“Aa” And “Aana” Words Songs In Hindi
“नैना ने सपनों की महफिल सजाई है तुम भी ज़रूर आना”
1. आ जाओ आ भी जाओ, हमको ना यूं सताओ,
तुम भी ना जी सकोगे, हम भी ना जी सकेंगे,
फिल्म – बंधन – कलाकार – राजेश खन्ना और मुमताज़
2. कोई नज़राना लेकर आया हूं मैं दीवाना तेरे लिए,
आज छलका है खुशियों से दिल का, पैमाना तेरे लिए,
कोई नज़राना लेकर आया हूं मैं दीवाना तेरे लिए,
फिल्म – आन मिलो सजना –
कलाकार – राजेश खन्ना, विनोद खन्ना, और आशा पारेख, अरुणा ईरानी और अन्य
3. जुबां पे दर्द भरी दास्ताँ चली आई,
बहार आने पहले, ख़िज़ाँ चली आई,
जुबां पे दर्द भरी दास्ताँ चली आई,
फिल्म – मर्यादा – कलाकार – राजेश खन्ना और माला सिन्हा
4. रैनाबीती जाए, श्याम ना आए,
निंदिया ना आए, निंदिया ना आए,
रैना बीती जाए, श्याम ना आए,
फिल्म – अमर प्रेम- कलाकार – शर्मिला टैगोर, राजेश खन्ना और अन्य
5. पास नहीं आना दूर नहीं जाना तुमको सौगंध है,
के आज मोहब्बत बंद है,
फिल्म-आप की कसम- कलाकार -राजेश खन्ना-मुमताज
6. रिमझिम के गीत सावन गाए, हाए भीगी भीगी रातों में,
होठों पे बात दिल की आए, हाए, भीगी भीगी रातों में,
फिल्म – अनजाना – कलाकार – राजेंद्र कुमार और बबीता
7. यहां कोई नहीं, तेरे मेरे सिवा, कहती है झूमती गाती हवा,
तुम सबको छोड़ कर आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ,
तुम सबको छोड़ कर आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ,
फिल्म – दिल एक मंदिर – कलाकार – राजेंद्र कुमार और मीना कुमारी
8. कहाँ चल दिए, इधर तो आओ, मेरे दिल को ना ठुकराओ,
भोले सितमगर, मान भी जाओ, मान भी जाओ, मान भी जाओ,
कहाँ चल दिए,
फिल्म – झुक गया आसमान- कलाकार – राजेंद्र कुमार और सायरा बानो
9. पलकों के पीछे से क्या तुमने कह डाला, फिरसे तो फरमाना,
नैना ने सपनों की महफिल सजाई है, तुम भी ज़रूर आना,
पलकों के पीछे से क्या तुमने कह डाला, फिरसे तो फरमाना,
फिल्म – तलाश – कलाकार – शर्मिला टैगोर और राजेंद्र कुमार
10. ये कौन आया रौशन हो गई महफिल किसके नाम से,
मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से, ये कौन आया,
फिल्म – साथी – कलाकार – सिम्मी, राजेंद्र कुमार, और अन्य
11. हम बहनो के लिए मेरे भैया, आता है एक दिन साल में,
आज के दिन मैं जहां भी रहूं, चले आना वहां हर हाल में,
चले आना वहा हर हाल में,
हम बहानो के लिए मेरे भैया, आता है एक दिन साल में,
फिल्म – अंजना – कलाकार – नाजिमा, राजेंद्र कुमार, और अन्य
12. हमने जफ़ा ना सीखी, उनको वफ़ा ना आई,
पत्थर से दिल लगाया, और दिल पे चोट खाई, हमने जफ़ा ना सीखी,
फिल्म – ज़िन्दगी – कलाकार – राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला
13. रात कली इक ख्वाब में आई, और गले का हार हुई,
सुबह-ओ को जब हम नींद से जागे, आंख उन्ही से चार हुई,
रात कली इक ख्वाब में आई, और गले का हार हुई,
फिल्म – बुड्ढा मिल गया – कलाकार – नवीन निश्चल और अर्चना
14. हम जब सिमट के आपकी बाहों में आ गए,
लाखों हसीन ख्वाब, निगाहों में आ गए,
हम जब सिमट के आपकी बाहों में आ गए,
फिल्म – वक्त – कलाकार – सुनील दत्त और साधना
15. बहुत शुक्रिया बड़ी मेहरबानी, मेरी ज़िन्दगी में, हुज़ूर आप आए,
कदम चूम लूं या, ये ऑंखें बिछा दूँ, करूँ क्या ये मेरी समझ में ना आए,
बहुत शुक्रिया,
फिल्म एक मुसाफिर एक हसीना –
कलाकार – जॉय मुख़र्जी, साधना और बाल कलाकार
16. ओ’ सजना, बरखा बहार आई, रस की फुहार लाई,
अखियों में प्यार लाई, ओ’ सजना,
फिल्म – परख – कलाकार – साधना
17.खोया खोया चाँद, खुला आसमान,
आँखों में सारी रात जाएगी, तुम को भी कैसे नींद आएगी,
खोया खोया चाँद,
फिल्म – काला बाज़ार – कलाकार – देव आनंद और वहीदा रहमान
18. ख्वाबहो तुम या कोई हकीकत कौन हो तुम बतलाओ,
देर से इतनी दूर खड़ी हो, और करीब आ जाओ,
फिल्म- तीन देवियां- कलाकार- देव आनंद, कल्पना, सिम्मी, और अन्य
19. साँझ ढली दिल की लगी थक चली पुकार के,
आ जा, आ जा, आ भी जा,
क्या दूँ तुझे पहले से मैं बैठी हूँ दिल हार के,
जा जा जा जा, जा तू जा,
फिल्म – काला बाज़ार – कलाकार – देव आनंद और वहीदा रहमान
20. है अपना दिल तो आवारा, ना जाने किस पे आएगा,
फिल्म – सोलवां साल – कलाकार – देव आनंद, वहीदा रेहमान, सुन्दर और अन्य
21. चला भी आ, ओ, आ जा रसिया,
जाने वाले आ जा तेरी याद सताए,
ख्वाबोंका घरौंदा कहीं टूट ना जाए, चला भी आ,
फिल्म – मन की आंखें – कलाकार – धर्मेंद्र और वहीदा रहमान
22. कोई सागर दिल को बहलाता नहीं,
बेखुदी में भी क़रार आता नहीं,
कोई सागर दिल को बहलाता नहीं,
फिल्म – दिल दिया दर्द लिया – कलाकार – दिलीप कुमार और वहीदा रहमान
23. दिल तड़प तड़प के कह रहा है आ भी जा,
तू हमसे आंख ना चुरा, तुझे कसम है आ भी जा,
दिल धड़क धड़क के दे रहा ये सदा,
तुम्हारी हो चुकी हूं मैं, तुम्हारे पास हूं सदा,
फिल्म – मधुमती – कलाकार – दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला
24. रामचंद्र कह गए सिया से, ऐसा कलयुग आएगा,
हंस चुगेगा दाना गुन का, कौवा मोती खाएगा,
फिल्म – गोपी –
कलाकार – दिलीप कुमार, ओमप्रकाश, निरुपा रॉय, फरीदा जलाल, और अन्य
25. आना है तो आ, राह में कुछ देर नहीं है,
भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, आना है तो आ,
फिल्म – नया दौर –
कलाकार – दिलीप कुमार, वैजयंतीमाला, अजीत, चांद उस्मानी और अन्य
26. मोहब्बत की राहों में चलना संभल के,
यहां जो भी आया, गया हाथ मल के,
मोहब्बत की राहों में चलना संभल के,
फिल्म – उरन खटोला – कलाकार – दिलीप कुमार, निम्मी, और अन्य
27. कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,
कि जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए,
तू अब से पहले सितारों में बस रही थी कहीं,
तुझे ज़मीं पे बुलाया गया है मेरे लिए,
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,
फिल्म – कभी कभी – कलाकार – अमिताभ बच्चन, राखी, और शशि कपूर
28. प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया,
कि दिल करे हाए, हाए, कोई ये बताए क्या होगा,
फिल्म – सत्ते पे सत्ता – कलाकार – अमिताभ बच्चन, शक्ति कपूर,
पेंटल, सुधीर, कंवलजीत सिंह, विमल साहू और सचिन
29. आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें,
दिल की नज़र से दुनिया को देखो,
दुनिया सदा ही हसीं है, आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें,
फिल्म – कसमें वादे – कलाकार – अमिताभ बच्चन, राखी और रणधीर कपूर
30. लिखे जो खत तुझे, वो तेरी याद में,
हज़ारों रंग के, नज़ारे बन गए,
सवेरा जब हुआ, तो फूल बन गए,
जो रात आई तो सितारे बन गए, लिखे जो खत तुझे,
फिल्म – कन्यादान – कलाकार – शशि कपूर और आशा पारेख
31. दिल में इक जान-ऐ-तमन्ना ने जगह पायी है,
आज गुलशन में नहीं, घर में बहार आयी है,
दिल में इक जान-ऐ-तमन्ना ने जगह पायी है,
फिल्म – बे-नज़ीर – कलाकार – शशि कपूर और तनूजा
32. है अगर दुश्मन दुश्मन, ज़माना ग़म नहीं, ग़म नहीं,
कोई आए कोई, हम किसीसे कम नहीं, कम नहीं,
है अगर दुश्मन, दुश्मन,
फिल्म – हम किसीसे कम नहीं – कलाकार – ऋषि कपूर, जीनत अमान और अन्य
33. चाँद मेरा दिल चाँदनी हो तुम, चाँद से है दूर, चाँदनी कहाँ,
लौट के आना, है यहीं तुमको,
जा रहे हो तुम, जाओ मेरी जान, जाओ मेरी जान,
फिल्म – हम किससे कम नहीं – कलाकार -ऋषि कपूर, काजल किरण, और तारिक
34. मैं शायर तो नहीं, मगर ऐ हसीं,
जबसे देखा मैंने तुझको, मुझको, शायरी आ गई,
मैं आशिक तो नहीं, मगर ऐ हसीं,
जबसे देखा मैंने तुझको, मुझको, आशिकी आ गई,
मैं शायर तो नहीं,
फिल्म – बॉबी – कलाकार – ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया, अरुणा ईरानी,
फरीदा जलाल, सोनिया साहनी, प्राण और अन्य
35. सैयां दिल में आना रे, आके फिर ना जाना रे,
आके फिर ना जाना रे, छम छमा छम छम,
राजा बनके आना रे, मोहे लेके जाना रे,
मोहे लेके जाना रे, छम छमा छम छम,
फिल्म – बहार – कलाकार – वैजयंतीमाला
36. हाय रे हाय, नींद नहींआए, चैन नहीं आए, दिल में तू समाये,
आया प्यार भरा मौसम दीवाना, दीवाना
फिल्म – हमजोली – कलाकार – जीतेन्द्र – लीना चंदावरकर
37. मार गई मुझे तेरी जुदाई, डस गई ये तनहाई,
तेरी याद आई फिर आँखों में नींद नहीं आई,
फिल्म – जुदाई – कलाकार – जितेंद्र और रेखा
38. दिल की बातें, दिल ही जाने, आंखें छेड़ें, सौ अफसाने,
नाज़ुक नाज़ुक प्यारे प्यारे, वादे हैं, इरादे हैं,
आ आ आ मिले, दामन दामन से बांध लें
फिल्म- रूप तेरा मस्ताना – कलाकार – जीतेंद्र और मुमताज़
39. उनके ख्याल आए तो आते चले गए,
दीवाना जिंदगी को बना के चले, उनके ख्याल,
फिल्म – लाल पत्थर – कलाकार – राज कुमार और हेमा मालिनी
40. मेरी दुनिया में तुम आई, क्या क्या अपने साथ लिए,
तन की चाँदी, मन का सोना, सपनों वाली रात लिए,
मेरी दुनिया में तुम आई,
फिल्म – हीर रांझा – कलाकार – राज कुमार और प्रिया राजवंश
41.नीले नीले अम्बर पर चाँद जब आए, प्यार बरसाए,
हमको तरसाए, ऐसा कोई साथी हो, ऐसा कोई प्रेमी हो,
प्यास दिल की बुझा जाए,
फिल्म – कलाकार – कलाकार – कुणाल गोस्वामी, श्रीदेवी, और अन्य
42. तू है मेरा प्रेम देवता, इन चरणों की दासी हूँ मैं,
मन की प्यास बुझाने आयी, अन्तरघट तक प्यासी हूँ मैं,
तू है मेरा प्रेम देवता,
फिल्म – कल्पना – कलाकार – पद्मिनी और रागिनी
43. मुझे तुम याद करना और मुझे याद आना तुम,
मैं जल्दी लौट के आऊंगा, ये मत भूल जाना तुम,
मुझे तुम याद करना और मुझे याद आना तुम,
फिल्म – मशाल – कलाकार – अनिल कपूर और रति अग्निहोत्री
44. कंगना गोरी तेरे कंगना, मेरी नींदचुराके ले गए गोरी तेरे कंगना,
सजना ओए सजना, यही पहन की आउंगी मैं एक दिन तेरे अंगना,
कंगना गोरी तेरे कंगना मेरी नींद चुराके ले गए गोरी तेरे कंगना,
फिल्म – वो 7 दिन – कलाकार – अनिल कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे
45. प्यार हुआ है जब से, मुझे नहीं चैन आता ,
छुप के नज़र से भी तू, दिल से नहीं जाता,
फिल्म – अभिलाषा – कलाकार – संजय खान और नंदा
46. चिट्ठी आई है वतन से चिट्ठी आई है,
बड़े दिनों के बाद, हम बे-वतनों को याद,
वतन की मिट्टी आई है, चिट्ठी आई है,
फिल्म – नाम – कलाकार – पंकज उधास, संजय दत्त, अमृता सिंह और अन्य
47. गली गली में फिरता है, तू क्यों बनके बंजारा,
आ मेरे दिल में बस जा, मेरे आशिक़ आवारा,
फिल्म – त्रिदेव – कलाकार – जैकी श्रॉफ और संगीता बिजलानी
48. तिरछी टोपी वाले, बाबू भोले भाले,
तू याद आने लगा है, दिल मेरा जाने लगा है,
फिल्म – त्रिदेव – कलाकार – नसीरुद्दीन शाह, सोनम और अन्य
49. जब दीप जले आना, जब शाम ढले आना,
संकेत मिलन का भूल ना जाना, मेरा प्यार, ना बिसराना,
जब दीप जले आना, जब शाम ढले आना,
फिल्म – चितचोर – कलाकार – अमोल पालेकर और जरीना वहाब
50. कबूतर जा जा जा, कबूतर जा जा जा, कबूतर जा जा जा,
पहले प्यार की पहली चिट्ठी, साजन को दे आ,
फिल्म – मैंने प्यार किया – कलाकार – सलमान खान और भाग्यश्री
40. बूम्ब्रो बूम्ब्रो, श्याम रंग बूम्ब्रो,
आए हो किस बगिया से, ओ ओ ओ तुम,
फिल्म – मिशन कश्मीर – कलाकार – प्रीती ज़िंटा, ह्रितिक रोशन, और अन्य
52. संदेसे आते हैं, हमें तड़पाते हैं,
जो चिट्ठी आती है, वो पूछे जाती है,
कि घर कब आओगे, लिखो कब आओगे,
कि तुम बिन ये घर सूना सूना है,
फिल्म – बॉर्डर – कलाकार – सुनील शेट्टी, सनी देओल, अक्षय खन्ना, और अन्य
53. देखो जी बहार आई, बागों में खिलीं कलियां,
आना है तो आ जाओ, सूनी हैं मेरी गलियां,
देखो जी बहार आई, बागों में खिलीं कलियां,
फिल्म – आजाद – कलाकार – मीना कुमारी
54. कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे,
तड़पता हुआ जब कोई छोड़ दे,
तब तुम मेरे पास आना प्रिये,
मेरा दर खुला है खुला ही रहेगा, तुम्हारे लिए,
फिल्म – पूरब और पश्चिम – कलाकार – मनोज कुमार और सायरा बानो
55. गर्जत बरसत सावन आयो रे, लायो ना संग में,
हमरे बिछड़े बलमवा, ओ सखी का करूँ हाए, गर्जत बरसत सावन,
फिल्म – बरसात की रात – कलाकार – श्यामा और रत्ना भूषण
56. जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा,
रोके ज़माना चाहे, रोके खुदाई तुमको आना मिलेगा,
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा,
फिल्म – ताजमहल – कलाकार – प्रदीप कुमार और बीना राय
57. धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना,
धीरे धीरे से दिल को चुराना,
तुमसे प्यार हमें हैं कितना जान- ए-जाना,
तुमसे मिलकर तुमको है बताना,
फिल्म – आशिकी – कलाकार – राहुल रॉय, अनु अग्रवाल और अन्य
58.मुझे नींद ना आए, मुझे चैन ना आए,
कोई जाए ज़रा ढूंढ के लाए,
ना जाने कहां दिल खो गया,
ना जाने कहां दिल खो गया,
फिल्म – दिल – कलाकार – आमिर खान और माधुरी दीक्षित
59. घोड़े जैसी चाल, हाथी जैसी दुम,
ओ सावन राजा कहां से आए तुम,
कोई लड़की है, जब वो हंसती है,
बारिश होती है, छनक छनक, छम छम,
फिल्म-दिल तो पागल है –
कलाकार -शाहरुख खान-माधुरी दीक्षित-करिश्मा कपूर- और अन्य
60. ओ ‘मेरी प्राण-सजनी चंपावती आजा,
हाय लेकर चैन तू मेरा, दूर तू मुझसे ना जा,
चंपावती तू आजा, चंपावती तू आजा,
चंपावती तू आजा, चंपावती तू आजा,
तू ना हो तो कहीं दिल ये लगे ना मेरा,
ओ ‘मेरी प्राण-सजनी चंपावती आजा,
फिल्म – अन्नदाता – कलाकार – गोपी कृष्ण, मधुमती, और अन्य
61.साक़िया आज मुझे नींद नहीं आएगी,
सुना है तेरी महफ़िल में रत-जगा है,
आँखों आँखों में युंही रात गुज़र जाएगी,
सुना है तेरी महफ़िल में रत-जगा है,
फिल्म- साहिब, बीबी, और गुलाम –
कलाकार – मीनू मुमताज़, रहमान, गुरु दत्त, सप्रू, और अन्य
62. धीरे से आ जा री अखियन में निंदिया आजा रे आज, धीरे से आ जा,
चुपके से नैनन की गलियन में, निंदिया आजा रे आजा, धीरे से आजा,
फिल्म – अलबेला – कलाकार – भगवान दादा और बिमला कुमारी
63. ये तेरा घर ये मेरा घर किसी को देखना हो गर,
पहले आके मांग ले, तेरी नज़र, मेरी नज़र,
ये तेरा घर, ये मेरा घर, ये घर बहुत हसीन है
फिल्म – साथ साथ – कलाकार – फारूक शेख और दीप्ति नवल
64. दिन जवानी के चार यार प्यार किये जा,
दिन जवानी के चार यार प्यार किये जा,
कहां बार बार आता है दिल दीवाना,
इक बार यार प्यार किये जा,
दिन जवानी के चार यार प्यार किये जा,
फिल्म- प्यार किए जा – कलाकार – किशोर कुमार और कल्पना
65. तुम आ गए हो, नूर आ गया है,
नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी,
जीने की तुमसे वजह मिल गई है,
बड़ी बे-वजह, जिंदगी जा रही थी,
तुम आ गए हो, नूर आ गया है,
फिल्म – आंधी – कलाकार – संजीव कुमार और सुचित्रा सेन
(Pin courtesy Canva)