Chale Aao Ke Tumko Dil Pukare Hai
“प्यार में मिलने का मौसम आ गया”
1. चाँद मेरा दिल चाँदनी हो तुम, चाँद से है दूर, चाँदनी कहाँ,
लौट के आना, है यहीं तुमको,
जा रहे हो तुम, जाओ मेरी जान, जाओ मेरी जान,
फिल्म – हम किससे कम नहीं –
कलाकार -ऋषि कपूर, काजल किरण, और तारिक
2. नज़रों से कहो प्यार में मिलने का मौसम,
मिलने का मौसम आ गया,
बाहों में बाहें डाल के फ़िरने का मौसम,
ओ फिरने का मौसम आ गया,
फिल्म – दूसरा आदमी – कलाकार – ऋषि कपूर और नीतू सिंह
3. मुझे तुम याद करना और मुझे याद आना तुम,
मैं जल्दी लौट के आऊंगा, ये मत भूल जाना तुम,
मुझे तुम याद करना और मुझे याद आना तुम,
फिल्म – मशाल – कलाकार – अनिल कपूर और रति अग्निहोत्री
4. ना जाने दिल विच की आया, मैं प्रेम प्याला पी आया,
मैं जी आया, मैं जी आया, मैं प्रेम प्यारा पी आया,
मैं रमता जोगी, मैं रमता जोगी,
फिल्म – ताल – कलाकार – अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय, और अन्य
5. कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे,
तड़पता हुआ जब कोई छोड़ दे,
तब तुम मेरे पास आना प्रिये,
मेरा दर खुला है खुला ही रहेगा, तुम्हारे लिए,
फिल्म – पूरब और पश्चिम – कलाकार – मनोज कुमार और सायरा बानो
6. जाने चमन, शोला बदन, पहलू में आ जाओ,
ओ मेरे दिल, मेरे हमदम, बाहों में आ जाओ
फिल्म – गुमनाम – कलाकार – मनोज कुमार और नंदा
7. प्यार हुआ है जब से, मुझे नहीं चैन आता,, छुप के नज़र से भी तू,
दिल से नहीं जाता, अरे, प्यार हुआ है जब से, मुझे नहीं चैन आता,
चुपके के नज़र से भी तू, दिल से नहीं जाता,
फिल्म – अभिलाषा – कलाकार – संजय खान और नंदा
8. सैयां दिल में आना रे, आके फिर ना जाना रे,
आके फिर ना जाना रे, छम छमा छम छम,
राजा बनके आना रे, मोहे लेके जाना रे,
मोहे लेके जाना रे, छम छमा छम छम,
फिल्म – बहार – कलाकार – वैजयंतीमाला
9. मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ,
सुनो तो जरा धड़कने मेरे दिल की,
इन्हीं में तुम्हारी कहानी मिलेगी,
मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ,
फिल्म – संघर्ष – कलाकार – दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला
10. आ जा रे मेरे प्यार के राही, राह निहारूं बड़ी देर से,
आ जा रे मेरे प्यार के राही, राह निहारूं बड़ी देर से,
फिल्म – ऊंचे लोग – कलाकार – फ़िरोज़ खान और के.आर. विजया
11. दिल की गिरह खोल दो चुप ना बैठो कोई गीत गाओ,
दिल की गिरह खोल दो चुप ना बैठो कोई गीत गाओ,
महफिल में अब कौन है अजनबी, तुम मेरे पास आओ,
दिल की गिरह खोल दो चुप ना बैठो कोई गीत गाओ,
फिल्म – रात और दिन – कलाकार – नरगिस, फिरोज खान और अन्य
12. जहाँ मैं जाती हूँ वहीँ चले आते हो,
चोरी चोरी मेरे दिल में समाते हो,
ये तो बताओ कि तुम, मेरे कौन हो,
फिल्म – चोरी चोरी –– कलाकार – राज कपूर और नरगिस
13. दिल में इक जान-ए-तमन्ना ने जगह पाई है,
आज गुलशन में नहीं, घर में बहार आई है,
दिल में एक जान-ए-तमन्ना ने जगह पाई है,
फिल्म – बे-नजीर – कलाकार – शशि कपूर और तनुजा
14. बाग में कली खिली बगिया महकी, और हाए रे,
अभी इधर भंवरा नहीं आया,
राह में नज़र झुकी बहकी, बहकी,
और बे-वजह, घड़ी घड़ी, ये दिल घबराया,
हाए रे, क्यों ना आया, क्यों ना आया, क्यों ना आया,
फिल्म – चांद और सूरज- कलाकार – तनुजा और धर्मेंद्र
15. रात अकेली है, बुझ गए दिये,
आके मेरे पास, कानों में मेरे,
जो भी चाहे कहिए, जो भी चाहे कहिए,
कलाकार – तनुजा और देव आनंद
फिल्म – ज्वेल थीफ – कलाकार – देव आनंद और तनुजा
16. सांझ ढली दिल की लगी थक चली पुकार के
आ जा, आ जा, आ भी जा,
क्या दूं तुझे बैठी हूं मैं,
पहले ही दिल हार के, जा जा जा जा, जा तू जा
फिल्म – काला बाजार – कलाकार – देव आनंद और वहीदा रहमान
17. दिल पुकारे, आ रे आ रे आ रे, अभी ना जा मेरे साथी,
दिल पुकारे, आ रे आ रे आ रे, अभी ना जा मेरे साथी,
दिल पुकारे, आ रे आ रे
फिल्म – ज्वेल थीफ – कलाकार – देव आनंद और वैजयंतीमाला
18. एक नए महमान के आने की खबर है,
दिल में लहर है,
चांद को पलने में बुलाने की खबर है,
दिल में लहर है
एक नए महमान के आने की खबर है,
दिल में लहर है.
फिल्म- जिंदगी – कलाकर – वैजयंतीमाला, हेलेन, और अन्य
19. आना है तो आ, राह में कुछ देर नहीं है,
भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, आना है तो आ,
फिल्म – नया दौर –
कलाकार – दिलीप कुमार, वैजयंतीमाला, अजीत, चांद उस्मानी और अन्य
20. बदन पे सितारे लपेटे हुए,
ओ’जान-ए-तमन्ना किधर जा रही हो,
ज़रा पास आओ, तो चैन आ जाए,
ज़रा पास आओ, तो चैन आ जाए,
फिल्म – प्रिंस –
कलाकार – शम्मी कपूर, वैजयंतीमाला, अजीत, और अन्य
21. पलकों के पीछे से क्या तुमने कह डाला, फिरसे तो फरमाना,
नैना ने सपनों की महफिल सजाई है, तुम भी ज़रूर आना,
पलकों के पीछे से क्या तुमने कह डाला, फिरसे तो फरमाना,
फिल्म – तलाश – कलाकार – शर्मिला टैगोर और राजेंद्र कुमार
22. हम बहनो के लिए मेरे भैया, आता है एक दिन साल में,
आज के दिन मैं जहां भी रहूं, चले आना वहां हर हाल में,
चले आना वहा हर हाल में,
हम बहानो के लिए मेरे भैया, आता है एक दिन साल में,
फिल्म – अनजाना- कलाकार – नाजिमा, राजेंद्र कुमार, और अन्य
23. ओ सनम तेरे हो गए हम, प्यार में तेरे खो गए हम,
ज़िन्दगी को ऐ हमदम, आ गया मुस्कुराना,
ओ सनम तेरे हो गए हम, प्यार में तेरे खो गए हम,
मिल गया मुझको ऐ सनम, ज़िन्दगी का बहाना
फिल्म – आई मिलन की बेला – कलाकार – राजेंद्र कुमार और सायरा बानो
24. यहाँ कोई नहीं तेरा मेरे सिवा,
कहती है झूमती गाती हवा,
तुम सबको छोड़ कर आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
फिल्म – दिल एक मंदिर – कलाकार – राजेंद्र कुमार और मीना कुमारी
25. नज़र ना लग जाए किसी राहों में, छुपा के रख लूं आ,
तुझे निगाहों में, तू खो ना जाए, ओ’ माय लव, ओ’ माय लव,
फिल्म – नाइट इन लंदन – कलाकार – बिस्वजीत और माला सिन्हा
26. तुमको देखा तो ये ख्याल आया,
तुमको देखा तो ये ख्याल आया,
जिंदगी धूप तुम घना साया,
तुमको देखा तो ये ख्याल आया,
फिल्म – साथ साथ – कलाकार – फारूक शेख, दीप्ति नवल, और अन्य
27. हम जब सिमट के आपकी बाहों में आ गए,
लाखों हसीन ख्वाब, निगाहों में आ गए,
हम जब सिमट के आपकी बाहों में आ गए,
फिल्म – वक्त – कलाकार – सुनील दत्त और साधना
28. आंखों में मस्ती शराब की, काली जुल्फों में रातें शबाब की,
जाने आई कहां से टूट के, मेरे दामन में पंखुड़ी गुलाब की,
फिल्म – छाया – कलाकार – सुनील दत्त और आशा पारेख
29. हो उमड़ घुमड़ कर आई रे घटा,
कारे कारे बदरा की छाई छाई रे घटा,
सनन सनन पवन का लगा रे तीर,
बादल को चीर, निकला रे नीर,
झर झर झर, अब धार झरे,
और धरती जल से मांग भरे,
हो उमड़ घुमड़ कर आई रे घटा,
फिल्म- दो आंखें बारह हाथ –
कलाकार – वी. शताराम, संध्या, उल्हास, बी.एम. व्यास, और अन्य
30. धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना,
धीरे धीरे से दिल को चुराना,
तुमसे प्यार हमें हैं कितना जान- ए-जाना,
तुमसे मिलकर तुमको है बताना,
फिल्म – आशिकी – कलाकार – राहुल रॉय, अनु अग्रवाल और अन्य
31. जब दीप जले आना, जब शाम ढले आना,
संकेत मिलन का भूल ना जाना, मेरा प्यार, ना बिसराना,
जब दीप जले आना, जब शाम ढले आना,
फिल्म – चितचोर – कलाकार – अमोल पालेकर और जरीना वहाब
32. चांद तकता है इधर, आओ कहीं छुप जाएँ,
कहीं लगे ना नज़र,
आओ कहीं छुप जाएँ, चांद तकता है इधर,
फिल्म – दूज का चांद – कलाकार – भारत भूषण और बी.सरोजा देवी
33. जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा,
रोके ज़माना चाहे, रोके खुदाई तुमको आना पड़ेगा,
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा,
फिल्म – ताजमहल – कलाकार – प्रदीप कुमार और बीना राय
34. ठंडी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के,
प्यार लिए डोले हंसी, नाचे जीया घूम के
फिल्म – मिस्टर एंड मिसेज 55 – कलाकार – मधुबाला और अन्य
35. शाम ढले जमुना किनारे, किनारे,
आ जा राधे आ जा तोहे श्याम पुकारे,
कभी चले कभी रुके राधा चोरी चोरी,
पिया कहे आ, जिया काहे नहीं गोरी,
शाम ढले जमुना किनारे, किनारे,
आ जा राधे आ जा तोहे श्याम पुकारे,
फिल्म – पुष्पांजली –
कलाकार – नैना साहू, संजय खान, प्रेम नाथ, और अन्य
36 घोड़े जैसी चाल, हाथी जैसी धुम,
ओ’ सावन राजा, कहां से आए तुम
फिल्म – दिल तो पागल है –
कलाकार – शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और अन्य
37. पास नहीं आना दूर नहीं जाना तुमको सौगंध है,
के आज मोहब्बत बंद है
फिल्म – आप की कसम – कलाकार – राजेश खन्ना और मुमताज
38. शक्ति दे माँ, शक्ति दे माँ, शक्ति दे माँ, शक्ति दे माँ,
पग पग ठोकर खाऊं, चल ना पाऊं, कैसे आऊं मैं घर तेरे,
शक्ति दे माँ, शक्ति दे माँ, शक्ति दे माँ, शक्ति दे माँ,
फिल्म – अशांति – कलाकार – राजेश खन्ना और अन्य
39. बंदा परवर, थाम लो जिगर,
बन के प्यार फिर आया हूँ,
खिदमत में आपके हुज़ूर,
फिर वही दिल लाया हूँ,
फिल्म – फिर वही दिल लाया हूँ –
कलाकार – जॉय मुखर्जी, आशा पारेख और अन्य
40. यार चुलबुला है, हसीन दिलरुबा है,
झूठ बोलता है, मगर ज़रा ज़रा,
तो बोलो जी, फिर क्या करे दीवाना,
ये किस पता है, ये हुस्न की अदा है,
तुमको दिल दिया है, मगर ज़रा ज़रा,
तो देखो जी को, धोखे में आ ना जाना,
फिल्म – दिल देके देखो – कलाकार – आशा पारेख, शम्मी कपूर, और अन्य
41. देखो जी बहार आई, बागों में खिलीं कलियां,
आना है तो आ जाओ, सूनी हैं मेरी गलियां,
देखो जी बहार आई, बागों में खिलीं कलियां,
फिल्म – आजाद – कलाकार – मीना कुमारी
42. सुन ले पुकार आई, आज तेरे द्वार लेके,
आंसुओं की धार मेरे सांवरे,
मैं तो एक भीख माँगू तोसे, फैला के हाथ रे,
सुन ले पुकार आई, आज तेरे द्वार लेके,
आंसुओं की धार मेरे सांवरे,
फिल्म- फूल और पत्थर- कलाकार – मीना कुमारी और धर्मेंद्र
43. फैली हुई हैं सपनों की बाहें,
आजा चल दें कहीं दूर,
वही मेरी मंजिल, वही तेरी राहें,
आजा चल दें कहीं दूर,
फिल्म- हाउस नंबर 44 – कलाकार – कल्पना कार्तिक
44. तिरछी टोपी वाले, बाबू भोले भाले,
तू याद आने लगा है, दिल मेरा जाने लगा है,
फिल्म – त्रिदेव – कलाकार – नसीरुद्दीन शाह, सोनम और अन्य
45. चला भी आ ओ आज रसिया,
ओ, जाने वाले आजा तेरी याद सताए,
ख़्वाबों का घरौंदा कहीं टूट ना जाए,
चला भी आ, ओ आजा रसिया,
फिल्म- मन की आंखें – कलाकार – वहीदा रहमान और धर्मेंद्र
46. छैई छपा छैई, छपाक छैई,
पानी पे छींटे उड़ाती हुई लड़की
देखी है हमने, आती हुई लहरों पे जाती हुई लड़की,
छैई छपा छैई, छपाक छैई,
कभी कभी बातें तेरी अच्छी लगती हैं,
फिर से कहना, आती हुई लहरों पे जाती हुई लड़की,
फिल्म – हू तू तू – कलाकार – सुनील शेट्टी और तब्बू
47. ना जाने कहां से आई है,
ना जाने कहां को जाएगी,
दीवाना किसे बनाएगी, ये लड़की,
बड़ी छोटी सी है मुलाकात,
बड़े अफसोस की है बात,
किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की,
फिल्म – चालबाज – कलाकार – श्रीदेवी, सनी देओल, और अन्य
48. उनके ख्याल आए तो आते चले गए,
दीवाना ज़िन्दगी को बनाके चले गए, उनके ख्याल,
फिल्म – लाल पत्थर – कलाकार – राजकुमार और हेमा मालिनी
49. लुटे कोई मन का नगर, बनके मेरा आ साथी,
कौन है वो, अपनों में कभी, ऐसा कहीं होता है, ये तो बड़ा धोखा है,
लुटे कोई मन का नगर, बनके मेरा आ साथी,
फिल्म – अभिमान – कलाकार – अमिताभ बच्चन और जया बच्चन
50. आ के तेरी बाँहों में, हर शाम लगे सिन्दूरी,
मेरे मन को महकाए, तेरे मन की कस्तूरी
फिल्म – वंश – कलाकार – सिद्धार्थ और एकता सोहिनी
51. ठहरिये होश में आ लूं तो चले जाइएगा,
आप को दिल में बिठा लूं तो चले जाइएगा,
आपको दिल में बिठा लूं,
फिल्म – मोहब्बत इसको कहते हैं – कलाकार – शशि कपूर और नंदा
(Pin courtesy Canva)