
फिल्म – अखिर क्यों – कलाकार – राजेश खन्ना और स्मिता पाटिल
12. कोरा कागज़ था ये मन मेरा, लिख दिया नाम इसपे तेरा,
सूना आँगन था जीवन मेरा, बस गया प्यार इसमें तेरा,
फिल्म – आराधना – कलाकार – राजेश खन्ना और शर्मीला टैगोर
13. ओ ‘प्रिया प्रिया, क्यों भुला दिया’
फिल्म – दिल – कलाकार – आमिर खान और माधुरी दीक्षित
14. लड़की साइकिल वाली, लड़की साइकिल वाली,
दे गई रस्ते में, हां, दे गई रास्ते में, इक प्यार भरी गाली,
गाली पे छोड़ दिया, हां, गाली पे छोड़ दीया,
तुम जैसे दीवाने का, सर क्यों नहीं फोड़ दीया,
फिल्म – पति पत्नी और वो –
कलाकार – संजीव कुमार, विद्या सिन्हा, और अन्य
15. हम भी हैं तुम भी हो, दोनो हैं आमने सामने,
देख लो क्या असर, कर दिया प्यार के नाम ने,
फिल्म- जिस देश में गंगा बहती है
कलाकार – राज कपूर, पद्मिनी, प्राण, चंचल, और अन्य
16. दिल लिया है मैंने दिल दिया है, या या याद रखना,
हाँ किसीसे मैंने प्यार किया है, या या याद रखना,
फिल्म – अशांति – कलाकार – जीनत अमान और कंवलजीत सिंह
17. कभी मैं कहूं, कभी तुम कहो,
के मैं तुम्हें ये दिल दे दिया,
फिल्म – लम्हे – कलाकार – अनिल कपूर और श्रीदेवी
18. इक लड़की को देखा तो ऐसा लगा,
जैसे खिलता गुलाब, जैसे, शायर का ख्वाब,
जैसे उजली किरण, जैसे बन में हिरन,
जैसे, चांदनी रात, जैसे, नर्मी की बात,
जैसे मंदिर में हो इक जलता दिया
फिल्म -1942 ए लव स्टोरी – कलाकार – अनिल कपूर और मनीषा कोइराला
19. प्यार किया नहीं जाता, हो जाता है,
दिल दिया नहीं जाता खो जाता है,
फिल्म – वो सात दिन – कलाकार – अनिल कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे
20. जिस दिल में बसा था प्यार तेरा,
उस दिलको कभी का तोड़ दिया, हाए तोड़ दिया,
बदनाम ना होने देंगे तुझे,
तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया, हाएछोड़ दिया,
जिस दिल में बसा था प्यार तेरा,
फिल्म– सहेली– कलाकार – प्रदीप कुमार और कल्पना
21. हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए,
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए,
फिल्म – करमा –
कलाकार – दिलीप कुमार, नूतन, सतीश कौल, जुगल हंसराज और शशीपुरी
22. दिलरुबा मैंने तेरे प्यार में क्या क्या ना किया,
दिल दिया दर्द लिया,
कभी फूलों में गुज़ारी, कभी काँटों में जिया
दिल दिया दर्द लिया,
फिल्म – दिल दिया दर्द लिया –
कलाकार – दिलीप कुमार और वहीदा रेहमान
23. दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग बिना ढाल,
साबरमती के संत, तूने कर दिया कमाल
फिल्म – जागृती – कलाकार – मास्टर रतन कुमार और अन्य
24. किसी ने अपना बना के मुझको, मुस्कुराना सिखा दिया,
अँधेरे घर में किसीने हंस के चिराग जैसे जला दिया
फिल्म – पतिता – कलाकार – उषा किरण
25. रमैया वस्तावैया, रमैया वस्तावैया,
मैने दिल तुझको दिया, मैने दिल तुझको दिया,
रमैया वस्तावैया, रमैया वस्तावैया,
फिल्म – श्री 420 – कलाकार – राज कपूर और अन्य
(Pin courtesy Canva)