Categories: Reader's Favourite

Asha Parekh Solo And Duet Songs In Hindi

“इक तस्वीर है जो आँखों से दिल में उतरी है”

1. मैं तुलसी तेरे आंगन की, मैं तुलसी तेरे आंगन की,

कोई नहीं मैं तेरे साजन की, मैं तुलसी तेरे आंगन की,

फिल्ममैं तुलसी तेरे आंगन की

कलाकारआशा पारेख, नूतन और विजय आनंद

2.  तेरी आंखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है,

ये उठे सुबह चले, ये झुकें शाम ढले,

मेरा जीना, मेरा मरना, इन्ही पलकों के तले,

तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है,

फिल्म चिराग कलाकारआशा पारेख और सुनील दत्त

3. इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा, कि मैं बादल आवारा,

कैसे किसी का सहारा बनूँ, कि मैं खुद बे-घर, बेचारा,

इसलिए तुझसे मैं प्यार करूं, कि तू इक बादल आवारा,

जनम जनम से हूं साथ तेरे, है नाम मेरा जल की धारा,

फिल्म – छाया – कलाकार – आशा पारेख और सुनील दत्त

4. जब तक रहे तन में जिया, वादा रहा ओ साथिया,

हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए,

हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए,

फिल्म समाधी कलाकारआशा पारेख और धर्मेंद्र

5. ये कली जब तलक, फूल बनके खिले,

इंतज़ार, इंतज़ार, इंतज़ार करो, इंतज़ार करो,

इंतजार वो भला, क्या करे, तुम जिसे,

बेकरार, बेकरार, बेकरार करो, बेकरार करो,

फिल्म – आये दिन बहार के – कलाकार – आशा पारेख और धर्मेंद्र

6. कुछ कहता है ये सावन, क्या कहता है,

शाम सवेरे, दिल में मेरे तू रहता है, तू रहता है,

कुछ कहती है ये बदली, क्या कहती है,

शाम सवेरे, दिल में मेरे तू रहती है, तू रहती है,

फिल्म – मेरा गांव मेरा देश – कलाकार – धर्मेंद्र – आशा पारेख

7. जब चली थंडी हवा, जब उठी काली घटा,

मुझको ऐ जाने वफ़ा तुम याद आए,

फिल्मदो बदनकलाकारआशा पारेख,  मनोज कुमार और अन्य

8.हर खुशी हो वहां, तू जहां भी रहे,

जिंदगी हो वहां, तू जहां भी रे,

हर खुशी हो वहां, तू जहां भी रहे,

फिल्मउपकारकलाकारआशा पारेख और मनोज कुमार

9.  आंखों से जो उतरी है दिल में,

तस्वीर है इक अनजाने की,

खुद ढूंढ रही है शमा जिसे,

क्या बात है उस परवाने की,

आँखों से जो उतरी है दिल में,

फिल्मफिर वही दिल लाया हूं

कलाकारआशा पारेख और जॉय मुखर्जी

10.  जुल्फ की छाँव में चेहरे का उजाला लेकर,

तेरी वीरान सी रातों को सजाया हमने,

मेरी रातों में जलाये तेरे जलवों ने चराग,

तेरी रातों के लिए, दिल को जलाया हमने,

फिल्मफिर वही दिल लाया हूं,

कलाकारजॉय मुखर्जी, आशा पारेख और अन्य

11.  बंदा परवर, थाम लो जिगर,

बन के प्यार फिर आया हूँ,

खिदमत में आपके हुज़ूर,

फिर वही दिल लाया हूँ,

फिल्म – फिर वही दिल लाया हूँ –

कलाकार – जॉय मुखर्जी, आशा पारेख और अन्य

12.  नाज़नीन हैं बड़ा रंगीन है वादा तेरा,

ओ हसीन है किधर का इरादा तेरा,

आंख फिरती हुई, जुल्फ उड़ती हुई,

फासला क्यों है ज्यादा तेरा,

फिल्म – फिर वही दिल लाया हूँ –

कलाकार – जॉय मुखर्जी, आशा पारेख और अन्य

13. जाईये आप कहां जाएंगे,

ये नज़र लौट के फिर आएगी,

ये नज़र लौट के फिर आएगी,

दूर तक आपके पीछे पीछे,

दूर तक आपके पीछे पीछे,

मेरी आवाज चली जाएगी,

फिल्म – मेरे सनम – कलाकार – आशा पारेख और बिस्वजीत

14. हमने तो दिलको आप के कदमों पे रख दिया,

इस दिल का क्या करेंगे ये अब आप सोचिये,

हम आप की वफ़ा की कसम खा रहे हैं आज,

कैसे वफ़ा करेंगे ये अब आप सोचिये,

फिल्म – मेरे सनम – कलाकार – आशा पारेख और बिस्वजीत

15. ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना रे,

दे दूँगी जान जुदा मत होना रे,

मैंने तुझे ज़रा देर में जाना,

हुआ कसूर खफा मत होना रे,

मैंने तुझे ज़रा देर में जाना,

हुआ कसूर खफा मत होना रे,

ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना,

फिल्म – तीसरी मंजिल – कलाकार – आशा पारेख और शम्मी कपूर

16. यार चुलबुला है, हसीन दिलरुबा है,

झूठ बोलता है, मगर ज़रा ज़रा,

तो बोलो जी, फिर क्या करे दीवाना,

ये किस पता है, ये हुस्न की अदा है,

तुमको दिल दिया है, मगर ज़रा ज़रा,

तो देखो जी को, धोखे में आ ना जाना,

फिल्म – दिल देके देखो – कलाकार – आशा पारेख, शम्मी कपूर, और अन्य

17. बड़े हैं दिल के काले, हां यही, नीली सी आंखों वाले,

सूरत बुरी हो, बुरा नहीं दिल मेरा, ना हो यकीन आज़मा ले,

मेरी जान वाह, वाह, वाह, मेरी जान वाह, वाह, वाह, वाह.

फिल्म – दिल देके देखो – कलाकार – आशा पारेख, शम्मी कपूर, और अन्य

18. ये दुनिया वाले पूछेंगे, मुलकात हुई, क्या बात हुई,

ये बात किसी से ना कहना, ये दुनिया वाले पूछेंगे,

फिल्म – महल – कलाकार – आशा पारेख और देव आनंद

19. ये आंखें उफ्फ युम्मा, ये सूरत उफ्फ युम्मा,

प्यार क्यों ना होगा,

ये अदाएं उफ्फ युम्मा,

ये मौसम उफ्फ युम्मा,

ये धड़कन उफ्फ युम्मा,

कैसे दिल को रोकूं,

कोई थामे, उफ्फ युम्मा,

फिल्म- जब प्यार किसी होता है,

कलाकार – देव आनंद और आशा पारेख

20.  क्या जानू सजन, होती है क्या गम की शाम,

जल उठे सौ दिए, जब लिया तेरा नाम,

फिल्मबहारों के सपनेकलाकारआशा पारेख और राजेश खन्ना

21. ना कोई उमंग है, ना कोई तरंग है,

मेरी जिंदगी है क्या, एक कटी पतंग है,

ना कोई उमंग है,

फिल्म – कटी पतंग – कलाकारआशा पारेख और राजेश खन्ना

22. रंग रंग के फूल खिले मोहे भाये कोई रंग ना

के अब आन मिलो सजना, आन मिलो, आन मिलो सजना,

सजना, सजना, सजना, सजना, आन मिलो सजना,

फिल्म – आन मिलो सजना – कलाकार – राजेश खन्ना और आशा पारेख

23. ना जा ओ’ मेरे हमदम, ना जा ओ’ मेरे हमदम,

सुनो वफ़ा की पुकार, छोड़के मेरा प्यार,

ना जा ओ मेरे हमदम,

फिल्म – प्यार का मौसम – कलाकार – आशा पारेख और शशि कपूर

24.  वो दिल कहां से लाऊं तेरी याद जो भुला दे,

मुझे याद आने वाले, कोई रास्ता बता दे

वो दिल कहां से लाऊं तेरी याद जो भुला दे,

फिल्मभरोसाकलाकारआशा पारेख और गुरु दत्त

25. आज की मुलाकत बस इतनी,

कर लेना बातें कल चाहे जितनी,

अच्छी नहीं होती है ज़िद इतनी,

देखो हमें तुमसे है प्रीत कितनी

आज की मुलाकत बस इतनी,

फिल्म – भरोसा – कलाकार– आशा पारेख और गुरु दत्त

(Image: Google Images)

Geeta Chadda

Recent Posts

65 Mere मेरेWord Songs For Antakshari In Hindi

“मेरी जान में तेरी जान है ओ साथी मेरे” 1. मेरे दिल की घड़ी करे… Read More

4 weeks ago

50 Kabhi कभी Word Songs In Hindi

“छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्ते हैं, तुम कहीं तो मिलोगे, कभी तो मिलोगे, तो… Read More

2 months ago

55 “Yaad” Word Songs List In English

“Jab Chali Thadi Hawa, Jab Uthi Kali Ghata, Mujhko Ae Jaan-E-Wafa, Tum Yaad Aye” 1. … Read More

2 months ago

55 Naam नाम Word Songs List In Hindi

“कोई लड़की मुझे कल रात सपने में मिली, बड़ी प्यारी सी सूरत थी, भला सा… Read More

2 months ago

Kahan कहां Word Songs List In Hindi

“ये कहां आ गये हम, यूँ ही साथ साथ चलते तेरी बाहों में है जानम,… Read More

2 months ago

75 Duniya दुनिया Word Songs For Antakshari

“इक नई सुबह दुनिया में आने को है” 1. ये जिंदगी के मेले, ये जिंदगी… Read More

3 months ago