“Mann” Word Hindi Film Songs

“इस मन को, जीवन को, नयी खुशियां मिलने वाली हैं”

1. दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा,

मस्ती भरे मन की, भोली सी आशा,

चांद तारों को छूने की आशा,

आसमानों में उड़ने की आशा,

दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा,

फिल्म – रोजा – कलाकार – मधु और अन्य

2. तू जो मेरे सुर में, सुर मिला ले, संग गा ले,

तो जिंदगी हो जाए सफल,

तू जो मेरे मन का घर बना ले, मन लगा ले,

तो बंदगी हो जाए सफल, तू जो मेरे सुर में,

फिल्म – चितचोर – कलाकार – अमोल पालेकर और जरीना वहाब

3. नखरेवाली, नखरेवाली, नखरेवाली,

देखने में देखलो हैं कैसी भोली भाली,

अजनबी ये छोरियां, दिल पे डालें डोरियां, मन की काली,

वो तो कोई और थी, जो आंखों से, समा गई दिल में,

वो तो कोई और थी, जो आंखों से, समा गई दिल में,

फिल्म – नई दिल्ली – कलाकार – किशोर कुमार वैजयंतीमाला, और अन्य

4.  इक चतुर नार कर के सिंगार,

मेरे मन के द्वार ये घुसत जात,

हम मरत जात अरे हे हे हे,

फिल्म – पड़ोसन – कलाकार – मेहमूद, सुनील दत्त, किशोर कुमार, और अन्य

5. मेरी दुनिया में तुम आयी, क्या क्या अपने साथ लिए,

तन की चाँदी, मन का सोना, सपनों वाली रात लिए,

फिल्म – हीर रांझा – कलाकार – राज कुमार और प्रिया राजवंश

6.  मेहंदी है रचने वाली, हाथों में गहरी लाली,

कहें सखियाँ, अब कलियाँ, हाथों में खिलने वाली हैं,

तेरे मन को, जीवन को, नयी खुशियां मिलने वाली हैं,

फिल्मज़ुबैदाकलाकारकरिश्मा कपूर, फरीदा जलाल, सुरेखा सिकरी, और अन्य

7.मोह माया दीप बुझा के, मन मंदिर में ज्योत जला ले,

मिट जाएगी तृष्णा, कृष्णा, कृष्णा, बोलो कृष्णा,

राधे, राधे, कृष्णा, कृष्णा,

कृष्णा, कृष्णा, बोलो कृष्णा, राधे, राधे, कृष्णा, कृष्णा,

फिल्म – नया दिन नई रात – कलाकार – संजीव कुमार, जया भादुड़ी और अन्य

8. मेरे मन का बाँवरा पंछी, क्यों बार बार डोले,

मेरे मन का बाँवरा पंछी, क्यों बार बार डोले,

नैनो में आज ये किसका, रह रह के प्यार डोले,

मेरे मन का बाँवरा पंछी, क्यों बार बार डोले,

फिल्म – अमरदीप – कलाकार – देव आनंद और पद्मिनी

9. शामल शामल बरन, कोमल कोमल चरन,

तेरे मुखड़े पे चंदा गगन का जड़ा,

बड़े मन से विधाता ने तुझको घड़ा,

शामल शामल बरन, कोमल कोमल चरन,

फिल्म – नवरंग – कलाकार – महिपाल और संध्या

10. तू है मेरा प्रेम देवता, इन चरणों की दासी हूँ मैं,

मन की प्यास बुझाने आई, अन्तरघट तक प्यासी हूँ मैं,

तू है मेरा प्रेम देवता,

फिल्म – कल्पना – कलाकार – पद्मिनी और रागिनी

11. तोरा मन दर्पण कहलाए रे,

भले बुरे सारे कर्मों को देखे और दिखाए

तोरा मन दर्पण कहलाए रे, तोरा मन दर्पण कहलाए,

फिल्म – काजल – कलाकार – मीना कुमारी और दुर्गा खोटे

12. मेरी नींदों में तुम, मेरे ख्वाबों में तुम,

हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम,

मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन,

मेरी नजरों ने तुझको लिया आज चुन,

मेरी नींदों में तुम, मेरे ख्वाबों में तुम,

फिल्म – नया अंदाज़ – कलाकार – किशोर कुमार और मीना कुमारी

13. कई बार यूं ही देखा है, ये जो मन की सीमा रेखा है,

मन तोड़ने लगता है,

अनजानी प्यास के पीछे, अनजानी आस के पीछे,

मन दौड़ने लगता है, कई बार यूं ही देखा है,

फिल्म – रजनीगंधा – कलाकार – विद्या सिन्हा और दिनेश ठाकुर

14. जानेमन जानेमन तेरे दो नयन,

चोरी चोरी लेके गए, देखो मेरा मन,

जानेमन, जानेमन, जानेमन, 

मेरे दो नयन चोर नहीं सजन,

तुमसे ही खोया होगा कहीं तुम्हारा मन,

जानेमन, जानेमन, जानेमन,

फिल्म – छोटी सी बात –

कलाकार – विद्या सिन्हा, अमोल पालेकर, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी

15. तू कहे अगर जीवन भर मैं गीत सुनता जाऊं,

मन बीन बजाता जाऊं, तू कहे अगर,

फिल्म – अंदाज़ – कलाकार – दिलीप कुमार, नरगिस, और अन्य

16.  अब के सजन सावन में, आग लगेगी बदन में,

घटा बरसेगी, मगर तरसेगी नज़र,

मिल ना सकेंगे दो मन एक ही आंगन में, अब के साजन सावन में,

फिल्मचुपके चुपके – कलाकारधर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर, ओमप्रकाश, उषा किरण और असरानी

17. नैन लड़ जइ है तो मनवा मा कसक होईबे करी,

प्रेम का छूटी है पटाखा तो धमक होईबे करी,

नैन लड़ जइ है तो मनवामा कसक होईबे करी,

फिल्म – गंगा जमना – कलाकार – दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला

18.  रिमझिम गिरे सावन, सुलग सुलग जाए मन,

भीगे आज इस मौसम में लगी कैसी ये अगन,

रिमझिम गिरे सावन,

फिल्ममंजिलकलाकार अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी

19. मन तड़पत हरी दर्शन को आज,

मोरे तुम बिन बिगड़े, सगरे काज,

ओ बिनती करत हूँ, रखियो लाज,

मन तड़पत हरी दर्शन को आज,                     

फिल्म – बैजू बावरा – कलाकार – भारत भूषण और अन्य

20. हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करें,

दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें,

फिल्मगुड्डीकलाकारजया भादुरी, ललिता कुमारी और अन्य

21.  रूप तेरा ऐसा दर्पण में ना समाए,

ख़ुशबू तेरे तन की मधुबन में ना समाए,

मुझे खुशी मिली इतनी, मुझे खुशी मिली इतनी,

के मन में ना समाए, पलक बन्द कर लूं, कहीं छलक ही न जाए,

फिल्मएक बार मुस्करा दो

कलाकार देब मुखर्जी, तनूजा, जॉय मुखर्जी, और अन्य

22. ऐ गुलबदन, ऐ गुलबदन,

फूलों की महक काँटों की चुभन

तुझे देख के कहता है मेरा मन,

कहीं आज किसी से मोहब्बत ना हो जाये,

फिल्म – प्रोफेसर – शम्मी कपूर और कल्पना

23. जैसे सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को मिल जाये तरवर की छाया,

ऐसा ही सुख मेरे मनको मिला है मैं जब से शरण तेरी आया, मेरे राम,

फिल्म – परिणय कलाकारशबाना आज़मी, रोमेश शर्मा, और अन्य

24. आ के तेरी बाँहों में, हर शाम लगे सिन्दूरी,

मेरे मन को महकाए, तेरे मन की कस्तूरी,

आ के तेरी बाँहों में, हर शाम लगे सिन्दूरी,

फिल्म – वंश – कलाकार – सिद्धार्थ और एकता सोहिनी

25. मेरा मनतेरा प्यासा, मेरा मन तेरा,

पूरी कब होगी आशा, मेरा मन तेरा प्यासा,

फिल्म – गैम्बलर – कलाकार – देव आनंद

26. मन रे तू काहे ना धीर धरे,

वो निर्मोही, मोह ना जाने, जिनका मोह करे,

मन रे तू काहे ना धीर धरे,

फिल्म – चित्रलेखा – कलाकार – प्रदीप कुमार और मीना कुमारी

27. तेरे मन की गंगा, और मेरे मन की जमुना का,

बोल राधा बोल संगम होगा के नहीं,

क्या बोल राधा बोल संगम होगा के नहीं,

फिल्म – संगम – कलाकार – राज कपूर और वैजयंतीमाला

28. मन क्यों बहका री बहका आधी रात को,

बेला महका हाँ, बेला महका री महका आधी रात को,

फिल्म – उत्सव – कलाकार – रेखा और अनुराधा पटेल

29. इतनी शक्ति हमे देना दाता, मनका विश्वास कमज़ोर हो ना,

हम चलें नेक रस्ते पे हमसे, भूल कर भी, कोई भूल हो ना,

इतनी शक्ति हमे देना दाता, मनका विश्वास कमज़ोर हो ना,

फिल्म अंकुश –

कलाकार – निशा सिंह, नाना पाटेकर, आशालता वेबगाओंकर और अन्य

30. बलमा अनाड़ी मन भायें,

बलमा अनाड़ी मन भायें, का करुं समझ ना आए,

हाय राम, बलमा अनाड़ी मन भायें, भायें,

फिल्म – बहुरानी – कलाकार – माला सिन्हा और गुरु दत्त

31. बहता है मन कहीं, कहां जानती नहीं,

कोई रोक ले यहीं,

भागे रे मन, कहीं आगे रे मन,

चला जाने किधर जानूं ना

फिल्म – चमेली – कलाकार – करीना कपूर और राहुल बोस

32. मन रे, तू ही बता क्या गाऊं,

तू ही बता क्या गाऊं,

कह दूं अपने दिल के दुखड़े, या आंसू पी जाऊं,

मन रे, तू ही बता क्या गाऊं,

फिल्म – हमराही – कलाकार – जमुना और राजेंद्र कुमार

33. कौन आया मेरे मन के द्वारे, पायल की झंकार लिए,

कौन आया, 

फिल्म – देख कबीरा रोया – कलाकार – अनूप कुमार और अमीता

34. लुटे कोई मन का नगर, बनके मेरा आ साथी,

कौन है वो, अपनों में कभी, ऐसा कहीं होता है, ये तो बड़ा धोखा ​​है,

लुटे कोई मन का नगर, बनके मेरा आ साथी,

फिल्म – अभिमान – कलाकार – अमिताभ बच्चन और जया बच्चन

35. वृन्दावन का कृष्ण कन्हैया सब की आँखों का तारा,

मन ही मन क्यों जले राधिका, मोहन तो है सबका प्यारा,

वृन्दावन का कृष्ण कन्हैया सब की आँखों का तारा,

फिल्म – मिस मैरी –

कलाकार – जैमिनी गणेशन, मीना कुमारी, जमुना, किशोर कुमार और अन्य

36. पिया तू अब तो आजा, शोला सा मन देहके आा के बुझा जा,

तन की ज्वाला ठंडी हो जाए, ऐसे गले लगा जा,

फिल्म-  कारवां – हेलेन और अन्य

37. कोरा कागज़ था ये मन मेरा, लिख दिया नाम इसपे तेरा,

सूना आँगन था जीवन मेरा, बस गया प्यार इसमें तेरा,

फिल्म – आराधना – कलाकार – राजेश खन्ना और शर्मीला टैगोर

38. आज मदहोश हुआ जाए रे, मेरा मन मेरा मन मेरा मन

बिना ही बात मुस्कुराये रे, मेरा मन मेरा मन मेरा मन

फिल्म – शर्मीली कलाकार – शशि कपूर और राखी

39.  इक महल में छम छम करती रहती दुई शहज़ादी,

इक है तन की सोने जैसी, दूजी मन की चांदी

फिल्मस्वयंवर –

कलाकारसंजीव कुमार, शशि कपूर, मौशमी चटर्जी, विद्या सिन्हा

40. अपने प्यार के सपने सच हुए,

होठों पे गीतों के फूल खिल गए,

सारी दुनिया छोड़ के मन मीत मिल गए,

अपने प्यार के सपने सच हुए,

फिल्म – बरसात की एक रात – कलाकार – अमिताभ बच्चन और राखी

41. बोले रे पपीहरा, बोले रे पपीहरा, पपीहरा,

नित्त घन बरसे, नित्त मन प्यासा,

नित्त मन प्यासा, नित्त मन तरसे,

बोले रे पपीहरा, बोले रे पपीहरा, पपीहरा,

फिल्म – गुड्डी – कलाकार – जया भादुरी और समित भांजा

42. प्रीत ये कैसी बोल रे दुनिया,

धूल में मन का हीरा रोये, कोई न पूछे मोल रे दुनिया

प्रीत ये कैसी बोल,

फिल्म – दाग – कलाकार – निम्मी

43. कौशल्या मैं तेरी, तू मेरा राम,

तेरी यशोदा मैं तू मेरा श्याम,

मेरा ये तन है अयोध्या तेरी,

मन मेरा है वृंदावन तेरा धाम,

कौशल्या मैं तेरी, तू मेरा राम,

तेरी यशोदा मैं तू मेरा श्याम

फिल्म – ईश्वर – कलाकार – अनिल कपूर और विजयाशांति

44.रे मन सुर में गा गा गा, रे मन सुर में गा,

कोई तार बेसुर ना बोले, ना बोले,

रे मन सुर में गा गा गा, रे मन सुर में गा,

फिल्म – लाल पत्थर –

कलाकार – राखी, विनोद मेहरा, राज कुमार और हेमा मालिनी

45. बाँहों के दरमियान, दो प्यार मिल रहे हैं,

जाने क्या बोले मन, डोले सुन के बदन,

धड़कन बनी जुबां,

फिल्म – ख़ामोशी – कलाकार – सलमान खान और मनीषा कोइराला

46. अखियों के झरोखों से, मैंने देखा जो सांवरे, तुम दूर नजर आए,

बड़ी दूर नज़र आए, बंद कर के झरोखों को, ज़रा बैठी जो सोचने,

मन में तुम्हीं मुस्काये, मन में तुम्हीं मुस्काये

फिल्म – अखियों के झरोखों से – कलाकार – रंजीता और सचिन

47. नज़र बचाकर चले गए वो, वरना घायल कर देता,

दिल से दिल टकरा जाता तो, मन में अग्नि भर देता,

वरना घायल कर देता,

फिल्म- दिल तेरा दीवाना- कलाकार – शम्मी कपूर और माला सिन्हा

48. एक मैं और एक तू, दोनो मिले इस तरह,

एक मैं और एक तू, दोनो मिले इस तरह,

और जो तन मन में हो रहा है, ये तो होना ही था,

फिल्म – खेल खेल में – कलाकार – ऋषि कपूर और नीतू सिंह

49. मेरे नैना सावन भादों, फिर भी मेरा मन प्यासा,

फिर भी मेराम मन प्यासा,

फिल्म – महबूबा – कलाकार – राजेश खन्ना और हेमा मालिनी

50. आज तो चुनली रात मां, धरती पर है आसमाँ,

कोई रे बनके चांदनी, उतरा मन के अंगना,

चंदा रे तू जा ना जा, आज तो चुनली रात मां,

फिल्म – तलाश – कलाकार – राजेंद्र कुमार, शर्मिला टैगोर, और अन्य

51. आज की रात पिया, दिल न तोड़ो,

मन की बात पिया मान लो,

आज की रात पिया, आ, आ, आ

फिल्म – बाज़ी – कलाकार – देव आनंद और कल्पना कार्तिक

(Image: Google Images)

Geeta Chadda

Recent Posts

65 Mere मेरेWord Songs For Antakshari In Hindi

“मेरी जान में तेरी जान है ओ साथी मेरे” 1. मेरे दिल की घड़ी करे… Read More

3 weeks ago

50 Kabhi कभी Word Songs In Hindi

“छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्ते हैं, तुम कहीं तो मिलोगे, कभी तो मिलोगे, तो… Read More

2 months ago

55 “Yaad” Word Songs List In English

“Jab Chali Thadi Hawa, Jab Uthi Kali Ghata, Mujhko Ae Jaan-E-Wafa, Tum Yaad Aye” 1. … Read More

2 months ago

55 Naam नाम Word Songs List In Hindi

“कोई लड़की मुझे कल रात सपने में मिली, बड़ी प्यारी सी सूरत थी, भला सा… Read More

2 months ago

Kahan कहां Word Songs List In Hindi

“ये कहां आ गये हम, यूँ ही साथ साथ चलते तेरी बाहों में है जानम,… Read More

2 months ago

75 Duniya दुनिया Word Songs For Antakshari

“इक नई सुबह दुनिया में आने को है” 1. ये जिंदगी के मेले, ये जिंदगी… Read More

2 months ago